Tuesday, 2 May 2023

विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक द्वारा आयोजित "विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी एवं कविता प्रतियोगिता 2023

 *विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक द्वारा आयोजित "विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी एवं कविता प्रतियोगिता 2023*" में आपकी रचनाएं आमन्त्रित की जाती हैं।


 विजेताओं को निम्न राशि के नकद पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किये जायेंगे-


*कहानी प्रतियोगिता*


1- प्रथम पुरस्कार रुपए 2100/-

(विलक्षणा साहित्य रत्न सम्मान)


2- द्वितीय पुरस्कार रुपए 1100/-

(विलक्षणा साहित्य भूषण सम्मान)


3- तृतीय पुरस्कार रुपए 500/- 

(विलक्षणा साहित्य श्री सम्मान)


*पांच सांत्वना पुरस्कार* 


प्रत्येक रुपये 200/-

(विलक्षणा साहित्य सेवी सम्मान)


*कविता प्रतियोगिता* 


1- प्रथम पुरस्कार रुपए 2100/- 

(पंडित जगन्नाथ कवि शिरोमणि सम्मान)


2- द्वितीय पुरस्कार रुपये 1100/-

(विलक्षणा काव्य रत्न सम्मान)


3- तृतीय पुरस्कार 500/-

(विलक्षणा काव्य भूषण सम्मान)


  *पांच सांत्वना पुरस्कार* 


प्रत्येक रुपये 200/-

(विलक्षणा काव्य श्री सम्मान)


 *रचना प्रेषित करने के नियम निम्न प्रकार हैं* 


1- कहानी/कविता हिंदी भाषा में A-4 साइज पेपर पर शुद्ध रूप से कोकिला, मंगल अथवा कृतिदेव के 14 फॉन्ट साइज़ में टंकित होनी चाहिए।


 2-  कहानी (विषयमुक्त) अधिकतम 2500 शब्दों की हो।


3- कविता (विषय मुक्त) अधिकतम 20 पंक्तियों की हो। 


4- *अंतिम तिथि 31 मई 2023 के पश्चात प्राप्त रचनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।*


6- रचना के साथ स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित होने का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा।


7- रचना पर कहीं भी अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर अंकित नहीं करें।


8- मौलिकता के प्रमाण-पत्र के साथ ही कहानी/कविता का शीर्षक, अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर ज़रूर अंकित करें।


9- *सहभागिता शुल्क एक विधा के लिए 250 व दोनों विधाओं(कहानी एवं कविता) के लिए रुपये 400/- ।*


10- सहभागिता शुल्क प्राप्त होने के पश्चात ही आपको विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी/कविता प्रतियोगिता 2023 में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में शुल्क लौटाया नहीं जाएगा।


11- आप अपनी रचनाओं की हार्ड कॉपी आवश्यक रूप से *कोरियर/पंजीकृत डाक* के माध्यम से ही भेजें।


12- *इस प्रतियोगिता का परिणाम जून 2023 के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जाएगा। एक भव्य कार्यक्रम में इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा विजेताओं को स्वंय उपस्थित होकर यह सम्मान ग्रहण करना होगा अन्यथा चयन रद्द माना जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता/सहभागिता का ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।* 


13- बाहर से आने वाले विजेताओं/प्रतिभागियों को अपने खर्चे से ही आना व जाना होगा तथा रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी । 


14- *कार्यक्रम की सूचना 1 महीने पहले दी जाएगी तथा कार्यक्रम में दोपहर के भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी ।*


 15- *रचनाएं प्रेषित करने का पता-*


       डॉ विकास शर्मा C/o लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स,

नजदीक केडीएम स्कूल एवं साईं मंदिर,

फ्रेंड्स कॉलोनी, सोहना - 122103

मोबाइल - 9996737200



 *रचनाएं हार्ड कॉपी में ही कोरियर या रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित करें ।*


*रचनाएं  दिनांक 31 मई 2023 शाम 5.00 बजे तक दिये गए पते पर  प्राप्त हो जानी चाहिए।*


*सहभागिता शुल्क संस्था के खाते में जमा करें तथा स्क्रीन शॉट या रसीद की फोटो कॉपी रचना के साथ संलग्न करें।* 


*बैंक विवरण*

विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति

खाता संख्या- 211101001641

Ifsc- ICIC0002111

Bank- ICICI

Branch- CHARKHI DADRI


*शुल्क जमा करवाकर उसका स्क्रीन शॉट या रसीद का फोटो 9996737200 पर व्हाट्सएप भी करें।* 


*निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा।*



किसी भी जानकारी के लिए *9996737200* पर सम्पर्क करें।


         *डॉ विकास शर्मा*

        *संस्थापक-अध्यक्ष*

*विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक*


https://chat.whatsapp.com/Hx9LGbFENrL1BbsHzuopvD

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..