Friday, 29 June 2012

भारतीय उच्च अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रपति निवास , शिमला


भारतीय उच्च अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रपति निवास , शिमला ने तीन साल के लिए अपनी असोसिएटशिप से पिछले दिनों नवाजा । आज उनकी तरफ से तारीख़ भी मिल गयी । एक सितंबर 2012 से 30 सितंबर 2012 तक इस शैक्षणिक सत्र में वहाँ रहूँगा । 29 अगस्त को कल्याण से दिल्ली फिर दिल्ली से कालका और कालका से ट्वाय ट्रेन द्वारा शिमला । 31 को शिमला पहुंचुंगा । शिमला में एक महीने तक---- भारत में किशोर लड़कियों की तस्करी --- इस विषय पे अध्ययन करूँगा । इस विषय पे आप के पास कुछ जानकारी हो तो कृपया साझा करें । भाई केवल राम को इस एक महीने तक परेशान करूँगा । वे स्थानीय मित्र जो ठहरे ।

1 comment:

  1. शुभकामनाएं................

    अनु

    ReplyDelete

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...