Monday, 21 September 2009

हिन्दी लेखको -कवियों की तस्वीरे
















अगर आप हिन्दी के साहित्यकारों की तस्वीरे खोज रहे है तो आप कोhttp://http://hindilekhak.blogspot.com/ इस लिंक पे जाना चाहिए। आप की सारी जरूरते पूरी हो जाए गी । कुछ तस्वीरे नमूने के तोर पे उपरुक्त तस्वीरे इसी लिंक से ली गई है। इन पर मेरा कोई अधिकार नही है।

बड़े-बड़े अभिनेताओ के छोटी उम्र की तस्वीरे -----------------


अमिताभ








शम्मी कपूर





शारुख खान






































ई मेल के जरिये ये कुछ तस्वीरे प्राप्त हुई हैं। इन पर मेरा कोई कॉपी राईट नही है ।

भारत-पकिस्तान विभाजन की त्रासदी





























ईद मुबारक -----------------------
















Sunday, 20 September 2009

नई पौध --------------------------












अपने इन भतीजो से पिछले ७ महीने से नही मिला। जिंदगी की रफ़्तार कितना विवश कर देती है, इसे समझ रहा हूँ ।



Saturday, 19 September 2009

आस्था की चुनौतियाँ हैं ;

आस्था की चुनौतियाँ हैं ;
बिखरी संस्कृतियाँ हैं ;
अवमाननावों की संकुचित राजनीती है ;
तड़पती इंसानो की स्मृति है ;
धर्मान्धता तर्क की आहुति बनी है ;
सज्जनता मौन की वाहक बनी है ;
क्यूँ न मरे हम तुम इस महफ़िल में ;
चिल्लाहट ,तोड़ फोड़ ,खून खराबा ,
सच्चाई की मानक बनी हैं /

आया नवरात्री का उत्सव



आया नवरात्री का उत्सव सभी देवी माँ के भक्तो को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाये । आओ हम सभी मिल कर इस उत्सव को बड़ी ही धूम धाम से मनाये । देवी माँ से बस यही प्रार्थना है करते है की माँ अधर्म का नाश हो और धर्म की विजय हो । सभी को सच बोलना और सच का सामना करने की शक्ति दे ।


प्रेम से बोलो जय माता दी





अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष

          अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष डॉ. मनीष कुमार मिश्रा प्रभारी – हिन्दी विभाग के एम अग्रवाल कॉलेज , कल्याण पश्चिम महार...