Tuesday, 31 December 2013

यह नया साल

 यह नया साल
तुम्हारे बिना
आकार मेरे दरवाजे पे
खड़ा हो गया है ।
उसका दावा है कि
उसके पास मेरे लिए
नई उम्मीद
नई खुशियाँ
और बहुत कुछ ऐसा है जो
सतरंगी सपनों की तरह
मेरी दुनियाँ
बदल के रख देगा ।
अब तुम्ही बताओ
मैं इसे कैसे समझाऊँ कि
तुम्हारे बिना
मेरी ज़िंदगी में
कोई साल
कभी भी
शामिल

नहीं हो सकता । 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

अमरकांत जन्मशती पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।

अमरकांत जन्मशती पर   के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।   कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्...