Wednesday, 2 September 2015

प्रो. एम एम कलबुर्गी की हत्या के विरोध में

प्रिय साथी, दिल्ली में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रो. एम एम कलबुर्गी की हत्या के विरोध में विद्यार्थियों, शिक्षकों, लेखकों और संस्कृतिकर्मियों का एक साझा प्रतिरोध कार्यक्रम तय हुआ है जिसके ब्योरे आप नीचे देख सकते हैं. अच्छा हो कि उस दिन देश भर में जगह-जगह आयोजन हों. उम्मीद है, आप जहां भी हों, इस तरह के आयोजन का प्रयास करेंगे. इस काम के लिए जितने अधिक संगठन साथ आ सकें, उतना अच्छा. दिल्ली में, जैसा कि आप निम्नांकित विवरण में देख सकते हैं, 30 से अधिक संगठन शामिल हैं. जनवादी लेखक संघ के अलावा आग़ाज़ सांस्कृतिक मंच, आइसा, ए आई एस एफ़,अनहद, सिनेमा ऑफ़ रेजिस्टेंस, डेल्ही साइंस फोरम, दिशा, डी टी एफ़, द्वारिका कलेक्टिव, हिंसा के ख़िलाफ़ कला, हम लोग, इप्टा, जामिया स्टूडेंट्स सॉलिडेरिटी फोरम, जामिया टीचर्स एसोसिएशन, जामिया टीचर्स सॉलिडेरिटी एसोसिएशन, जन संस्कृति मंच, जन नाट्य मंच, जनहस्तक्षेप, जन संस्कृति, जनवादी शिक्षक मंच (डी यू), जे एन यू टी ए, कविता १६ मई के बाद, ख़ुदाई खिदमतगार, के एस एस पी डेल्ही फोरम, नौजवान भारत सभा, प्रगतिशील लेखक संघ, राष्ट्रीय आन्दोलन फ्रंट, साहित्य संवाद, समकालीन तीसरी दुनिया, सन्देश एजुकेशन सोसाइटी, एस एफ़ आई, सोसाइटी फॉर साइंस. आज दोपहर बाद मासिक साहित्यिक पत्रिका 'हंस' ने भी इस मुहिम में अपने शामिल होने का सन्देश भेजा है जिसका नाम नीचे दिए गए विवरण में नहीं है.
आशा है, आप इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे और इसे देशव्यापी रूप देने अपनी भूमिका निभायेंगे. हिंसक और हत्यारी दकियानूसी के ख़िलाफ़ और विवेक के हक़ में अपने आवाज़ बुलंद करने के लिए शिक्षक दिवस के चुनाव का अपना प्रतीकात्मक महत्त्व है. प्रो. कलबुर्गी एक शिक्षक थे, पेशे से भी और प्रवृत्ति से भी. उन्होंने सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए शिक्षक बनना नहीं चुना था, समाज के लिए शिक्षक बनने का भी साहस दिखाया था.

मुरली मनोहर प्रसाद सिंह
संजीव कुमार

In Defense of Rationality
विवेक के हक़ में 

JOIN US
शामिल हों

September 5, 2015
3-7pm
Jantar Mantar

POETRY, MUSIC, SPEECHES and More...


Organised by: 
AGHAZ SANSKRUTIK MANCH, AISA, AISF, ANHAD, CINEMA OF RESISTANCE, DELHI SCIENCE FORUM, DISHA, DTF, DWARKA COLLECTIVE, HINSA KE KHILAF KALA, HUM LOG, IPTA, JAMIA STUDENTS’ SOLIDARITY FORUM, JAMIA TEACHERS' ASSOCIATION, JAMIA TEACHERS’ SOLIDARITY ASSOCIATION, JAN SANSKRITI MANCH, JANAM, JANHASTAKSHEP, JANSANKRITI  , JANWADI LEKHAK SANGH, JANWADI SHIKSHAK MANCH (DU), JNUTA, KAVITA 16 MAY KE BAD, KHUDAI KHIDMATGAR, KSSP DELHI FORUM, NAUJAWAN BHARAT SABHA, PROGRESSIVE WRITERS’ ASSOCIATION, RASHTRIYA ANDOLAN FRONT, SAHITYA SAMWAD, SAMKALEEN TEESRI DUNIYA, SANDESH EDUCATION SOCIETY, SFI, SOCIETY FOR SCIENCE 

Inline image 1

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..