Wednesday, 6 April 2022

राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल: व्यक्तित्व और कर्तृत्व


















 सरदार वल्लभ भाई पटेल पर राष्ट्रीय परिसंवाद संपन्न ।


गुरुवार दिनांक 24 मार्च 2022 को कल्याण पश्चिम स्थित के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में "राष्ट्रनायक सरदार वल्लभभाई पटेल : व्यक्तित्व और कर्तृत्व" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया गया। यह परिसंवाद महाविद्यालय के हिंदी विभाग, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद (ICSSR) नई दिल्ली एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।


    परिसंवाद के बीज वक्ता के रूप में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो रजनीश कुमार शुक्ल उपस्थित थे । उन्हें एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो राजेश लाल मेहरा, वाणी प्रकाशन नई दिल्ली की निदेशक श्रीमती अदिति माहेश्वरी गोयल, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के पूर्व कार्याध्यक्ष प्रोफेसर शीतला प्रसाद दुबे एवं अकादमी के सदस्य सचिव श्री सचिन निंबालकर उपस्थित थे । समारोह अध्यक्ष के रूप में कॉलेज नियामक मंडल अध्यक्ष डॉ. आर. बी. सिंह उपस्थित थे ।  प्रस्ताविक प्रस्तुत की महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनिता मन्ना ने । परिसंवाद के संयोजक एवं हिंदी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार मिश्रा ने उद्घाटन सत्र के संयोजन की भी जिम्मेदारी निभाई । इस अवसर पर कॉलेज नियामक मंडल के सदस्य श्री राजू गवली और श्री कांतिलाल जैन उपस्थित थे । आभार ज्ञापन महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ राज बहादुर सिंह ने किया । 


दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में कुल छ सत्र रहे । सत्र संयोजक के रूप में डॉ राज बहादुर सिंह, डॉ अनघा राने, डॉ. महेश भिवंडीकर ,डॉ. वैशाली पाटिल एवं डॉ मुनीश पांडेय ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।  समापन सत्र में महाविद्यालय नियामक मंडल के सचिव डॉ विजय नारायण पंडित जी उपस्थित थे । देश भर से करीब सवा सौ प्राध्यापक और छात्र इस परिसंवाद में सहभागी हुए । परिसंवाद में सहभागी अन्य विद्वानों में प्रो निर्मल कुमार, प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो चमनलाल शर्मा, डॉ चंद्रभान सिंह यादव, डॉ दिनेश जाधव, डॉ. रावेंद्र साहू, डॉ. सच्चिदानंद कालेकर, डॉ. सतीश पाण्डेय, डॉ श्याम सुंदर पाण्डेय, डॉ उमेश शुक्ला, डॉ दिनेश पाठक, डॉ बालकवि सुरंजे, डा संतोष मोटवानी, डॉ रीना सिंह, डॉ सत्यवती चौबे, डॉ मिथलेश शर्मा, डॉ तेज़ बहादुर सिंह, डॉ अनन्त द्विवेदी, प्रो शशिकला राय, डॉ मुकेश वसावा, डॉ ऋषिकेश मिश्रा, डॉ. गजेंद्र भारतद्वाज, डॉ हेमलता, डॉ दीपा, डॉ. मेना सेवंती वडा, डॉ. किरण वट्टी, डॉ. डांगे, डॉ. महात्मा पाण्डेय, डॉ. प्रवीण बिष्ट, डॉ उषा दुबे, डॉ रूपेश दुबे, श्री अमित पंडित, श्री उदय सिंह, श्री विजय वास्तव, श्री बी. के.महाजन, श्रीमती दिव्यांजलि दत्ता, श्रीमती अनिता सिंह, डॉ वीणा सुमन, डॉ पल्लवी प्रकाश, डॉ रमा सिंह, डॉ सुधीर कुमार चौबे, डॉ गीता दुबे, डॉ गुलाब सिंह, डॉ मनीषा पाटिल, श्री प्रदत्त उपाध्याय और डॉ साधना सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । श्री उदय सिंह जी ने मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी कुशलता पूर्वक निभाई । डॉ रूपेश दुबे, श्री अमित पंडित एवं श्री सुहास जी ने पूरे कार्यक्रम का सफलता पूर्वक लाईव टेलीकास्ट यू ट्यूब चैनल पर किया ।

यह दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

No comments:

Post a Comment

Share Your Views on this..

What should be included in traning programs of Abroad Hindi Teachers

  Cultural sensitivity and intercultural communication Syllabus design (Beginner, Intermediate, Advanced) Integrating grammar, vocabulary, a...