Monday, 23 July 2012

6 वां अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, संयुक्त अरब अमीरात



  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए संस्था व साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com) द्वारा, किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया और ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में पांच-पांच अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब ‘अतंरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन’ के संयोजन में 12 फरवरी से 19 फरवरी, 2013 तक संयुक्त अरब अमीरात (दुबई, शारजाह, आबूधाबी, अज़मान आदि ) में 6 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन (सृजन-सम्मान, ओएनजीसी-देहरादून, निराला शिक्षण समिति-नागपुर, प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान, अभिव्यक्ति डॉट कॉम, गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, छत्तसीगढ़, मिनीमाता फाउंडेशन, छत्तीसगढ के सहयोग से ) किया जा रहा है । सम्मेलन में देश-विदेश के हिंदी के आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, टेक्नोक्रेट, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक, हिंदी ब्लागर भाग लेंगे । सम्मेलन का उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता तथा सामूहिक रूप से सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक तादात्म्य के लिए अवसर उपलब्ध कराना भी है।


    युएई ( दुबई-आबूधाबी-शारजाह) में आयोजन

    अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी/सेमीनार
    1. हिंदी का सामर्थ्य (संदर्भः भाषा, शिल्प, संप्रेषण, साहित्य, कथा-साहित्य, कविता, उपन्यास, छंद, लघुकथा, निबंध, ललित निबंध, आलोचना, बाल साहित्य, ग़ज़ल, लघुपत्रिका, समकालीन लेखन, अनुवाद, संस्कृति, वैचारिकी, दलित विमर्श, महिला विमर्श, आदिवासी विमर्श, समकालीन संकट, लोकतंत्र, कलाचिंतन, क्लासिकी, रंगमंच और मंच की भाषा, धर्म, प्रौद्योगिकी, खेल, विज्ञान, अर्थतंत्र, ज्ञान-विज्ञान और रोज़गार, शिक्षा, सिनेमा, पत्रकारिता, वेब पत्रकारिता, नया मीडिया, ब्लॉगिंग, इंटरनेट, उपयोगिता, व्यवहार, विदेश में शिक्षा या प्रचलन आदि के परिप्रेक्ष्य में )



    अन्य महत्वपूर्ण आयोजन
    1. भारतीयम् (भारतीय लोक संगीत की प्रस्तुति-अहफाज रशीद/चयन- मानस)
    2. कत्थक (प्रस्तुति- चर्चित कोरियोग्राफर श्रीमती चित्रा जांगिड, जयपुर)
    3. स्थानीय नाट्य मंडली द्वारा नाट्य मंचन (संयोजन- पूर्णमा वर्मन)
    4. अंतरराष्ट्रीय कविता-पाठ आबूधाबी (स्थानीय संयोजन- पूर्णिमा वर्मन )
    5. अंतरराष्ट्रीय लघुकथा पाठ
    6. अंतराष्ट्रीय गीत पाठ
    7. कृतियों का विमोचन (सहभागी रचनाकारों की )
    8. चयनित रचनाकार को निराला काव्य सम्मान (51 हजार की राशि )
    9. चयनित कवि को मिनीमाता फाऊंडेशन सम्मान (21 हजार की राशि)
    10. चयनित 11 रचनाकारों को सृजनगाथा-2013 सम्मान
    11. नवगीत पोस्टर प्रदर्शनी (संयोजन-पूर्णिमा वर्मन, आबूधाबी)
    12. युएई के प्रतिष्ठित रचनाकारों का सम्मान
    13. प्रतिभागी रचनाकारों का अंलकरण

    पर्यटन/अध्ययन
    01. JUMEIRAH MOSQUE (IT SHOWS THE BEAUTY OF ISLAMIC ARCHITECTURE)
    02. SHEIKH MAKTOUM PALACE
    03. BASTAKIYA, GOLD SOUK & SPICE MARKET
    04. OLD WIND-TOWER HOUSES
    05. AL FAHIDI FORT (THE 150-YEAR OLD)
    06. DUBAI MUSEUM
    07. BASTAKIYA, GOLD SOUK & SPICE MARKET (150-YEAR OLD AL FAHIDI FORT,
    08. GOLD SUIKE N DEIRA MARKET/MEENA BAZAAR
    09. SHARJAH TOUR
    10. DESRRT SAFARI WITH BELLE DANCE/BARBEQUE DINNER
    11. TOUR – SHARJAH, DUBAI, ABUDHABI Etc
    12. STUDY TOUR OF ONE TRADITIONAL VILLAGE

    पंजीयन
    A. अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को सर्वप्रथम अपना मौलिक आलेख/शोध आलेख (उपरोक्त संदर्भित विषयों में से किसी एक विषय में आलेख हो, शब्द-सीमा- 1500-2000 शब्द, युनीकोड या कृतिदेव में ईमेल द्वारा ही), बायोडेटा, फोटो व पंजीयन शुल्क के साथ 30 अक्टूबर 2012 के पूर्व भेजना अनिवार्य होगा हैं।
    B. अंतरराष्ट्रीय कविता/लघुकथा/गीत-नवगीत पाठ में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को सर्वप्रथम अपनी एक मौलिक कविता/लघुकथा/गीत-नवगीत बायोडेटा, फोटो व पंजीयन शुल्क के साथ 30 अक्टूबर 2012 के पूर्व भेजना अनिवार्य होगा ।
    C. पंजीकृत प्रतिभागियों का अंतिम चयन 05 नवंबर के 2012 के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा । जिसकी सूचना उन्हें पृथक से दी जा सकेगी ।
    D. पंजीयन राज्य संयोजकों की अनुशंसा से या सीधे कराया जा सकता है ।
    E. चयनित आलेख उक्त अवसर पर विमोचित होनेवाली कृति (ISBN) में समादृत किया जा सकेगा । जिसकी एक प्रति प्रतिभागी लेखक को भेंट की जायेगी ।
    F. सम्मेलन में स्वंच्छा से सम्मिलित होनेवाले सभी प्रतिभागियों के आवास, भोजन, स्वल्पाहार, अध्ययन-पर्यटन, की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन समिति के संयोजन में की जायेगी तथा उन्हें प्रमाणपत्र,समस्त रिकार्डिंग की वीडियों कॉपी भी उपलब्ध करायी जायेगी ।
    G. इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन/पंजीयन शुल्क, सम्मेलन में भागीदारी हेतु हवाई यात्रा(पासपोर्ट), वीज़ा, आवास, भोजन, स्वल्पाहार, पर्यटन व्यवस्था तथा अन्य वांछित नियम/शर्तों के बारे में जानकारी हेतु 30 अक्टूबर,2012 के पूर्व सम्मेलन संयोजक के ईमेल srijangatha@gmail.com) से या प्रदेश संयोजक संयोजकों से संपर्क कर सकते हैं ।

    निराला रचना सम्मान हेतु प्रविष्टि-विवरण
    - उक्त अवसर पर किसी एक चयनित रचनाकार को निराला रचना सम्मान -2013 (50,000 रुपये, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह आदि) प्रदान किया जायेगा, रचनाकार/अनुशंसक प्रविष्टि के रूप में बायोडेटा, अपनी तस्वीर और अपनी किसी भी विधा की 3 प्रतियाँ श्री. सूर्यकांत सिंह ठाकुर , अध्यक्ष,निराला रचना सम्मान समिति, निराला विद्यालय , वेस्ट प्रेसिडेंट , सी. ए. बेक रोड, स्कायलार्क होटल के पीछे, हंसापुरी, नागपुर 440012, ईमेल- sforsuryakant@gmail.comको 30 अक्टूबर, 2012 के पूर्व भेज सकते हैं ।

    मिनीमाता फाऊंडेशन सम्मान हेतु प्रविष्टि-विवरण
    उक्त अवसर पर किसी एक चयनित रचनाकार को मिनीमाता फाऊंडेशन सम्मान -2013 (21,000 रुपये, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह आदि) प्रदान किया जायेगा, रचनाकार/अनुशंसक प्रविष्टि के रूप में बायोडेटा, अपनी तस्वीर और पिछले तीन वर्षों में प्रकाशित कविता संकलन की 2 प्रतियाँ श्री. रामशरण टंडन, अध्यक्ष, मिनीमाता फाऊंडेशन सम्मान समिति, प्लृट नं.6, शुभम् विहार, महावीर नगर, अनमोल सुपर मार्केट के पीछे, रायपुर 492001, ईमेल- miniwarta@gmail.com, मो-0932988785 को 30 अक्टूबर, 2012 के पूर्व भेज सकते हैं ।


    संरक्षक मंडल
    1. डॉ. गंगा प्रसाद विमल, दिल्ली, मो.-08826235548
    2. डॉ. खगेन्द्र ठाकुर, पटना, मो.-09431102736
    3. श्री विभूति नारायण राय, वर्धा, मो.-09730071826
    5. श्री विश्वरंजन, रायपुर, मो.-94241-82664
    6.श्री धनंजय सिंह, गाजियाबाद, मो.-09810685549

    अध्यक्ष-अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
    डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, देहरादून, मो.- 09412992244

    संयुक्त अरब अमीरात-समन्वयक
    श्रीमती पूर्णिमा वर्मन, आबूधाबी, ईमेल- purnima.varman@gmail.com

    संपर्क-
    दिल्ली
    श्री हरिसुमन विष्ट, प्रदेशाध्यक्ष, दिल्ली, मो.-09868961017
    श्री लालित्य ललित, प्रदेश संयोजक, दिल्ली, मो.-09868235397
    पश्चिम बंगाल
    श्री एकांत श्रीवास्तव, प्रदेशाध्यक्ष, कोलकाता, मो-09433135365
    डॉ. अभिज्ञात, प्रदेश संयोजक, कोलकाता, मो. – 09830277656
    हरियाणा
    डॉ. कामराज सिंधु, प्रदेशाध्यक्ष, चंडीगढ़, मो.-09416090378
    श्री रंजन मल्होत्रा, प्रदेश समन्यक, चंडीगढ़. मो.-09814008420
    मुंबई प्रांत
    श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, प्रदेशाध्यक्ष, मुंबई, मो.-09769023188
    डॉ. देवमणि पांडेय, प्रदेश संयोजक, मुंबई मो.-09821082126
    शेष महाराष्ट्र और गोवा
    श्री प्रमोद कुमार शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, नागपुर, मो 0902814633
    डॉ. सुनील जाधव, प्रदेशसंयोजक, नांदेड, मो.-09405384672
    मध्यप्रदेश
    श्री शरद जायसवाल, प्रदेशाध्यक्ष, कटनी, मो.-09893417522
    श्री गोवर्धन यादव, प्रदेश संयोजक, छिंदवाड़ा, फोन.-07162246651
    राजस्थान
    श्री मीठेश निर्मोही, प्रदेशाध्यक्ष, जोधपुर, मो.-09351223221
    श्रीमती आशा पांडेय ओझा, प्रदेश संयोजक, मो.- 07597199995
    उत्तरप्रदेश
    डॉ. महेश दिवाकर, प्रदेशाध्यक्ष, मुरादाबाद, मो.-09927383777
    डॉ. ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश संयोजक, रायबरेली मो.-09984412970
    डॉ. प्रकाश त्रिपाठी, प्रदेश संयोजक, इलाहाबाद, मो.-09415763049
    श्री रविन्द्र प्रभात, प्रदेश संयोजक, लखनऊ, मो.- 094 15 272608
    उत्तरांचल
    श्री दिवाकर भट्ट, प्रदेशाध्यक्ष, नैनीताल मो.-09410552828
    डॉ. सविता मोहन, प्रदेश संयोजक, देहरादून,मो-09412008090
    हिमाचल प्रदेश
    श्री पीयुष गुलेरी, प्रदेशाध्यक्ष, शिमला, मो.-09418017660
    श्री अशोक गौतम, प्रदेश संयोजक, सोलन, मो.-9418970089
    छत्तीसगढ़
    श्री अशोक सिंघई, प्रदेशाध्यक्ष, भिलाई, मो.-08817012111
    डॉ. सुधीर शर्मा, प्रदेश संयोजक, मो.-09425358748
    बिहार
    डॉ. भगवान सिंह भास्कर, प्रदेशाध्यक्ष, सीवान,07870305909
    श्री संजय कुमार, प्रदेश संयोजक, पटना, मो.-sanju3feb@gmail.com
    झारखंड
    डॉ. प्रमोदिनी हांसदाक, प्रदेशाध्यक्ष, दुमका, मो.- 09431310111
    डॉ. खिरोधर यादव, प्रदेश संयोजक, दुमका, मो-09431177803
    गुजरात
    सुश्री प्रभा जैन, प्रदेश संयोजक, सूरत, मो.-9723544153
    आंध्रप्रदेश/पांडिचेरी
    डॉ. जयशंकर बाबु, प्रदेश संयोजक, पुदुच्चेरी, मो.-09843508506
    तमिलनाडु
    श्री बी.एस. सुमन अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष, चैन्नई, मो- 09840082901
    ओडिसा
    श्री दिनेश माली, प्रदेश संयोजक, ब्रजराजनगर, मो.-09437059979
    असम
    श्री बिनोद रिंगानिया, प्रदेश संयोजक, गुवाहाटी, ईमेल-bringania@gmail.com

    विदेश के समन्यवक
    मारीशस
    डॉ. रेशमी रामधोनी, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पोर्टलुई, ईमेल- reshmi3mu@yahoo.com
    डॉ. गुलशन सुखला, राज्य संयोजक, पोर्टलुई, ईमेल- gulshansooklall@gmail.com
    श्री विनय गुदारी, राज्य संयोजक, पोर्टलुई, ईमेल- vinaye08@gmail.com

    नेपाल
    श्री कुमुद अधिकारी, प्रदेशाध्यक्ष, ईमेल.-kumudadhikari@gmail.com

    डेनमार्क
    चांद हदियाबादी, प्रदेशाध्यक्ष, डेनमार्क, ईमेल-chaandshukla@gmail.com

    ब्रिटेन
    श्री प्राण शर्मा, राज्य संयोजक, ईमेल- sharmapran4@gmail.com

    अमेरिका
    डॉ. सुधा ओम धींगरा, राज्य संयोजक, नार्थ कैरोलाईना, ईमेल- sudhaom9@gmail.com
    सुश्री अनीता कपूर, राज्य संयोजक- anitakapoor.us@gmail.com
    श्री आदित्य प्रताप सिंह, राज्य संयोजक, डैलास, ईमेल- adityapsingh@aol.com

    न्यूजीलैंड
    श्री रोहित कुमार, राज्य संयोजक, आकलैंड, ईमेल- editor@bharatdarshan.co.nz



    संपर्क
    जयप्रकाश मानस
    समन्वयक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
    संपादक, www.srijangatha.com
    कार्यकारी संपादक, पांडुलिपि (त्रैमासिक)
    एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा
    रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
    मो.-94241-82664

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

International conference on Raj Kapoor at Tashkent

  लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र ( भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज्बेकिस्तान ) एवं ताशकंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज़ ( ताशकं...