Sunday, 5 February 2012
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रायोजन हेतु निवेदन पत्र
माननीय महोदय,
शैक्षणिक वर्ष 2012-2013 में हमारे
महाविद्यालय का हिंदी विभाग 11- 12 जनवरी 2013 को ‘’ वेब
मीडिया और हिंदी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य’’ विषय पर
दो दिवशीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है ।
इस संगोष्ठी में देश –विदेश के करीब 300 से
अधिक प्राध्यापक, मीडिया कर्मी , ब्लागर , स्नातक,
स्नातकोत्तर और शोध छात्र और प्रवासी भारतीयों के शामिल होने की उम्मीद है ।
इस संगोष्ठी के आयोजन में विश्वविद्यालय
अनुदान आयोग, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ,
यू.बी.एस. एजुकेशनल अँड रिसर्च इंस्टीट्यूट , सृजन
संस्था के साथ-साथ नार्वे, अमेरिका,लंदन और मारिसस की कई साहित्यिक संस्थाओं की भागीदारी
सुनिश्चित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है ।
हम चाहते हैं की आप भी इस
साहित्यिक , शैक्षणिक आयोजन में सह आयोजक / प्रयोजक के रूप में
जुड़कर इस साहित्यिक अनुष्ठान को पूरा करने में हमारी सहायता करें ।
इस आयोजन से जुड़े खर्च और
अन्य विवरण आप की जानकारी के लिए इस पत्र के साथ संलग्न हैं । आप इनके अतिरिक्त जो
भी जानकारी चाहेंगे वो आप के लिए उपलब्ध करा दिये जायेंगे ।
कृपया अपने निर्णय से यथा समय अवगत कराने की कृपा करें ।
आपका
डॉ. मनीष कुमार मिश्रा
अध्यक्ष –
हिंदी विभाग
के.एम.अग्रवाल
महाविद्यालय ,
कल्याण –पश्चिम,
जिला-ठाणे
महाराष्ट्र । भारत
8080303132, 9324790726
Saturday, 4 February 2012
मुंबई में राष्ट्रीय संगोष्ठी 24-25 फरवरी को
मुंबई के प्रतिष्ठित के . जे . सोमैया महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा फरवरी 24-25 2012 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है । संगोष्ठी का मुख्य विषय है
समकालीन हिन्दी कविता ; विविध विमर्श
आप अपने आलेख 18 फरवरी तक भेज सकते हैं । जिन विषयों पर आप के आलेख केन्द्रित हों, वो इस प्रकार हैं . अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के हिन्दी विभाग प्रमुख डॉ . सतीश पांडे जी से संपर्क किया जा सकता है ।
समकालीन हिन्दी कविता ; विविध विमर्श
आप अपने आलेख 18 फरवरी तक भेज सकते हैं । जिन विषयों पर आप के आलेख केन्द्रित हों, वो इस प्रकार हैं . अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के हिन्दी विभाग प्रमुख डॉ . सतीश पांडे जी से संपर्क किया जा सकता है ।
डॉ . सतीश पांडे
अध्यक्ष - हिन्दी विभाग
के.जे . सोमैया महाविद्यालय
विद्याविहार , मुंबई
9820385705, 8097268878
द्विजेंद्र तिवारी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित
गुरुवार दिनांक 2 फरवरी 2012 की शाम कल्याण पश्चिम
स्थित सोनावने महाविद्यालय के प्रांगण में संस्कृति संगम और सृजन संस्था के
संयुक्त तत्वावधान के स्नेह मिलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर कल्याण
डोंबिवली महानगर पालिका की महापौर श्रीमती वयजंती ताई घोलप, कल्याण शहर जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष श्री जय नारायण मुन्ना पंडित , सृजन के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पाण्डेय, संस्कृति
संगम के अध्यक्ष श्री विजय पंडित , वरिष्ठ हिन्दी ब्लागर
रवीन्द्र प्रभात और सत्कार मूर्ति के रूप में हमारा महानगर के संपादक श्री
द्विजेंद्र तिवारी जी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में सृजन
पत्रिका के संपादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार
डॉ. सतीश पाण्डेय जी उपस्थित थे ।
श्री द्विजेंद्र तिवारी जी को पत्रकारिता जगत में
उनके अतुलनीय योगदान के लिए पंडित शंभुनाथ मिश्र निर्भीक पत्रकारिता पुरस्कार से
सम्मानित किया गया । 11,000 रुपए , स्मृति चिन्ह , शाल
,श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर द्विजेंद्र तिवारी जी को
सम्मानित किया गया । अपने भाषण में श्री द्विजेंद्र तिवारी जी ने संस्था के लोगों
के प्रति अपना आभार ज्ञपित करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता
को जारी रखने की बात कही ।
इस अवसर पर कई अन्य लोगों को भी उनके साहित्यिक , सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में लखनऊ
से आए हिन्दी ब्लागर रवीन्द्र प्रभात, श्री जय नारायण मुन्ना
पंडित, डॉ. सतीश पाण्डेय, डॉ. मनीष
कुमार मिश्रा , श्री विनोद पाठक , श्री
श्यामराज मिश्रा और श्री किरण शुक्ल
प्रमुख थे । पूरे कार्यक्र्म का सफल
संचालन श्री जितेंद्र पाण्डेय ने किया ।
Friday, 3 February 2012
जिससे मैं नाराज हो सकूँ
आज दिन भर व्यस्त रहा । सुबह जल्दी उठकर रवीन्द्र प्रभात जी के पास होटल के कमरे में गया । उनके साथ नाश्ता किया और बुके लेकर जल्दी - जल्दी महाविद्यालय पहुंचा । रवीन्द्र भाई को प्राचार्या मैडम के पास बैठाकर हाल में बैनर,माईक,कुर्सी लगे हैं या नहीं इसकी जांच की । रवीन्द्र भाई के लिए स्मृति चिन्ह लाया । और फिर शिक्षकों - शिक्षकेतर कर्मचरियों को बुलाकर हाल में ब्लाग बनाने की कार्यशाला की शुरुआत करायी । उ...सके बाद रवीन्द्र भाई के साथ परेल के एम . डी . महाविद्यालय के लिए निकल पड़े । वहाँ दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी थी जिसमें रवीन्द्र प्रभात जी अतिथि थे और मुझे अपना शोध आलेख प्रस्तुत करना था । यह सब खत्म कर रवीन्द्र भाई को हवाई अड्डे के लिए रवाना किया और खुद ट्रेन पकड़ कर कल्याण आया। आते ही ओरिसा की टिकट लेने गया और थका मांदा घर पहुंचा तो भाई आशीष का फोन आया , कल उनके साथ शनि शिंगनापुर जाना था जिसके लिए वो कई बार फोन भी किए लेकिन मैं बात नहीं कर पाया । वो भी नाराज हैं । भतीजे इस लिए नाराज हैं क्यों कि मैं चाकलेट लाना भूल गया । प्रिया का एसएमएस आया कि वो मुझसे बहुत नाराज है । कॉलेज के कई लोग नाराज हैं क्यों कि मैं कुछ वादे पूरे नहीं कर पाया । आज लगता है सब नाराज ही हैं मुझसे लेकिन मेरे पास कोई ऐसा नहीं है जिससे मैं नाराज हो सकूँ
Labels:
जिससे मैं नाराज हो सकूँ
Wednesday, 1 February 2012
मैं उड़ीसा जा रहा हूँ
एक राष्ट्रीय संगोष्ठी के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2012 से 16 जनवरी 2012 तक उड़ीसा में ही रहूँगा । 13 को विशाखा प्ट्नम के गवर्नमेंट कालेज में सेमिनार के बाद शाम को किसी ट्रेन से भूनेश्वर चला जाऊंगा । वहाँ डॉ. क्मलनी पाणिग्रही जी के यहाँ रुक कर भूनेश्वर में जगन्नाथ जी के दर्शन करूंगा और कोणार्क मंदिर भी देखूंगा। 16 की रात मुंबई वापस आ जाऊंगा ।
Labels:
मैं उड़ीसा जा रहा हूँ ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ताशकंद के इन फूलों में
ताशकंद के इन फूलों में केवल मौसम का परिवर्तन नहीं, बल्कि मानव जीवन का दर्शन छिपा है। फूल यहाँ प्रेम, आशा, स्मृति, परिवर्तन और क्षणभंगुरता ...

-
***औरत का नंगा जिस्म ********************* शायद ही कोई इस दुनिया में हो , जिसे औरत का जिस्म आकर्षित न करता हो . अगर सारे आवरण हटा क...
-
जी हाँ ! मैं वृक्ष हूँ। वही वृक्ष , जिसके विषय में पद््मपुराण यह कहता है कि - जो मनुष्य सड़क के किनारे तथा...
-
Factbook on Global Sexual Exploitation India Trafficking As of February 1998, there were 200 Bangladeshi children and women a...
-
अमरकांत की कहानी -जिन्दगी और जोक : 'जिंदगी और जोक` रजुआ नाम एक भिखमंगे व्यक्ति की कहानी है। जिसे लेखक ने मुहल्ले में आते-ज...
-
अनेकता मे एकता : भारत के विशेष सन्दर्भ मे हमारा भारत देश धर्म और दर्शन के देश के रूप मे जाना जाता है । यहाँ अनेको धर...
-
अर्गला मासिक पत्रिका Aha Zindagi, Hindi Masik Patrika अहा जिंदगी , मासिक संपादकीय कार्यालय ( Editorial Add.): 210, झेलम हॉस्टल , जवा...
-
Statement showing the Orientation Programme, Refresher Courses and Short Term Courses allotted by the UGC for the year 2011-2012 1...
-
अमरकांत की कहानी -डिप्टी कलक्टरी :- 'डिप्टी कलक्टरी` अमरकांत की प्रमुख कहानियों में से एक है। अमरकांत स्वयं इस कहानी के बार...