Friday, 29 June 2012

भारतीय उच्च अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रपति निवास , शिमला


भारतीय उच्च अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रपति निवास , शिमला ने तीन साल के लिए अपनी असोसिएटशिप से पिछले दिनों नवाजा । आज उनकी तरफ से तारीख़ भी मिल गयी । एक सितंबर 2012 से 30 सितंबर 2012 तक इस शैक्षणिक सत्र में वहाँ रहूँगा । 29 अगस्त को कल्याण से दिल्ली फिर दिल्ली से कालका और कालका से ट्वाय ट्रेन द्वारा शिमला । 31 को शिमला पहुंचुंगा । शिमला में एक महीने तक---- भारत में किशोर लड़कियों की तस्करी --- इस विषय पे अध्ययन करूँगा । इस विषय पे आप के पास कुछ जानकारी हो तो कृपया साझा करें । भाई केवल राम को इस एक महीने तक परेशान करूँगा । वे स्थानीय मित्र जो ठहरे ।

1 comment:

  1. शुभकामनाएं................

    अनु

    ReplyDelete

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...