प्रिय हिंदी ब्लॉगर बंधुओं ,
आप को सूचित करते हुवे हर्ष हो रहा है क़ि आगामी शैक्षणिक वर्ष २०११-२०१२ के दिसम्बर माह में ०९--१० दिसम्बर (शुक्रवार -शनिवार ) को ''हिंदी ब्लागिंग : स्वरूप, व्याप्ति और संभावनाएं '' इस विषय पर दो दिवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. विश्विद्यालय अनुदा न आयोग द्वारा इस संगोष्ठी को संपोषित किया जा सके इस सन्दर्भ में औपचारिकतायें पूरी की जा चुकी हैं. के.एम्. अग्रवाल महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आयोजन की जिम्मेदारी ली गयी है. महाविद्यालय के प्रबन्धन समिति ने संभावित संगोष्ठी के पूरे खर्च को उठाने की जिम्मेदारी ली है. यदि किसी कारणवश कतिपय संस्थानों से आर्थिक मदद नहीं मिल पाई तो भी यह आयोजन महाविद्यालय अपने खर्च पर करेगा.
संगोष्ठी की तारीख भी निश्चित हो गई है (०९ -१० दिसम्बर२०११ ) संगोष्ठी में आप की सक्रीय सहभागिता जरूरी है. दरअसल संगोष्ठी के दिन उदघाटन समारोह में हिंदी ब्लागगिंग पर एक पुस्तक के लोकार्पण क़ी योजना भी है. आप लोगों द्वारा भेजे गए आलेखों को ही पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित किया जायेगा . आप सभी से अनुरोध है क़ि आप अपने आलेख जल्द से जल्द भेजने क़ी कृपा करें . आलेख भेजने की अंतिम तारीख २५ सितम्बर २०११ है. मूल विषय है-''हिंदी ब्लागिंग: स्वरूप,व्याप्ति और संभावनाएं ''
आप इस मूल विषय से जुड़कर अपनी सुविधा के अनुसार उप विषय चुन सकते हैं आप को सूचित करते हुवे हर्ष हो रहा है क़ि आगामी शैक्षणिक वर्ष २०११-२०१२ के दिसम्बर माह में ०९--१० दिसम्बर (शुक्रवार -शनिवार ) को ''हिंदी ब्लागिंग : स्वरूप, व्याप्ति और संभावनाएं '' इस विषय पर दो दिवशीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. विश्विद्यालय अनुदा
संगोष्ठी की तारीख भी निश्चित हो गई है (०९ -१० दिसम्बर२०११ ) संगोष्ठी में आप की सक्रीय सहभागिता जरूरी है. दरअसल संगोष्ठी के दिन उदघाटन समारोह में हिंदी ब्लागगिंग पर एक पुस्तक के लोकार्पण क़ी योजना भी है. आप लोगों द्वारा भेजे गए आलेखों को ही पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित किया जायेगा . आप सभी से अनुरोध है क़ि आप अपने आलेख जल्द से जल्द भेजने क़ी कृपा करें . आलेख भेजने की अंतिम तारीख २५ सितम्बर २०११ है. मूल विषय है-''हिंदी ब्लागिंग: स्वरूप,व्याप्ति और संभावनाएं ''
जैसे क़ि ----------------
३३- हिंदी ब्लाग्स पर उपलब्ध जानकारी कितनी विश्वसनीय ?
१- हिंदी ब्लागिंग का इतिहास
२- हिंदी ब्लागिंग का प्रारंभिक स्वरूप
३- हिंदी ब्लागिंग और तकनीकी समस्याएँ
४-हिंदी ब्लागिंग और हिंदी साहित्य
५-हिंदी के प्रचार -प्रसार में हिंदी ब्लागिंग का योगदान
६-हिंदी अध्ययन -अध्यापन में ब्लागिंग क़ी उपयोगिता
७- हिंदी टंकण : समस्याएँ और निराकरण
८-हिंदी ब्लागिंग का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य
९-हिंदी के साहित्यिक ब्लॉग
१०-विज्ञानं और प्रोद्योगिकी से सम्बंधित हिंदी ब्लॉग
११- स्त्री विमर्श से सम्बंधित हिंदी ब्लॉग
१२-आदिवासी विमर्श से सम्बंधित हिंदी ब्लॉग
१३-दलित विमर्श से सम्बंधित हिंदी ब्लॉग
१४- मीडिया और समाचारों से सम्बंधित हिंदी ब्लॉग
१५- हिंदी ब्लागिंग के माध्यम से धनोपार्जन
१६-हिंदी ब्लागिंग से जुड़ने के तरीके
१७-हिंदी ब्लागिंग का वर्तमान परिदृश्य
१८- हिंदी ब्लागिंग का भविष्य
१९-हिंदी के श्रेष्ठ ब्लागर
२०-हिंदी तर विषयों से हिंदी ब्लागिंग का सम्बन्ध
२१- विभिन्न साहित्यिक विधाओं से सम्बंधित हिंदी ब्लाग
२२- हिंदी ब्लागिंग में सहायक तकनीकें
२३- हिंदी ब्लागिंग और कॉपी राइट कानून
२४- हिंदी ब्लागिंग और आलोचना
२५-हिंदी ब्लागिंग और साइबर ला
२६-हिंदी ब्लागिंग और आचार संहिता का प्रश्न
२७-हिंदी ब्लागिंग के लिए निर्धारित मूल्यों क़ी आवश्यकता
२८-हिंदी और भारतीय भाषाओं में ब्लागिंग का तुलनात्मक अध्ययन
२९-अंग्रेजी के मुकाबले हिंदी ब्लागिंग क़ी वर्तमान स्थिति
३०-हिंदी साहित्य और भाषा पर ब्लागिंग का प्रभाव
३१- हिंदी ब्लागिंग के माध्यम से रोजगार क़ी संभावनाएं
३२- हिंदी ब्लागिंग से सम्बंधित गजेट /स्वाफ्ट वयेर
३३- हिंदी ब्लाग्स पर उपलब्ध जानकारी कितनी विश्वसनीय ?
३४-हिंदी ब्लागिंग : एक प्रोद्योगिकी सापेक्ष विकास यात्रा
३५- डायरी विधा बनाम हिंदी ब्लागिंग
३६-हिंदी ब्लागिंग और व्यक्तिगत पत्रकारिता
३७-वेब पत्रकारिता में हिंदी ब्लागिंग का स्थान
३८- पत्रकारिता और ब्लागिंग का सम्बन्ध
३९- क्या ब्लागिंग को साहित्यिक विधा माना जा सकता है ?
४०-सामाजिक सरोकारों से जुड़े हिंदी ब्लाग
४१-हिंदी ब्लागिंग और प्रवासी भारतीय
४२- मनोविज्ञान और हिंदी ब्लॉग
४३- संगीत , नेट रेडियो और हिंदी ब्लॉग
सूचना :-
१- महाविद्यालय किसी तरह का यात्रा व्यय प्रतिभागियों को नहीं देगा .
२- २ दिन के आवास और भोजन क़ी व्यवस्था महाविद्यालय आप क़ी पूर्व सूचना के
आधार पर करेगा .
३- पंजीकरण सभी के लिए अनिवार्य है. ४- बाहर से आनेवाले प्रतिभागियों को पंजीकरण के अतिरिक्त ५०० रुपए आवास के
लिए देने होंगे.
५- आलेख वाचन के लिए किसी मानधन क़ी अपेक्षा ना रखें .
आप सभी के सहयोग क़ी आवश्यकता है . अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
डॉ. मनीष कुमार मिश्रा
४२- मनोविज्ञान और हिंदी ब्लॉग
४३- संगीत , नेट रेडियो और हिंदी ब्लॉग
सूचना :-
१- महाविद्यालय किसी तरह का यात्रा व्यय प्रतिभागियों को नहीं देगा .
२- २ दिन के आवास और भोजन क़ी व्यवस्था महाविद्यालय आप क़ी पूर्व सूचना के
आधार पर करेगा .
३- पंजीकरण सभी के लिए अनिवार्य है. ४- बाहर से आनेवाले प्रतिभागियों को पंजीकरण के अतिरिक्त ५०० रुपए आवास के
लिए देने होंगे.
५- आलेख वाचन के लिए किसी मानधन क़ी अपेक्षा ना रखें .
आप सभी के सहयोग क़ी आवश्यकता है . अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
डॉ. मनीष कुमार मिश्रा
हिंदी विभाग के.एम्. अग्रवाल महाविद्यालय
pin.421301
गांधारी विलेज , पडघा रोड
कल्याण -पश्चिम, ,जिला-ठाणे pin.421301
महाराष्ट्र
mo-09324790726
हिंदी ब्लॉगिंग पर आयोजित सेमिनार के उदघाटन सत्र में आने वाले प्रमुख मेहमान :-
हिंदी ब्लॉगिंग पर आयोजित सेमिनार के उदघाटन सत्र में आने वाले प्रमुख मेहमान :-
१- पद्मश्री डॉ. निरूपम बाजपाई
( प्रोफेसर -कोलम्बिया विश्वविद्यालय, अमेरिका )-
आप जाने -माने अर्थशास्त्री हैं. प्रधानमंत्री सलाहकार समिति के सदस्य हैं. सर्व शिक्षा अभियान के आप प्रणेताओं में से एक हैं. भारत सरकार के कई विकास योजनाओं से आप जुड़ेरहें हैं. साऊथ ईस्ट एशिया के आप विशेषग्य माने जाते हैं .
२- श्री उज्जवल निकम जी
( लोक अभियोजक , मुंबई उच्च न्यायलय )
उज्ज्वल निकम जाने माने लोक अभियोजक हैं. मुंबई आतंकी हमलों की सरकारी पैरवी आप ने की. नवंबर 2008 ( अजमल कसाब केस ). आपने 1993 के मुंबई विस्फोटों के मामले, सहित विभिन्न उच्च प्रोफ़ाइल मामलों पर विशेष लोक अभियोजक के रूप में काम किया है गुलशन कुमार हत्या मामले, प्रमोद महाजन हत्या के परीक्षण, भारत 2003, के बम विस्फोट मामले, खेर्लांजी नरसंहार दलित की हत्या के मामले और नदीम प्रत्यर्पण मामले में जो लंदन में लड़ा गया था.इत्यादि मामलों में सरकारी वकील के रूप में आप ने काम किया. देश के जाने-माने लोगों में आज आप की गिनती होती है.
हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है की आप ने इस सेमिनार में आना स्वीकार किया.
३- डॉ. दामोदर खडसे जी
( कार्यकारी अध्यक्ष -महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी )
आप जाने-माने साहित्यकार हैं. आप की अनेकों पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. आप वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष है.
४- डॉ.शीतला प्रसाद दुबे जी
(अध्यक्ष-हिंदी अध्ययन मंडल, मुंबई विद्यापीठ )
DR.manish kumar mishra
2 attachments — Download all attachments View all images
bloggimg seminar 1.JPG 35K View Download |
Registration Form.jpg 26K View Download |
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..