Wednesday, 6 July 2011

राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मान हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित


राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए सम्मान हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित

हमेशा की तरह इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी संस्था की ओर से राष्ट्र-भाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए साहित्यकारों एवं पत्रकारों को सम्मानित किये जाने की योजना है। ये सम्मान अहिन्दी भाषी तथा हिन्दी भाषी क्षेत्रों के विद्वानों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में होगे। कम से कम 5 वर्षों से कार्यरत सज्जन ही अपनी प्रविष्टि भेजें। सादे कागज पर आत्मवृत्त (पूर्ण परिचय), रंगीन चित्र, प्रकाशित पुस्तक/रचनाओं की छाया प्रति प्रमाण स्वरूप संलग्न करें। प्राप्त उपलब्धियांे का ब्यौरा हिन्दी के संवर्द्धन के लिए किये गये प्रयास/आंदोलन का विवरण भी भेजे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एकता के लिए किसी भी प्रकार के रचनात्मक कार्यों को भी सम्मानित किये जाने की योजना है। यह कार्य लेखन, चित्रकारिता, कार्टून, आंदोलन, जन जागरण के किसी भी रूप में हो सकता है। प्रमाण सहित प्रविष्टि भेजें। अंतिम तिथि 31 जुलाई। 
 

संपर्क - पंचवटी लोकसेवा समिति द्वारा यथासंभव
ए-121, गली न.-10, हस्तसाल रोड़
उत्तम नगर, नई दिल्ली-११००५९
rashtrakinkar @gmail .com

       

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

What should be included in traning programs of Abroad Hindi Teachers

  Cultural sensitivity and intercultural communication Syllabus design (Beginner, Intermediate, Advanced) Integrating grammar, vocabulary, a...