Thursday, 18 November 2010

याद तो आती ही है

याद तो आती ही है  ----------
 आती-जाती हर सांस के साथ ,
 बीते हुवे कल क़ी बात के साथ,
किताबों  में सूखे गुलाबों के साथ ,
जागती  आँखों के भीगे हुवे ख्वाबों के साथ,
 याद तो  आती  ही है . 

         

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर...

 राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर... 1.तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो 2.गुलाब, ख़्वाब, ...