Thursday 7 January 2010

बड़ा बेईमान है चेहरा /

बड़ा बेईमान है चेहरा ,
बड़ा अभिमान वो चेहरा ,
आखों में दुनिया की गहराई ,
बड़ा आख्यान है चेहरा ,
लेता ईमान वो चेहरा ,
दर्दे दिल उसकी है अमानत ,
बड़ा अनजान है चेहरा ,
बड़ा बेईमान वो चेहरा /
जीने का अरमान वो चेहरा ,
बड़ा अभिमान वो चेहरा /
===============
बंद राहों में बहकता है ,
खुली हवाओं में सिमटता है,
सच का क्या कहें यारों,
दबाओगे जितना उतना ही उभरता है /
=========================

Monday 4 January 2010

विरह की पीड़ा , मै अकेला ,धुल अंधड़ /

विरह की पीड़ा , मै अकेला ,धुल अंधड़ ,

रात नीरव ,चाँद निर्मल ,आसुओं का रण,

शाम रक्तिम ,निर्जन है मन ,यादें विहंगम ,

मोह इक व्यथा है ,

प्यार सुख की विधा है ,

लालसा बंधन की ,

चाह है ये ज्वलन की ,

क्यूँ हो विस्मित दुःख की दशा पे ,

क्यूँ हो चिंतित खुद की व्यथा पे ,

आग कब भागे जलन से ,

बर्फ कब पिघली ठिठुरन से ,

नीला अतुल आकाश खुला है ,

सागर विशाल भरा पड़ा है ,

समय निरंतर चल रहा है,

मृत्यु को जीतोगे कैसे ,

प्यार तो हर ओर पड़ा है /

विरह की पीड़ा , मै अकेला ,धुल अंधड़ ,
रात नीरव ,चाँद निर्मल ,आसुओं का रण,
शाम रक्तिम ,निर्जन है मन ,यादें विहंगम ,

३ ईडियट और -----------




३ ईडियट  और -------

 हाल ही में  आई यह फिल्म कई मायनों  में बड़ी महत्वपूर्ण  है . इस पर बारीकी  से ध्यान  देना जरूरी है. आमिर खान की यह फिल्म हमारी वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पे प्रश्न चिन्ह  लगाती  है. साथ ही साथ ये भी बताती है कि किस तरह  आज भी  हम अपने  शिक्षा   संस्थानों में मल्टी नेशनल  कंपनियों के लिए नौकर  ही पैदा कर रहे हैं.  हम किस अंधी दौड़  में शामिल, हैं इसका  उदाहरन इस पिक्चर में दिखाया  गया  है. 
 साथ ही साथ इस पिक्चर में कुछ  कमियाँ भी रही हैं .हो सकता है मेरी यह बात आमिर खान जी  को पसंद ना आये लेकिन मुझे जो कमी लगी वो इस प्रकार है 
  1.  पिक्चर का नायक  रैंचो  वर्तमान शिक्षा व्यस्था को धता बताता है, फिर भी उसी व्यवस्था में उसका  फर्स्ट  आना  खटकता है . 
  2.  फिल्म का  नायक   सिद्धांतो कि बात करता है,लेकिन वह खुद किसी  और के लिए डिग्री मुहैया करता है.  
नायक के  संस्थान  का प्रमुख  साइकल पे चलता है, यह  बात भी  हजम  नहीं हुई .
 लेकिन कुल मिलाकर फिल्म अच्छी  है. आमिर भाई  बधाई हो  

बुर्ज दुबई ;दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत

b
बुर्ज दुबई ;दुनिया की सबसे  ऊँची ईमारत

(इन तमाम फोटो पे मेरा किसी तेरह का कोई कॉपी राईट नहीं है . ये मुझे मेल के रूप में प्राप्त हुई हैं, जिन्हें मै  यंहा सामान्य जन  की जानकारी हेतु  दी रहा हूँ. मेरा कोई व्यावसाईक उदेश्य नहीं है . )

Friday 1 January 2010

इस राष्ट्रीय सेमीनार में आप सभी का हार्दिक स्वागत है


 इस  राष्ट्रीय सेमीनार में  आप  सभी  का हार्दिक स्वागत  है . आप  अपनी  उपस्थिति  से  इस सेमीनार की गरिमा को और भी  बढ़ा सकते  हैं.
 आप सब का हम दिल खोल कर  स्वागत करते हैं.
 अगर  आप इस सेमीनार में कोई  आलेख पढना  चाहते हैं तो  आप उसके  लिए  सम्पर्क  कर सकते है .
 इस सेमीनार में  दिल्ली,वनारस,लखनऊ और अल्लाहाबाद  से कई विद्वान सहभागी हो रहे  हैं .

हिंदी का राष्ट्रिय सेमीनार


 हिंदी का  राष्ट्रिय सेमीनार-पुणे

 १५-१६ जनवरी  २०१०  को पुणे  विश्विद्यालय  से सम्बद्ध  चांदमल ताराचंद  बोरा महाविद्यालय , रांजनगाँव ,शिरूर  में  २  दिवसीय
 राष्ट्रीय संगोष्टी  आयोजित  की  गई  है . यदि  आप  इस  संगोष्टी में  सहभागी  होना  चाहते  हैं  तो  संपर्क करे -
 डॉ.इश्वर पवार 
 ०२१-३८२८८४४४ 
 ०९६२३९६१४४३
 ०९४२२३१६६१७ 
 संगोष्ठी  में   आप  का  स्वागत  है  
 

moments goes by .

moments goes by ,
events fades by ,
feelings remains ,
care and affection what it means ,

judgements may not come true ,
believe is hard to believe ,
but love is always there to see ।
cherish those who stand by you ,
implore the goodness who are ignored by you ,

have faith in your own divinity ,
be good to every one by your civility।
the year ahead may bring joy and happiness ,
the time ahead may bring pride in your achievement and humbleness।

All you wish ,
have growth and bliss ।
a life of content ,
full of good intent ।
of love and peace ,
of growth and ease।
WISH ALL A VERY HAPPY NEW YEAR .

Thursday 31 December 2009

नूतन क्या है जो मै लायुं /

नूतन क्या है जो मै लायुं ,

क्या नूतन मै भाव सजायुं ;

नित्य सुबह को नयी है किरणे ,

उनमे क्या मै और मिलायुं ,

नूतन क्या है जो मै लायुं ,

मेरी निजता तुममे है खोयी ,

तेरे सपनों से प्रभुता है जोई ;

नित नए पलों का उदगम हरदम ,

कितने उसमे सपने मै बोयुं ,

नूतन क्या है जो मै लायुं ,

तुझको तकते आखें है सोयी ;

नया है हर पल ,हर छन नया है ,

नयी है शामें सुबह नयी है ,

नया महिना साल नया है ,

क्या नया नया मै जोडूँ यार पुराने ,

क्या मै बदलूं प्यार पुराने ;

नूतन क्या है जो मै लायुं ,

क्या नूतन मै भाव सजायुं ;

happy new year

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ********************

नए साल का  आगमन होने ही  वाला है .इन्टरनेट  पे हर जगह नए साल को मनाने की तैयारियों को ले कर चर्चा चल रही है .कुल मिलाकर शराब,लडकियां और  नाच-गाने  का ही जोर  चारों तरफ   है . ऐसे में एक सवाल मेरे मन में उठता है कि क्या भारत जैसे देश में इस तरह  से नव वर्ष  का स्वागत योग्य है ?
  भारत जन्हा कि ७०% आबादी  गाँवों की है , जन्हा देश का बड़ा हिस्सा गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहा है .जहा एक बड़ी आबादी  बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही हो, वंहा नव  वर्ष का  स्वागत कैसे होना  चाहिए ?
  आप यह  मत सोचिये की मैं आप को कोई  सन्देश  दे रहा हूँ  और  आप की  शाम  खराब कर रहा हूँ . मैं तो बस इतना  चाहता  हूँ की  आप इस बात पे  पूरी ईमानदारी के  साथ सोंचे .
 अंत में  बस इतना ही  की
नव वर्ष की  शुभ कामनाए
 २०१० आप के लिए मंगलमय हो . 

Wednesday 30 December 2009

नया साल जब आता है ,--------------------------------------

नया साल  जब  आता  है ,
याद तुम्हारी लाता है . 
तेरे  मेरे सपनो का ,
खंडहर मुझे दिखाता है . 
नया साल ---------------------------------------
 ना जाने  तेरी कितनी ,
बातें याद दिलाता है . 
वक्त की शाखों से टूटे,
 पत्तो सा बिखराता है .
नया  साल -------------------------------------------
 अपने  सपनो  की टूटन को,
हर आहट में दिखलाता है . 
अपनी हर छुअन को,
 यादो में  सहलाता है . 
नया साल -------------------------------

आ जाओगी शायद फिर तुम,
एहसास यही दे जाता है . 
मीठे-मीठे सपनो को ,
मेरे पास  सुलाता  है .
 नया साल ---------------------------------- 
 तेरे बाद उदास पड़े,
 बिस्तर को  सहलाता है .
 उदास इसकी सलवटों में ,
 मेरी हंसी उड़ाता है . 
नया साल जब -------------------------------- 
 happy new year -2010

Indian Cricketers launch their Websites

This is one good news for Indian Cricket fans and specially for Fans of Dhoni, Bhajji, Sehwag and Ishant as they have launched their own websites so that they can get closer to their fans on Internet and share more about them.  Each of the websites have :
  • Biography
  • A Fan Zone or Fan club
  • A Picture Gallery
  • A webcast where each of these players talk about something to share with their fans.
You would find something more and different in each of their websites which is personalized according to theie taste. Like you can seee Bhajii showing off his cap collection and Dhoni his love for football.  Here the details for each of them :
Dhoni worldDhoni world
Bhajji worldBhajji world
Sehwag worldSehwag world
Ishant worldIshant world