Friday, 3 August 2012

जाने-माने शायर शक़ील बदायूंनी की जन्मतिथि


3 अगस्त 1916  जाने-माने शायर शक़ील बदायूंनी की जन्मतिथि है 
 उनकी  ग़ज़ल ------------------------



कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है
रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती है


छुप के रोता हूँ तेरी याद में दुनिया भर से
अब मेरी आँख से बरसात नहीं होती है

हाल-ए-दिल पूछने वाले तेरी दुनिया में कभी
दिन तो होता है मगर रात नहीं होती है

जब भी मिलते हैं तो कहते हैं कैसे हो ‘शक़ील’
इस से आगे तो कोई बात नहीं होती है

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

ताशकंद – एक शहर रहमतों का” : सांस्कृतिक संवाद और काव्य-दृष्टि का आलोचनात्मक अध्ययन

✦ शोध आलेख “ताशकंद – एक शहर रहमतों का” : सांस्कृतिक संवाद और काव्य-दृष्टि का आलोचनात्मक अध्ययन लेखक : डॉ. मनीष कुमार मिश्र समीक्षक : डॉ शमा ...