Thursday, 25 December 2014

तुमसे झगड़ने के बाद

तुमसे झगड़ने के बाद
जब भी कहता हूँ कि
अब कभी मुझसे बात मत करना ।
अपने जेब में रखे मोबाइल को
बार बार निकाल कर
देख लेता हूँ
कि कंही कोई काल
मिस तो नहीं किया
हंसी आती है सोचकर
क़ि तुम्हें
कितना मिस करता हूँ
तुम्हें कितना प्यार करता हूँ 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..