Tuesday, 22 June 2010

भय से मुक्त होना भी कहाँ तक उपयुक्त है /

भय से मुक्त होना भी कहाँ तक उपयुक्त है ,

डरना सीखो अर्जुन ये कृष्ण का मुक्त है /

.
बधन बने है कालचक्र से ,

बदलाव जुड़ा है वक़्त से ,

मन बंधा संसार से ,

संसार भी तो समय युक्त है /

.
कौन स्वजन कौन परिजन कौन यहाँ पराया है ,

कैसे कहेंगे किसमे सबका हित समाया है /

.
भय से मुक्त होना भी कहाँ तक उपयुक्त है ,

डरना सीखो अर्जुन ये कृष्ण का मुक्त है /

ugc and ph.D exemption /UGC Guidelines for award of Ph.D.

university grant commission  has exempted ph.d  HOLDERS  form NET/SET/SLET THROUGH his notification in july 2009. that notofication was

Monday, 21 June 2010

बदली जिंदगानी सपने नहीं बदले ,

बदली जिंदगानी सपने नहीं बदले ,
जो नहीं थे अपने वो अपने नहीं बदले ,
प्रिये तुने चाहा बहुत लेकिन ,
मैंने इश्क की रवायत नहीं बदले /

पूजा भली हर हाल में चाहे काँटा हो या हो शूल /

पूजा भली हर हाल में चाहे काँटा हो या हो शूल ,
इश्वर है चहुँ ओर क्या हो भेद चन्दन और बबूल ।
.
यज्ञ ह्रदय में पूजा मन में ,
मुझे फूल दिखे है कण कण में ;
चन्दन सा खुद को घिसना सिखा है ,
हर पल तभी महकना सीखा है ,
माला का मोह करूँ मै कैसे ,
मैंने ह्रदय से जपना सीखा है /
.
पूजा भली हर हाल में चाहे काँटा हो या हो शूल ,
इश्वर है चहुँ ओर क्या हो भेद चन्दन और बबूल ।

Saturday, 19 June 2010

वक़्त बदल देता है रिश्तों के माने , रिश्ता बदल जाये ऐसा रिश्ता ना करना

कोई ख्वाब अधुरा ना देखो ,
सपने तो कम से कम पूरा देखो ,
मंजिल को दो अपनी हर कोशिश,
हर मंजिल पर नया रास्ता ना देखो /
.
प्यार हमेशा बेइंतहा करना ,
टूटे गर दिल भी तो गम को रुसवा ना करना /
वक़्त बदल देता है रिश्तों के माने ,
वक़्त बदल दे रिश्ता ऐसा रिश्ता ना करना /

उन आखों की उलझन को सुलझायुं कैसे ,

ऊन आखों की उलझन को सुलझायुं कैसे ,
ऊन सहमे हुए भावों को समझाऊं कैसे ,
रह कर गैर की बाँहों में भी जों सोचे मुझको ,
ऐसे दिलदार को दर्द बतलाऊं भी कैसे ?

Thursday, 17 June 2010

मेरे सब्र का इम्तहान ले रहा कब से /

सब्र का इम्तहाँ ले रहा कब से,मोहब्बत से खेल रहा अब तो,

राह बदल भी देते मगर मजबूरी है, उस बिन जिंदगी अधूरी है/

.

मेरा जहन से तू निकला ही नहीं ,

मेरी यादों में तू रहा भी नहीं ;

तू कभी साथ था मेरे पर उसको हुआ बरसों ,

क्यूँ मेरे अश्कों से तेरा रिश्ता टुटा ही नहीं /

.

ताशकंद – एक शहर रहमतों का” : सांस्कृतिक संवाद और काव्य-दृष्टि का आलोचनात्मक अध्ययन

✦ शोध आलेख “ताशकंद – एक शहर रहमतों का” : सांस्कृतिक संवाद और काव्य-दृष्टि का आलोचनात्मक अध्ययन लेखक : डॉ. मनीष कुमार मिश्र समीक्षक : डॉ शमा ...