फोन पे ,
बातों ही बातों में
उसने कहा -
ध्यान से सुनो ,
कोयल बोल रही है ।
सुनाई दिया ?
मैंने कहा -
हाँ ,
दो कोयल बोल रही हैं ।
एक मुझसे
और एक सब से ।
बातों ही बातों में
उसने कहा -
ध्यान से सुनो ,
कोयल बोल रही है ।
सुनाई दिया ?
मैंने कहा -
हाँ ,
दो कोयल बोल रही हैं ।
एक मुझसे
और एक सब से ।
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..