Sunday, 7 February 2016

Interdisciplinary International Conference 28-29 Feb 2016 at Mathura Vrindavan


प्रेस विज्ञप्ति

            दिनांक 28-29 फरवरी 2016 को वृंदावन शोध संस्थान, वृंदावन एवं व्यंजना- कला एवं संस्कृति संस्थान,इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्विषयी अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद आजोजित किया जा रहा है । परिसंवाद का मुख्य विषय है – वैश्विक संदर्भ में राधा और कृष्ण का प्रेम ।

            देश- विदेश से लगभग 200 प्रतिभागियों के सम्मिलित होने की संभावना है । मुख्य वक्ताओं के रूप में श्री श्रीवत्स गोस्वामी जी, पंडित विजय शंकर मिश्र, प्रो. ऋत्विक सान्याल, प्रो. रवि वैथियास, डॉ किम, डॉ विद्याबिंदु सिंह, प्रो. के.डी.सिंह, डॉ लावण्या, डॉ निशा झा, डॉ निर्मल कुमार, डॉ मुकेश मिरोठा, डॉ प्रभात मित्तल, डॉ संजीव श्रीवास्तव समेत कई विद्वान सहभागी हो रहे हैं ।

 दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पचास से अधिक शोध आलेख प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे । शोध पत्र हिंदी और अँग्रेजी दोनों ही भाषाओं में प्रस्तुत किये जा सकेंगे ।  इन सभी शोध आलेखों को पुस्तकाकार रूप में ISSN के साथ प्रकाशित करने की भी योजना है । 

इस परिसंवाद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डॉ मनीष कुमार मिश्रा – 08090100900 और डॉ मधु शुक्ला 09838963188 से संपर्क किया जा सकता है  



लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक

 लास्लो क्रास्नाहोर्काई : 2025 के नोबेल पुरस्कार विजेता हंगेरियाई लेखक  बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में जब विश्व साहित्य ने उत्तर-आधुनिक य...