Tuesday, 14 January 2014

हर दीवार नए दरवाजे की उम्मीद होती है ।

25 जनवरी 2014 को BHU के लिए निकल रहा हूँ । आगामी कम से कम दो वर्षों तक वंही रहूँगा । मुंबई की जीवन शैली में 32 सालों तक रचने - बसने के बाद, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ही नई जमीन तलाशने की कोशिश करूंगा । कहते हैं कि हर दीवार नए दरवाजे की उम्मीद होती है । मेरी मन पसंद पंक्तियाँ भी यही संदेश देती हैं 
रास्ता कहाँ नहीं होता ?
सिर्फ हमें पता नहीं होता । 

बाबा विश्वनाथ का आदेश सर माथे ।





मैं अपनी ही उलझी हुई राहों का तमाशा
जाते हैं जिधर सब, मैं उधर क्यों नहीं जाता

- Nida fazli

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

एक शब्द में अध्यात्म की परिभाषा

 भगवान कृष्ण ने भगवद्गीता (अध्याय 9, श्लोक 22) में "योग" शब्द के माध्यम से अध्यात्म की परिभाषा दी है। यह श्लोक इस प्रकार है— अनन्य...