Monday, 29 October 2012

विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिंदी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन

 

विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिंदी कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जानकारी निम्नानुसार है -
प्रथम पुरस्कार : 800 अमेरिकी डॉलर
द्वितीय पुरस्कार : 500 अमेरिकी डॉलर
तृतीय पुरस्कार : 300 अमेरिकी
 डॉलर
10 सांत्वना पुरस्कार : 100 अमेरिकी डालर

नियम व शर्तें :
कहानी देवनागरी लिपि में साफ़-साफ़ हस्तलिखित अथवा टंकित हो । एक प्रतियोगी से केवल एक ही कहानी स्वीकृत की जाएगी । प्रत्येक प्रविष्टि अप्रकाशित मौलिक रचना हो एवं कॉपीराइट से स्वतंत्र हो । प्रत्येक प्रविष्टि छद्म नाम से हस्ताक्षरित हो । प्रतियोगी का नाम, पता, फ़ोन नंबर तथा छद्म नाम एक अलग बंद लिफ़ाफ़े में डालकर उसे मुख्य लिफ़ाफ़े में संलग्न करना चाहिए । मुख्य लिफ़ाफ़े पर 'अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कहानी प्रतियोगिता' लिखा होना चाहिए । शब्द संख्या : अधिकतम 5,000 । विजेताओं की कहानियाँ सचिवालय की भावी साहित्यिक पत्रिका व वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएँगी । जूरी का निर्णय अंतिम होगा । कहानी 10 नवंबर, 2012 तक World Hindi Secretariat, Swift Lane, Forest Side, Mauritius पहुँच जानी चाहिए ।


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
दूरभाष : 00-230-676 1196
फ़ैक्स : 00-230-676 1224
ई-मेल : info@vishwahindi.com

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..