Monday, 17 December 2012

उनके साथ चलना चाहता था


उनके साथ चलना चाहता था
कुछ देर तक इसीलिए
ज़रूरी हर काम
कुछ समेटकर ,
कुछ छोड़कर चल दिया ।
फ़िर उनसे मासूम सा सवाल किया -
आप भी चल रही हैं ?
वो मेरी आंखो की शोधार्थी,
मुस्कुराती हुई बोली –
ज़रूरी हर काम कर लिया या फ़िर
मुझे देखकर
बस, सब छोड़कर आ गए ।
बात तो सच थी ।
काश मैं उसके लिए
ज़िंदगी भर के लिए
बस उसे देखकर
सबकुछ छोडकर जा पाता ।

अमरकांत जन्मशती पर के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।

अमरकांत जन्मशती पर   के एम अग्रवाल महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न ।   कल्याण (पश्चिम) स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्...