'Is Bar Tumhare Shahar Men', (This Time in Your City) is a collection of 60 poems by Dr. Manish. The book is published by ShabdShrishti Publications. Foreword of the book is penned by eminent writer Shree Ramdarash Mishra.
Thursday, 4 May 2023
the poet is on a journey/इस बार तुम्हारे शहर में
Wednesday, 3 May 2023
गांधी जी के तीन बंदर
02 अक्टूबर को इसबार भी
राजघाट पर सुबह सुबह
गांधी जी के तीनों बंदर आए
मगर बदले बदले से
उनके मिजाज़ नज़र आए।
पहले बंदर ने
बापू को पुष्प अर्पित करते हुए कहा
बापू तेरे सत्य और अहिंसा के हथियार
अब किसी काम नहीं आ रहे हैं
इसलिए हम भी आजकल AK 47 चला रहे हैं।
दूसरा बंदर बोला
बापू
बुरा मत देखो, बुरा मत कहो, बुरा मत सुनो
का तेरा मंत्र भी फेल हो गया है
अच्छा देखने, बोलने और सुनने को
सालों से तरस गया हूं ।
इसलिए मैं भी
तुम्हारी बात नहीं मान रहा हूं
लेकिन बापू
इस तरह बहुत माल कमा रहा हूं।
तीसरा बंदर बोला
बापू तेरे नाम का धंधा
अब खूब चल रहा है
हर सफ़ेदपोश कातिल
तेरे नाम के पीछे छुप रहा है।
इसलिए बापू
मैं भी तेरे नाम के पीछे
सारे बुरे काम कर रहा हूं
बापू
इस तरह बड़े आराम से जी रहा हूं।
बापू ने तीनों को सुना
और दुखी मन से बोले
पहले मुझे मारा
अब मेरे विचार मारे जा रहे हैं
ये मेरे अपने ही तो हैं
जो मेरे नाम का व्यापार कर रहे हैं।
लेकिन याद रखो
सत्य और अहिंसा के विचार
कभी मर नहीं सकते
मेरे कहे शब्द
कभी कट नहीं सकते
हर भीषण युद्ध के बाद
जब भी शांति की सोचोगे
यहीं इसी राजघाट पर
आकर खूब रोओगे ।
डॉ मनीष कुमार मिश्रा
तुम्हें शायद याद हो
02. तुम्हें शायद याद हो ।
तुम्हें शायद याद हो
नवंबर की वो मुलाकातें
न खत्म होने वाली बातें
मेरे आग्रह पर
तुम्हारे मीठे गीत
पुरानी बातों पर
तुम्हारा रूठना
मेरा मानना
तुम्हारे आसूं, तुम्हारी मुस्कान
उन सर्दियों में
मेरी कशिश
तुम्हारी तपिश
और ढेर सारे अचार के साथ
तुम्हारे पसंदीदा
वो आलू के पराठे
तुम्हारी जानलेवा
नमकीन मुस्कान के साथ।
डॉ मनीष कुमार मिश्रा
Tuesday, 2 May 2023
विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक द्वारा आयोजित "विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी एवं कविता प्रतियोगिता 2023
*विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक द्वारा आयोजित "विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी एवं कविता प्रतियोगिता 2023*" में आपकी रचनाएं आमन्त्रित की जाती हैं।
विजेताओं को निम्न राशि के नकद पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किये जायेंगे-
*कहानी प्रतियोगिता*
1- प्रथम पुरस्कार रुपए 2100/-
(विलक्षणा साहित्य रत्न सम्मान)
2- द्वितीय पुरस्कार रुपए 1100/-
(विलक्षणा साहित्य भूषण सम्मान)
3- तृतीय पुरस्कार रुपए 500/-
(विलक्षणा साहित्य श्री सम्मान)
*पांच सांत्वना पुरस्कार*
प्रत्येक रुपये 200/-
(विलक्षणा साहित्य सेवी सम्मान)
*कविता प्रतियोगिता*
1- प्रथम पुरस्कार रुपए 2100/-
(पंडित जगन्नाथ कवि शिरोमणि सम्मान)
2- द्वितीय पुरस्कार रुपये 1100/-
(विलक्षणा काव्य रत्न सम्मान)
3- तृतीय पुरस्कार 500/-
(विलक्षणा काव्य भूषण सम्मान)
*पांच सांत्वना पुरस्कार*
प्रत्येक रुपये 200/-
(विलक्षणा काव्य श्री सम्मान)
*रचना प्रेषित करने के नियम निम्न प्रकार हैं*
1- कहानी/कविता हिंदी भाषा में A-4 साइज पेपर पर शुद्ध रूप से कोकिला, मंगल अथवा कृतिदेव के 14 फॉन्ट साइज़ में टंकित होनी चाहिए।
2- कहानी (विषयमुक्त) अधिकतम 2500 शब्दों की हो।
3- कविता (विषय मुक्त) अधिकतम 20 पंक्तियों की हो।
4- *अंतिम तिथि 31 मई 2023 के पश्चात प्राप्त रचनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।*
6- रचना के साथ स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित होने का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा।
7- रचना पर कहीं भी अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर अंकित नहीं करें।
8- मौलिकता के प्रमाण-पत्र के साथ ही कहानी/कविता का शीर्षक, अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर ज़रूर अंकित करें।
9- *सहभागिता शुल्क एक विधा के लिए 250 व दोनों विधाओं(कहानी एवं कविता) के लिए रुपये 400/- ।*
10- सहभागिता शुल्क प्राप्त होने के पश्चात ही आपको विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी/कविता प्रतियोगिता 2023 में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में शुल्क लौटाया नहीं जाएगा।
11- आप अपनी रचनाओं की हार्ड कॉपी आवश्यक रूप से *कोरियर/पंजीकृत डाक* के माध्यम से ही भेजें।
12- *इस प्रतियोगिता का परिणाम जून 2023 के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जाएगा। एक भव्य कार्यक्रम में इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा विजेताओं को स्वंय उपस्थित होकर यह सम्मान ग्रहण करना होगा अन्यथा चयन रद्द माना जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता/सहभागिता का ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।*
13- बाहर से आने वाले विजेताओं/प्रतिभागियों को अपने खर्चे से ही आना व जाना होगा तथा रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी ।
14- *कार्यक्रम की सूचना 1 महीने पहले दी जाएगी तथा कार्यक्रम में दोपहर के भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी ।*
15- *रचनाएं प्रेषित करने का पता-*
डॉ विकास शर्मा C/o लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स,
नजदीक केडीएम स्कूल एवं साईं मंदिर,
फ्रेंड्स कॉलोनी, सोहना - 122103
मोबाइल - 9996737200
*रचनाएं हार्ड कॉपी में ही कोरियर या रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित करें ।*
*रचनाएं दिनांक 31 मई 2023 शाम 5.00 बजे तक दिये गए पते पर प्राप्त हो जानी चाहिए।*
*सहभागिता शुल्क संस्था के खाते में जमा करें तथा स्क्रीन शॉट या रसीद की फोटो कॉपी रचना के साथ संलग्न करें।*
*बैंक विवरण*
विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति
खाता संख्या- 211101001641
Ifsc- ICIC0002111
Bank- ICICI
Branch- CHARKHI DADRI
*शुल्क जमा करवाकर उसका स्क्रीन शॉट या रसीद का फोटो 9996737200 पर व्हाट्सएप भी करें।*
*निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा।*
किसी भी जानकारी के लिए *9996737200* पर सम्पर्क करें।
*डॉ विकास शर्मा*
*संस्थापक-अध्यक्ष*
*विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक*
https://chat.whatsapp.com/Hx9LGbFENrL1BbsHzuopvD
केंद्रीय हिंदी संस्थान : ‘भारतीय भाषा परिसंवाद-हिंदी और तेलुगु’
केंद्रीय हिंदी संस्थान : ‘भारतीय भाषा परिसंवाद-हिंदी और तेलुगु’ https://telanganasamachar.online/seminar-on-indian-language-symposium-hindi-and-telugu-at-central-hindi-institute/विषयक गोष्ठी में इन बुद्धिजीवियों ने दिया यह संदेश
ग़ालिब
#ताज_छीन_कर_क़लम_थमा_दिया
गुहर अज़ रायते-शाहाने-अजम बर चीदन्द
ब एवज़ ख़ामए-गंजीना-फ़िशानम् दादन्द
अफ़सर अज़ तारके-तुर्काने-पशंगी बुर्दन्द
ब सुख़न नासिअए-फ़र्रे-कियानम् दादन्द
गौहर अज़ ताज गुसिस्तन्द व ब दानिश बस्तन्द
हर्चे बुर्दन्द ब पैदा ब निहानम् दादन्द
~ग़ालिब
گہر از رایت شاھان عجم بر چیدند
بعوض خامہء گنجینہ فشانم دادند
افسر از تارک ترکان پشنگی بردند
بہ سخن ناصیہء فر کیانم دادند
گوھر از تاج گسستند و بدانش بستند
ھرچہ بردند بہ پیدا بہ نہانم دادند
~غالب
The pearl has been taken away from the royal standard of Persia and in exchange a pearl-strewing pen was given to me. The crown has been torn away from the head of the Turks of Pashang, and the flaming-Glory of the Kais was transformed, in me, into poetry!
The pearl was taken away from the crown and was set in wisdom: what they outwardly took away, was given to me in secret.
[ translated by Ralph Russell]
SPICMACAY is organizing its 8th International Convention
Namaste 🙏 from SPICMACAY 🙂
SPICMACAY is organizing its 8th International Convention -
Dates : *29th May to 4th June*
Venue : *VNIT Nagpur*
*1200 Students* from 250 educational institutes across India will participate in this Residential Immersive experience and come in close interaction with the *greatest Gurus of Indian Classical Arts, Music, Dance, Folk, Crafts, Yoga* and more
We are Inviting your esteemed Institute to take this opportunity to send selected students from your institute for this 7-day experience which is completely free of cost.
We are hosting an *Virtual Orientation for Principals, Faculty members & Educationists* on -
*Thursday 6th April*
*Morning 10am to 11am*
*Zoom Link* - https://bit.ly/smlivezoom
We request you or any other concerned Faculty member from your Institute to join this orientation to learn more about this Convention.
Please reply to this message confirming your presence.
Link for registering as a participating institute( PI) for the convention : https://bit.ly/sminternationalconvention2023
If you are not able to join but are interested to know more, please reply to this message. 🙂 We will be happy to share more information.
Thank you & Regards,
SPICMACAY
Also sharing here :
1) Formal Invitation Letter for your Institute
2) Video Teaser of the Convention
3) Poster of the Convention
Setting up Google AdSense on your blog
Setting up Google AdSense on your blog involves a few steps to ensure that your blog is ready to display ads. Here’s a step-by-step guide: #...
-
***औरत का नंगा जिस्म ********************* शायद ही कोई इस दुनिया में हो , जिसे औरत का जिस्म आकर्षित न करता हो . अगर सारे आवरण हटा क...
-
जी हाँ ! मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष , जिसके विषय में पद््मपुराण यह कहता है कि - जो मनुष्य सड़क के किनारे तथा...
-
Factbook on Global Sexual Exploitation India Trafficking As of February 1998, there were 200 Bangladeshi children and women a...
-
अमरकांत की कहानी -जिन्दगी और जोक : 'जिंदगी और जोक` रजुआ नाम एक भिखमंगे व्यक्ति की कहानी है। जिसे लेखक ने मुहल्ले में आते-ज...
-
अनेकता मे एकता : भारत के विशेष सन्दर्भ मे हमारा भारत देश धर्म और दर्शन के देश के रूप मे जाना जाता है । यहाँ अनेको धर...
-
अर्गला मासिक पत्रिका Aha Zindagi, Hindi Masik Patrika अहा जिंदगी , मासिक संपादकीय कार्यालय ( Editorial Add.): 210, झेलम हॉस्टल , जवा...
-
Statement showing the Orientation Programme, Refresher Courses and Short Term Courses allotted by the UGC for the year 2011-2012 1...
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...