Friday, 29 April 2011

गुनाह फिर से, कोई कराना चाहते हैं

शायद फिर से ,मुझे सताना चाहते हैं  
सालों बाद, आज वे मिलना चाहते हैं  



देकर अपनी,उसी मोहब्बत का वास्ता ,
गुनाह फिर से, कोई कराना चाहते हैं . 


अब जो कि, वापस  आ ही नहीं सकता ,
वे वही , बिता  हुआ  ज़माना  चाहते  हैं .


मैंने जब  पूछा  तो,  हंसकर  बोले ,  
मोहब्बत में तुम्हे मिटाना चाहते हैं .

 
हर शाम यारों की मफिल का सबब,
कुछ पीना तो ,कुछ पिलाना चाहते हैं. 
 

जितने भी हैं, आज के सियासतदान ,
ये देश का खजाना,बस लुटाना चाहते हैं .   

    

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...