Tuesday, 24 January 2012

पहला प्यार

 पहला प्यार पहला प्यार होता है । 
 आखिर यह जब भी होता है,
 पहला ही होता है ।


शायद यही कारण है कि
यह इतना आकर्षक और मोहक होता है । 
शाश्वत भी यह , 
इसी कारण होता है ।  


नव पर नव की अभिलाषा,
प्यार में ही संभव है । 
आगे बढ़ना ही,प्यार है । 
 नया ही प्यार है ।  


पहला प्यार ,
दरअसल भ्रम है 
प्यार हमेशा ही , 
 पहला ही होता है । 

badminton tournament 2012


Monday, 23 January 2012

badminton tournament


वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य


  • वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य - इस विषय पर अगले वर्ष11-12 जनवरी 2013 को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा हूँ। आप सभी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी।
    आप सभी के सुझाओं का स्वागत है । 


श्री रामचरण (सुंदर ) पंडित मेमोरियल बैडमिंट्न टूर्नामेंट -2012


                    प्रेस विज्ञप्ति
श्री रामचरण9 (सुंदर ) पंडित मेमोरियल बैडमिंट्न टूर्नामेंट -2012 का आयोजन रविवार दिनांक 22जनवरी 2012 से मंगलवार 24 जनवरी 2012 तक किया जा रहा है । यह टूर्नामेंट यशोसुंदर ,सौ.एम.जे.पंडित चेरीबल ट्रस्ट और के.एम.अग्रवाल महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है ।
स्वर्गीय रामचरण (सुंदर ) पंडित स्वयं एक अच्छे खिलाड़ी थे। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग आयु वर्ग के 200 से अधिक खिलाड़ी कल्याण और आस-पास के विद्यालयों और महाविद्यालयों से सहभागी हो रहे हैं। श्री विजय पंडित जी के कुशल मार्ग दर्शन में यह आयोजन विगत कई वर्षों से सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है ।
खिलाड़ियों को हर संभव मदद संस्था की तरफ से इस आयोजन को लेकर दी जा रही है । के.एम .अग्रवाल महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. राजबहादुर सिंह जी की देख –रेख में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है । स्पोर्ट्स शिक्षक श्री विजय सिंह, श्री सालवे जी, श्री कुमार पंडित, श्री जितेंद्र पांडे  एवं आयोजन समिति के कई लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं ।

                                  डॉ. मनीष कुमार मिश्रा
                                   

अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष

          अमरकांत : जन्म शताब्दी वर्ष डॉ. मनीष कुमार मिश्रा प्रभारी – हिन्दी विभाग के एम अग्रवाल कॉलेज , कल्याण पश्चिम महार...