Friday, 3 August 2012

जाने-माने शायर शक़ील बदायूंनी की जन्मतिथि


3 अगस्त 1916  जाने-माने शायर शक़ील बदायूंनी की जन्मतिथि है 
 उनकी  ग़ज़ल ------------------------



कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है
रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है


छुप के रोता हूँ तेरी याद में दुनिया भर से
अब मेरी आँख से बरसात नहीं होती है

हाल-ए-दिल पूछने वाले तेरी दुनिया में कभी
दिन तो होता है मगर रात नहीं होती है

जब भी मिलते हैं तो कहते हैं कैसे हो ‘शक़ील’
इस से आगे तो कोई बात नहीं होती है

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...