Friday, 18 September 2009
आज कल वो खिलखिलाते बहुत है ;
नजरों में नशा है ,
माहोल बेवफा है ;
अब सिने से लग भी जावो ;
आज कल तड़पाते बहुत है /
मन कहीं ठहर ना जाए ;
तन कहीं संभल ना जाए ;
फुल खिले हैं ,पक्षियों की कलवरे हैं;
आ बाँहों में समां सांसों को महका ;
वक्त का कर न भरोसा ;
आज कल आजमाते बहुत हैं ;
आज कल वो खिलखिलाते बहुत है ;
सपने में भी मुस्कराते बहुत हैं ;
जब से बेवफाई का दामन है पकड़ा ;
वो गुनगुनाते बहुत हैं /
माहोल बेवफा है ;
अब सिने से लग भी जावो ;
आज कल तड़पाते बहुत है /
मन कहीं ठहर ना जाए ;
तन कहीं संभल ना जाए ;
फुल खिले हैं ,पक्षियों की कलवरे हैं;
आ बाँहों में समां सांसों को महका ;
वक्त का कर न भरोसा ;
आज कल आजमाते बहुत हैं ;
आज कल वो खिलखिलाते बहुत है ;
सपने में भी मुस्कराते बहुत हैं ;
जब से बेवफाई का दामन है पकड़ा ;
वो गुनगुनाते बहुत हैं /
Labels:
mohabbat,
हिन्दी कविता hindi poetry

Thursday, 17 September 2009
elections in maharashtra
in the next month elections are going to be commenced inMaharashtra. all expectations, speculations and combinations permutations are in the air. till now nobody can guarranty at this particular moment about the wins and leads in the elections. the most important factor will be the role played by manase. will its effect be seen is the question haunting all the political leaders. also among hot discussions is the newly formed alliance of ridalos (third front).
what do the readers think on this issue. kindly convey your views and opinions on role played by manase and the third front in the upcoming elections.
what do the readers think on this issue. kindly convey your views and opinions on role played by manase and the third front in the upcoming elections.
Labels:
election in maharashtra,
manase,
ridalos,
third front,
vidhansabha
Tuesday, 15 September 2009
कैसे तुझे अपना मानू ?
किन जज्बातों को मानू ;
किन अरमानो को जानू ;
क्या नही बदला तुझमे ;
जो तुझे अपना मानू ?
क्या भावों में सत है ;
क्या आखों में तप है ;
क्या बाकी है तुझमे ;
जो तुझे अपना जानू ?
कब यादों को तुने साधा ;
मेरी यादों से है तू भागा;
भुला रोई आखों के वादे भी ;
कैसे तुझे अपना मानू ?
Labels:
mohabbat,
हिन्दी कविता hindi poetry

Sunday, 13 September 2009
अक्स आखों से दिल में उतर गया ;
अक्स आखों से दिल में उतर गया ;
आंसू दिल का आखों से गुजर गया ;
तेरी अदावत का लुत्फ़ भी ले लेते लेकिन ;
न जाने क्यूँ तेरा दिल बाँहों में पिघल गया ;
तू गैर की है यकीं है मुझे ;
मुझे देख के तेरा आंसू निकल गया ;
तेरी मोहब्बत से गुरेज करूँ कैसे ;
मेरे पास आते ही तेरा अरमां मचल गया ;
क्या करूँ अपने भावों का मै ;
मेरा हर लम्हा तुझमे सिमट गया /
Labels:
mohabbat,
हिन्दी कविता hindi poetry

चाँदनी रातों में अँधियारा लगता है ;
चाँदनी रातों में अँधियारा लगता है ;
जागते सपनों में तू हमारा लगता है ;
सोयी आखों में तू आता नही ;
ग़मों का तू उजियारा लगता है /
Labels:
mohabbat,
हिन्दी कविता hindi poetry

Thursday, 10 September 2009
याद आ रही है ---------------
फ़िर तुम्हारी याद आ रही है ,
पुरानी बातें मुझे साल रही हैं ।
जो भी पल साथ बीते थे,
यादे उन्ही को दुहरा रही हैं ।
बहुत दूर निकल आया हूँ लेकिन,
हर जगह तू ही नजर आ रही है ।
मिलो गी फ़िर कभी तो,
अजनबी बन कर रहोगी ।
पास होकर दूर जाने का,
एहसास देती रहोगी जिन्दगी भर ।
गलती हमारी नही,
वक्त हमारा नही रहा,
जो सोचा था ,वैसा कोई सपना अब अपना ना रहा ।
तेरे बारे me जब भी सोचता हूँ,
अपने को सजा देता हूँ ।
अब बिना तेरे,
जिन्दगी की लाश को ,
अपनी साँसों पे लिए फिरता हूँ।
में तेरे बिना अब ,
अपने बगैर भी जीता हूँ ।
तुमसे कह नही सकता लेकिन,
तुम्हें बहुत याद करता हूँ ।
पुरानी बातें मुझे साल रही हैं ।
जो भी पल साथ बीते थे,
यादे उन्ही को दुहरा रही हैं ।
बहुत दूर निकल आया हूँ लेकिन,
हर जगह तू ही नजर आ रही है ।
मिलो गी फ़िर कभी तो,
अजनबी बन कर रहोगी ।
पास होकर दूर जाने का,
एहसास देती रहोगी जिन्दगी भर ।
गलती हमारी नही,
वक्त हमारा नही रहा,
जो सोचा था ,वैसा कोई सपना अब अपना ना रहा ।
तेरे बारे me जब भी सोचता हूँ,
अपने को सजा देता हूँ ।
अब बिना तेरे,
जिन्दगी की लाश को ,
अपनी साँसों पे लिए फिरता हूँ।
में तेरे बिना अब ,
अपने बगैर भी जीता हूँ ।
तुमसे कह नही सकता लेकिन,
तुम्हें बहुत याद करता हूँ ।
Labels:
हिन्दी कविता hindi poetry
Wednesday, 9 September 2009
भावनावों का अत्याचार भी खूब है ;
भावनावों का अत्याचार भी खूब है ;
कभी आंसू तो कभी महबूब है ;
कभी अपनो का कारवां ,
कभी आकंछावों की भूख है ;
कभी हलके इनकार पे आखें नम हो गई ;
कभी इकरार पे भी आखें शबनम हो गई ;
कभी दूरियों में भी नजदीकी का अहसास है ;
कभी नजदीकियों में भी दुरी का आभास है ;
कभी दौड़ के लिपटा पर आखें सजल न हुईं;
कभी आखों की आखों की बातों से वो नम हो गई ;
Labels:
Bhavnayen,
हिन्दी कविता hindi poetry

Subscribe to:
Posts (Atom)
Setting up Google AdSense on your blog
Setting up Google AdSense on your blog involves a few steps to ensure that your blog is ready to display ads. Here’s a step-by-step guide: #...
-
***औरत का नंगा जिस्म ********************* शायद ही कोई इस दुनिया में हो , जिसे औरत का जिस्म आकर्षित न करता हो . अगर सारे आवरण हटा क...
-
जी हाँ ! मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष , जिसके विषय में पद््मपुराण यह कहता है कि - जो मनुष्य सड़क के किनारे तथा...
-
Factbook on Global Sexual Exploitation India Trafficking As of February 1998, there were 200 Bangladeshi children and women a...
-
अमरकांत की कहानी -जिन्दगी और जोक : 'जिंदगी और जोक` रजुआ नाम एक भिखमंगे व्यक्ति की कहानी है। जिसे लेखक ने मुहल्ले में आते-ज...
-
अनेकता मे एकता : भारत के विशेष सन्दर्भ मे हमारा भारत देश धर्म और दर्शन के देश के रूप मे जाना जाता है । यहाँ अनेको धर...
-
अर्गला मासिक पत्रिका Aha Zindagi, Hindi Masik Patrika अहा जिंदगी , मासिक संपादकीय कार्यालय ( Editorial Add.): 210, झेलम हॉस्टल , जवा...
-
Statement showing the Orientation Programme, Refresher Courses and Short Term Courses allotted by the UGC for the year 2011-2012 1...
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...