Tuesday, 8 June 2010

ये बेखुदी बेसबब नहीं

ये बेखुदी बेसबब नहीं ..................................
        भोपाल गैस कांड क़ी भयानक तस्वीरें मैं तो देखने क़ी भी हिम्मत नहीं कर सकता,जिनपर यह सब बीता उनके बारे में सोच कर ही आँख भर आती है. लेकिन यह उनलोगों का दुर्भाग्य है क़ि वे इस देश में पैदा हुवे वो भी गरीब बन कर. यह वही देश है जंहा से गरीबी नहीं गरीब को ही ख़त्म कर देने क़ि बात कही जाती है . शायद यही कारण रहा होगा जो एक रात में ही पूरे शहर को शमसान बना देने वालों को सरकार बचाती रही . सालों के इन्तजार के बाद इन्साफ के नाम पर गरीबों के गाल पर फिरसे तमाचा जड़ने का ही काम इस सरकार ने किया है.  
            यह देश सामाजिक सरोकारों से बहुत दूर होता जा रहा है. भ्रष्ट लोगों के हाँथ क़ी कठपुतली बन कर रह गया है दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र .पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ मैं नहीं हूँ ,लेकिन अगर सामान्य जनता द्वारा चुनी गयी लोकतान्त्रिक सरकार पूजी पतियों को बचाने के लिए इतनी अमानवीय और असहनीय कार्य को करे गी तो लोकतंत्र में सांस लेना नामुमकिन हो जायेगा .
                         सरकार ने जिस तरह से सी.बी.आई. का दुरूपयोग करके पूंजीपतियों के हितों क़ी रक्षा क़ी उसकी जितनी भी निंदा क़ी जाय वह कम है .सरकार क़ी सारी उठा-पटक देख कर ग़ालिब का वह शेर याद आता है क़ि--
              ये बेखुदी बेसबब नहीं है ग़ालिब 
              कही किसी क़ी पर्दादारी तो है .   
     

Monday, 7 June 2010

Maharashtra State Eligibility Test for Lectureship (SET) - 2010

 महाराष्ट्र सेट परीक्षा क़ी तारीख घोषित हो गयी है .विवरण निम्नलिखित रूप में है .





 Maharashtra State Eligibility Test for Lectureship (SET) -  2010
 


Important Dates for SET - 2010
 
        Date of examination :  Sunday, 8th August 2010
 
        Online Form Submission : 26th May 2010 (11.00 a.m.) to 19th June 2010 (6.00 p.m.)
 
        Last Date of Hard Copy Submission : 24th June 2010 (6.00 p.m
Maharashtra State Eligibility Test for Lectureship (SET) -  2010
Application Fee
 
Sr. No.
Type of Candidature
Fees including processing fee  
(in Indian Rupees)
       
1. Open Category 550.00/-
       
2. Reserved Category (SC/ST/DTNT/SBC/OBC) &
Visually Handicapped
(VH i.e. Blind) and Physically Handicapped (PH) candidates
450.00/-

       
 
 
NOTE :
The examination fees can be paid only by a demand draft drawn on any Nationalized Bank payable at Pune in the name of  "The Registrar, University of Pune". 
     
Examination fees once paid cannot be refunded.
.)
 
 

Wednesday, 2 June 2010

जिसमे तुम्हारी याद ना हो,

जिसमे तुम्हारी याद ना हो,
 ऐसा कोई पल मेरे पास नहीं है .
 
 जिसमे तेरी महक शामिल ना हो,
 मेरी ऐसी कोई सांस नहीं है .
 
 चाहूँ किसी और को मैं लेकिन,
 किसी में तेरी वाली बात नहीं है .

 दूर कितना भी चली जाओ तुम ,
 मुझे भुला पाना आसान नहीं है .
 

Sunday, 30 May 2010

प्यार मेरा मुझे देख के चौंका , बड़ी अदा से फिर उसने पूंछा ;

प्यार मेरा मुझे देख के चौंका , बड़ी अदा से फिर उसने पूंछा ;
कौन है तू क्या तेरा परिचय , क्या इच्छा है तेरी रहबर ;
मुंह से निकला मै परछाई हूँ तेरी ,तेरे दिल की प्यास ;
न मानेगा इसको तू पर मै हूँ तेरा अहसास /

Thursday, 27 May 2010

Birthday wish

This is written to wish someone who care`s a lot.
-----------------------------------------------------
The birthday of a beautiful person,
who is of caring incursion ;
a lady of honest desires ,
very lovely and poious;
a strong character of good intent,
upright who believe in consents ;
wishing her smile become wider ,
laugh following the laughter ;
happiness roam around ,
peace & joy with no bound ;
wishing your desires come true ,
dreams you can live ;
year full of event you can savour ,
all the happiness & moments you favour ;
HAPPY BIRTHDAY
------------------------------------------------------

Wednesday, 26 May 2010

कभी इठला के दिल चुराया ,

कभी इठला के दिल चुराया ,

कभी शरमा के बदन ;

इन्तहा तब हो गयी ,

ढरकता पल्लू औ कहा हमदम /

Tuesday, 25 May 2010

कहीं गुम था वो पल कहीं खोया हुआ था ,

कहीं गुम था वो पल कहीं खोया हुआ था ,

कितनी हसरते थी उसमे गम से पिरोया हुआ था ;

कशिश जीने की थी तपिश होने की थी ;

उलझा था नफरतों में बहकती हकीकतें थी ;

कहीं गुम था वो पल कहीं खोया हुआ था ,
कितनी हसरते थी उसमे गम से पिरोया हुआ था ;

चाह थी स्वातंत्र्य की बड़ती प्यास थी प्यार की ;

बंधन में जकड़ा था भीड़ से परे अकेला था

दहकता ख्वाब था सिमटता आकाश था ;

विशाल मत था छिद्र से रिसता मन था ,

कहीं गुम था वो पल कहीं खोया हुआ था ,
कितनी हसरते थी उसमे गम से पिरोया हुआ था ;

राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर...

 राहत इंदौरी के 20 चुनिंदा शेर... 1.तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर के दरिया पार करो 2.गुलाब, ख़्वाब, ...