Thursday, 17 October 2013

मुझे उतनी ही मिली तुम



किसी पूजा के बाद

हिस्से में आता है 

जितना 

ईश्वर का प्रसाद 

उतना ही 

मेरे हिस्से में 

तुम आयी । 

और उतने में ही 

मुझे मिल गया 

जीवन जीने का विश्वास । 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...