Tuesday, 2 May 2023

विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक द्वारा आयोजित "विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी एवं कविता प्रतियोगिता 2023

 *विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक द्वारा आयोजित "विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी एवं कविता प्रतियोगिता 2023*" में आपकी रचनाएं आमन्त्रित की जाती हैं।


 विजेताओं को निम्न राशि के नकद पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किये जायेंगे-


*कहानी प्रतियोगिता*


1- प्रथम पुरस्कार रुपए 2100/-

(विलक्षणा साहित्य रत्न सम्मान)


2- द्वितीय पुरस्कार रुपए 1100/-

(विलक्षणा साहित्य भूषण सम्मान)


3- तृतीय पुरस्कार रुपए 500/- 

(विलक्षणा साहित्य श्री सम्मान)


*पांच सांत्वना पुरस्कार* 


प्रत्येक रुपये 200/-

(विलक्षणा साहित्य सेवी सम्मान)


*कविता प्रतियोगिता* 


1- प्रथम पुरस्कार रुपए 2100/- 

(पंडित जगन्नाथ कवि शिरोमणि सम्मान)


2- द्वितीय पुरस्कार रुपये 1100/-

(विलक्षणा काव्य रत्न सम्मान)


3- तृतीय पुरस्कार 500/-

(विलक्षणा काव्य भूषण सम्मान)


  *पांच सांत्वना पुरस्कार* 


प्रत्येक रुपये 200/-

(विलक्षणा काव्य श्री सम्मान)


 *रचना प्रेषित करने के नियम निम्न प्रकार हैं* 


1- कहानी/कविता हिंदी भाषा में A-4 साइज पेपर पर शुद्ध रूप से कोकिला, मंगल अथवा कृतिदेव के 14 फॉन्ट साइज़ में टंकित होनी चाहिए।


 2-  कहानी (विषयमुक्त) अधिकतम 2500 शब्दों की हो।


3- कविता (विषय मुक्त) अधिकतम 20 पंक्तियों की हो। 


4- *अंतिम तिथि 31 मई 2023 के पश्चात प्राप्त रचनाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा।*


6- रचना के साथ स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित होने का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा।


7- रचना पर कहीं भी अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर अंकित नहीं करें।


8- मौलिकता के प्रमाण-पत्र के साथ ही कहानी/कविता का शीर्षक, अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर ज़रूर अंकित करें।


9- *सहभागिता शुल्क एक विधा के लिए 250 व दोनों विधाओं(कहानी एवं कविता) के लिए रुपये 400/- ।*


10- सहभागिता शुल्क प्राप्त होने के पश्चात ही आपको विलक्षणा अखिल भारतीय कहानी/कविता प्रतियोगिता 2023 में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में शुल्क लौटाया नहीं जाएगा।


11- आप अपनी रचनाओं की हार्ड कॉपी आवश्यक रूप से *कोरियर/पंजीकृत डाक* के माध्यम से ही भेजें।


12- *इस प्रतियोगिता का परिणाम जून 2023 के अंतिम सप्ताह तक घोषित किया जाएगा। एक भव्य कार्यक्रम में इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा विजेताओं को स्वंय उपस्थित होकर यह सम्मान ग्रहण करना होगा अन्यथा चयन रद्द माना जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता/सहभागिता का ई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।* 


13- बाहर से आने वाले विजेताओं/प्रतिभागियों को अपने खर्चे से ही आना व जाना होगा तथा रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी । 


14- *कार्यक्रम की सूचना 1 महीने पहले दी जाएगी तथा कार्यक्रम में दोपहर के भोजन की व्यवस्था संस्था की ओर से की जाएगी ।*


 15- *रचनाएं प्रेषित करने का पता-*


       डॉ विकास शर्मा C/o लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स,

नजदीक केडीएम स्कूल एवं साईं मंदिर,

फ्रेंड्स कॉलोनी, सोहना - 122103

मोबाइल - 9996737200



 *रचनाएं हार्ड कॉपी में ही कोरियर या रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित करें ।*


*रचनाएं  दिनांक 31 मई 2023 शाम 5.00 बजे तक दिये गए पते पर  प्राप्त हो जानी चाहिए।*


*सहभागिता शुल्क संस्था के खाते में जमा करें तथा स्क्रीन शॉट या रसीद की फोटो कॉपी रचना के साथ संलग्न करें।* 


*बैंक विवरण*

विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति

खाता संख्या- 211101001641

Ifsc- ICIC0002111

Bank- ICICI

Branch- CHARKHI DADRI


*शुल्क जमा करवाकर उसका स्क्रीन शॉट या रसीद का फोटो 9996737200 पर व्हाट्सएप भी करें।* 


*निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा।*



किसी भी जानकारी के लिए *9996737200* पर सम्पर्क करें।


         *डॉ विकास शर्मा*

        *संस्थापक-अध्यक्ष*

*विलक्षणा साहित्यिक मंच, रोहतक*


https://chat.whatsapp.com/Hx9LGbFENrL1BbsHzuopvD

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित

 डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित  दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज ...