Thursday, 17 October 2013

मुझे उतनी ही मिली तुम



किसी पूजा के बाद

हिस्से में आता है 

जितना 

ईश्वर का प्रसाद 

उतना ही 

मेरे हिस्से में 

तुम आयी । 

और उतने में ही 

मुझे मिल गया 

जीवन जीने का विश्वास । 

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

अमरकांत जन्मशती पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।

अमरकांत जन्मशती पर   के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।   कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्...