Saturday, 5 September 2015

अखिल भारतीय लेखक मिलन शिविर

प्रविष्टियाँ आमंत्रित
अखिल भारतीय लेखक मिलन शिविर
कहानी लेखन महाविद्यालय एवं शुभ तारिका मासिक पत्रिका, अंबाला छावनी (हरियाणा) के संस्थापक-निदेशकनवलेखकों के मार्गदर्शक डॉ. महाराज कृष्ण जैन की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा 28 मई 2016 से 30 मई 2016 तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय लेखक मिलन  शिविर का आयोजन मेघालय की राजधानी शिलांग में किया जा रहा है। डॉ. महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान (51),  केशरदेव गिनिया देवी बजाज स्मृति सम्मान (5), जीवनराम मुंगी देवी गोयनका स्मृति सम्मान(5) एवं जे. एन. बावरी स्मृति सम्मान (5)  ग्रहण करने हेतु लेखक-कवि तथा हिंदी के क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं अधिकारी, समाज सेवी एवं पर्यटन के इच्छुक नागरिकों से उनके योगदान का विवरण, पूरा पता, किसी एक प्रकाशित रचना की फोटो कॉपी, प्रकाशित पुस्तक (यदि हो), डाक से, किसी कूरियर से नहीं, एवं पंजीकरण शुल्क 200/-(मल्टी सिटी चेक द्वारा PURVOTTAR HINDI ACADEMYके नाम से)  आगामी 31 दिसम्बर 2015 तक सचिव, पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, पो. रिन्जा, शिलांग 793006 (मेघालय) Secretary, Purvottar Hindi Academy, Po. Rynjah, Shillong 793006 (Meghalaya) के पते पर आमंत्रित है।  मोबाइल-09774286215 (On emergency only),http://purvottarhindiacademy.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...