Saturday, 30 July 2011

विजय नारायण पंडित कृषि बाजार उत्पन्न समिति के चुनाव में विजयी


श्री विजय नारायण पंडित जी हाल ही संपन्न हुवे  कृषि बाजार उत्पन्न समिति के चुनाव में विजयी घोषित किये गए हैं. यह आप की लगातार ६ वीं जीत है. आप का भरी बहुमत से जीतना आप के सक्षम एवं कुशल व्यक्तित्व का ही परिचायक है. 
 आप कल्याण होलसेल मर्चंट्स असोसिएशन के सचिव हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आप का योगदान बड़ा महत्वपूर्ण है. आप कल्याण पश्चिम स्थित के.एम् .अग्रवाल महाविद्यालय और एल.ड़ी.सोनवाने महाविद्यालय के सचिव हैं. आप कई एनी सामजिक, साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थावों से जुड़े हुव हैं. 
      

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर...

 राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर... 1.तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो 2.गुलाब, ख़्वाब, ...