Tuesday, 14 January 2014

हर दीवार नए दरवाजे की उम्मीद होती है ।

25 जनवरी 2014 को BHU के लिए निकल रहा हूँ । आगामी कम से कम दो वर्षों तक वंही रहूँगा । मुंबई की जीवन शैली में 32 सालों तक रचने - बसने के बाद, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ही नई जमीन तलाशने की कोशिश करूंगा । कहते हैं कि हर दीवार नए दरवाजे की उम्मीद होती है । मेरी मन पसंद पंक्तियाँ भी यही संदेश देती हैं 
रास्ता कहाँ नहीं होता ?
सिर्फ हमें पता नहीं होता । 

बाबा विश्वनाथ का आदेश सर माथे ।





मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा
जाते हैं जिधर सब, मैं उधर क्यों नहीं जाता

- Nida fazli

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...