Sunday, 14 November 2021
Saturday, 13 November 2021
Friday, 12 November 2021
रहमतों से सजे
Labels:
रहमतों से सजे ।
प्रेम की चार कवितायें डॉ. मनीष कुमार मिश्रा
प्रेम की चार कवितायें
1. जो भूलती ही नहीं ।
प्याज़ी आखोंवाली
वह साँवली लड़की
जो भूलती ही नहीं
आ जाती है जाने कहाँ से ?
सूखे हुए मन को
भीगा हुआ सुख देने ।
वह सतरंगी ख़्वाबों का
शामियाना तानती
आंखों में संकोच के साथ
नशीले मंजर उभारती
उसका लिबास
बहारों का तो
बातें अदब की ।
मस्ती में नाचती
उसकी पतंगबाज़ आँखें
मानो कोई शिकार तलाश रही हों
रंग और गंध में डूबी
उस शोख़ को
इश्क की नजर से देखना
एक आंखों देखा गदर होता ।
उसकी तरफ प्रस्थान
कभी सकारात्मक अतिक्रमण लगा
तो कभी
बर्बादी का मुकम्मल रास्ता
पर प्रेम में जरूरी
कुछ लापरवाहियों के साथ
कहना चाहूँगा कि
जो प्रेम करते हैं
उनके लिए
तथ्य के स्तर पर ही सही
पर एक कारण
हमेशा शेष रहता है
जो दर्द को भी
एक ख़ास तेवर दे देता है ।
वह जंगली मोरनी
मेरे लिए हमेशा ही
एक हिंसक अभियान सी रही
उसकी बाहों की परिधि में
मेरी ऐसी निरंतरता
असाधारण थी
सचमुच !!
कितना संदिग्ध
और रहस्यमय होता है
प्रेम !!!
2. उस ख़्वाब के जैसा ।
तुम्हारे मेरे मन के बीच
मानो कोई गुप्त समझौता था
अछूते कोमल रंगों से लिखा
जिसमें कि
किसी भी परिवर्तन की
कोई ज़रूरत नहीं थी ।
उस समझौते से ही
हमने एक रिश्ता बुना
जिसके बारे में
यह भरोसा भी रहा कि
वह किसी को
नज़र नहीं आयेगा ।
वह रिश्ता !
रोशनी का तिलिस्म था
दिल की हदों के बीच
एक अबूझ पहेली जैसा
उस ख़्वाब के जैसा ही
कि जिसका पूरा होना
हमेशा ज़रूरी लगता है ।
3. निषेध के व्याकरण ।
उसकी चंचल आखों में
कौतूहल का राज था
निषेध के व्याकरण
उसने नहीं पढ़े थे
वह वहाँ तक जाना चाहती
कि जिसके आगे
कोई और रास्ता नहीं होता ।
वह चिड़िया नहीं थी लेकिन
उसकी आखों में
चिड़िया उड़ती
अपनी पसंद की हर चीज़ को
वह जी भरकर देखना चाहती
इच्छाओं की पतवार वाली
वह एक नाव होना चाहती ।
उसकी नज़र
बाँधती थी
उसकी मुस्कान
आँखों से ओठों पर
फ़िर कानों तक फैलकर
सुर्ख लाल होती
उसके साथ मेरे सपनों की
उम्र बड़ी लंबी रही ।
उसे देखकर
यक़ीन हो जाता कि
कुछ चीज़ों को
बिलकुल बदलना नहीं चाहिये
उसे देख
मेरी आँखें मुस्कुराती
और कोई दर्द
अंदर ही अंदर पिघलता ।
4. वह सारा उजाला ।
तुम्हारी स्मृतियों में ही क़ैद रहा
वह सारा उजाला
कि जिनसे अंखुआती रहीं
धान के बिरवे की तरह
कुछ लालसायें
जिनका गहरा निखार
समझाता रहा कि
अनुभव निर्दोष होता है ।
ये लालसायें
मेरे पास आराम से रहती हैं
औसत सालाना बारिश की तरह
लेकिन
भलमनसाहत में कभी-कभी
सोचता हूँ कि
क्या प्रेम
एक सुंदर ग्रहण है ?
Thursday, 11 November 2021
कुछ और पीला होकर
कुछ और पीला होकर शाख से जुदा हो जाऊंगा
फिर क्या कि हवाओं के साथ मैं हवा हो जाऊंगा ।
मेरे लिखे इन शब्दों से एक जादू तो यकीनन होगा
इन्हें जब भी कहीं पढ़ा जायेगा मैं ज़िंदा हो जाऊंगा ।
हर गलती पर यही झूठी तसल्ली खुद को देता रहा
कि बस कल से ही ख़ुदा का नेक बंदा हो जाऊंगा ।
चिलाकशी करनेवाला वो पीर भी कितना अजीब था
कहता कि खुदा से मिलकर मैं भी खुदा हो जाऊंगा ।
Dr Manish Kumar Mishra
manishmuntazir@gmail.com
Subscribe to:
Posts (Atom)
भारतीय ज्ञान परंपरा और उज़्बेकिस्तान: भाग एक
भारतीय ज्ञान परंपरा और उज़्बेकिस्तान: भाग एक भारतीय ज्ञान परंपरा अपनी प्राचीनता और व्यापकता में अद्वितीय है। यह केवल धा...
-
***औरत का नंगा जिस्म ********************* शायद ही कोई इस दुनिया में हो , जिसे औरत का जिस्म आकर्षित न करता हो . अगर सारे आवरण हटा क...
-
जी हाँ ! मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष , जिसके विषय में पद््मपुराण यह कहता है कि - जो मनुष्य सड़क के किनारे तथा...
-
Factbook on Global Sexual Exploitation India Trafficking As of February 1998, there were 200 Bangladeshi children and women a...
-
अमरकांत की कहानी -जिन्दगी और जोक : 'जिंदगी और जोक` रजुआ नाम एक भिखमंगे व्यक्ति की कहानी है। जिसे लेखक ने मुहल्ले में आते-ज...
-
अनेकता मे एकता : भारत के विशेष सन्दर्भ मे हमारा भारत देश धर्म और दर्शन के देश के रूप मे जाना जाता है । यहाँ अनेको धर...
-
अर्गला मासिक पत्रिका Aha Zindagi, Hindi Masik Patrika अहा जिंदगी , मासिक संपादकीय कार्यालय ( Editorial Add.): 210, झेलम हॉस्टल , जवा...
-
Statement showing the Orientation Programme, Refresher Courses and Short Term Courses allotted by the UGC for the year 2011-2012 1...
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...