प्यार में मुझको छलोगी कितना
झूठ पे झूठ तुम कहोगी कितना ।
मेरी राह में कांटे हैं,मखमल नही
मेरे साथ जिंदगी में चलोगी कितना ।
हाँथ थाम लो जिंदगी भर के लिये
यूँ चोरी-छिपे तुम मिलोगी कितना ।
एक ना एक दिन बोलना ही पडेगा,
आख़िर साँचो में इसतरह ढलोगी कितना ।
Sunday, 19 April 2009
चांदनी रात मे अकेले ---------------------------------
चादनी रात मे अकेले टहलना मत
मुझे याद कर के तुम तड़पना मत ।
लग जायेगी यकीनन तुम्हे नजर ,
बेनकाब घर से कंही निकलना मत ।
अब जब कि मिल गये हो मुझसे,
एक पल के लिये भी बिछड़ना मत ।
अपने दिल कि हर बात कह देना,
बिना कहे अंदर ही अंदर सुलगना मत ।
जिंदगी को ऊपर ही ऊपर जी लो,
अधिक गहराई मे इसकी उतरना मत ।
मुझे याद कर के तुम तड़पना मत ।
लग जायेगी यकीनन तुम्हे नजर ,
बेनकाब घर से कंही निकलना मत ।
अब जब कि मिल गये हो मुझसे,
एक पल के लिये भी बिछड़ना मत ।
अपने दिल कि हर बात कह देना,
बिना कहे अंदर ही अंदर सुलगना मत ।
जिंदगी को ऊपर ही ऊपर जी लो,
अधिक गहराई मे इसकी उतरना मत ।
Labels:
ग़ज़ल,
हिन्दी कविता hindi poetry
मुझे भुला देगा --------------------------
मुझे मुझसे ही चुरा लेगा
इसतरह वह मुझे सजा देगा ।
वह चला तो है हमसफ़र बन,
मगर मालूम है दगा देगा ।
बेदाग़ है अभी दामन मेरा,
इश्क कोई दाग लगा देगा ।
जैसे ही मिल जायेगा दूसरा,
वह यकीनन मुझे भुला देगा ।
दिल का इलाज सिर्फ़ दिलबर है,
वही तो मोहबत्त की दवा देगा ।
इसतरह वह मुझे सजा देगा ।
वह चला तो है हमसफ़र बन,
मगर मालूम है दगा देगा ।
बेदाग़ है अभी दामन मेरा,
इश्क कोई दाग लगा देगा ।
जैसे ही मिल जायेगा दूसरा,
वह यकीनन मुझे भुला देगा ।
दिल का इलाज सिर्फ़ दिलबर है,
वही तो मोहबत्त की दवा देगा ।
तुमारी यादो से --------------------------
तुम्हारी यादो से महक रहा कमरा मेरा
तुम्हे सोचा, और खिल गया चेहरा मेरा ।
अकेले मुझसे मिलने, जब भी आती हो ,
तुम्हे देख हो जाता है, रंग गहरा मेरा ।
ना जाने कितनो को उदास कर गया,
तेरे इंतजार मे सर का यह सेहरा मेरा ।
जहा पर रूकी हुई हो तुम अब तक ,
खुशियों का हर लम्हा, वही ठहरा मेरा ।
आज मेरे हिस्से मे घोर अँधेरा सही,
लेकिन कल होगा, सुनहरा सबेरा मेरा ।
Labels:
हिन्दी कविता hindi poetry
नई है शुरुआत ---------------------------
जरूरी है मुलाक़ात समझा करो
नई -नई है शुरुआत समझा करो ।
सबकुछ कह तो नही सकता ,
दिल के जज्बात भी समझा करो ।
न नीद,न चैन,न करार है मुझे ,
सब मोहबत्त की सौगात समझा करो ।
ये सभी राजनीति के दांव-पेज हैं ,
इसके अजीब करामात समझा करो ।
यद्यपि है अँधेरा बहुत घना पर,
आएगा नया प्रभात भी समझा करो ।
नई -नई है शुरुआत समझा करो ।
सबकुछ कह तो नही सकता ,
दिल के जज्बात भी समझा करो ।
न नीद,न चैन,न करार है मुझे ,
सब मोहबत्त की सौगात समझा करो ।
ये सभी राजनीति के दांव-पेज हैं ,
इसके अजीब करामात समझा करो ।
यद्यपि है अँधेरा बहुत घना पर,
आएगा नया प्रभात भी समझा करो ।
Labels:
हिन्दी कविता hindi poetry
Saturday, 18 April 2009
चंद पाकिस्तानी आये थे बोट लेकर --------------------------
चंद पाकिस्तानी आये थे बोट लेकर
अब तो सैकडो आ रहे हैं वोट लेकर ।
उन्हे कहा किसी का डर होता है ,
वे तो चलते हैं गांधी छाप नोट लेकर ।
अगले चुनाव तक कोई नही पूछे गा ,
जनता घूमती रहेगी अपनी चोट लेकर ।
जो नेता है,उसपर ऐतबार मत करना,
घूमता रहता है वह नीयत मे खोट लेकर
अब तो सैकडो आ रहे हैं वोट लेकर ।
उन्हे कहा किसी का डर होता है ,
वे तो चलते हैं गांधी छाप नोट लेकर ।
अगले चुनाव तक कोई नही पूछे गा ,
जनता घूमती रहेगी अपनी चोट लेकर ।
जो नेता है,उसपर ऐतबार मत करना,
घूमता रहता है वह नीयत मे खोट लेकर
Labels:
हिन्दी कविता hindi poetry
बेटी का बाप -----------------------
हर आहट पे कितना खबरदार है
बेटी का बाप मानो पहरेदार है ।
मोहल्ले की हर जवान खिड़की,
BAAREHO MAHINAY KHUSBOODAAR HAI .
JISY NAHI MILA ABHI TAK AVSAR,
VAHI KHUD KO KAHTA VAFAADAAR HAI .
JANHAA PAR PAISA AUR PAHUNCH HAI ,
VANHA KANHA KAANOON KOI ASARDAAR HAI .
बेटी का बाप मानो पहरेदार है ।
मोहल्ले की हर जवान खिड़की,
BAAREHO MAHINAY KHUSBOODAAR HAI .
JISY NAHI MILA ABHI TAK AVSAR,
VAHI KHUD KO KAHTA VAFAADAAR HAI .
JANHAA PAR PAISA AUR PAHUNCH HAI ,
VANHA KANHA KAANOON KOI ASARDAAR HAI .
Labels:
हिन्दी कविता hindi poetry
Subscribe to:
Comments (Atom)
अमरकांत जन्मशती पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद
अमरकांत जन्मशती के उपलक्ष्य में दिनांक 16-17 जनवरी 2026 को दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन ICSSR एवं महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अ...
-
***औरत का नंगा जिस्म ********************* शायद ही कोई इस दुनिया में हो , जिसे औरत का जिस्म आकर्षित न करता हो . अगर सारे आवरण हटा क...
-
जी हाँ ! मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष , जिसके विषय में पद््मपुराण यह कहता है कि - जो मनुष्य सड़क के किनारे तथा...
-
Factbook on Global Sexual Exploitation India Trafficking As of February 1998, there were 200 Bangladeshi children and women a...
-
अमरकांत की कहानी -जिन्दगी और जोक : 'जिंदगी और जोक` रजुआ नाम एक भिखमंगे व्यक्ति की कहानी है। जिसे लेखक ने मुहल्ले में आते-ज...
-
अनेकता मे एकता : भारत के विशेष सन्दर्भ मे हमारा भारत देश धर्म और दर्शन के देश के रूप मे जाना जाता है । यहाँ अनेको धर...
-
अर्गला मासिक पत्रिका Aha Zindagi, Hindi Masik Patrika अहा जिंदगी , मासिक संपादकीय कार्यालय ( Editorial Add.): 210, झेलम हॉस्टल , जवा...
-
Statement showing the Orientation Programme, Refresher Courses and Short Term Courses allotted by the UGC for the year 2011-2012 1...
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...
