Thursday, 17 October 2013

तुम्हें भूलना

तुम्हें भूलना 

आस्था और विश्वास से 

उखड़ने जैसा है । 

सपनों और उम्मीद से 

नाता तोड़ने जैसा है । 

खुद को असीम विस्तार से 

रोकने जैसा है । 

खुश रहने की आदत से 

रूठने जैसा है । 


No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष

          अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष डॉ. मनीष कुमार मिश्रा प्रभारी – हिन्दी विभाग के एम अग्रवाल कॉलेज , कल्याण पश्चिम महार...