Wednesday 16 December 2009

A Small treat for u


A Small treat for u

दुनिया के कुछ ख़ास बस स्टॉप

दुनिया के  कुछ  ख़ास  बस स्टॉप

सरल सहज साधारण सपनों का साथ लिए /

सरल सहज साधारण सपनों का साथ लिए ,
सुन्दर सीधी साथी के सांसों का भान लिए ;
सम्यक ,संकुचित सतही सा ज्ञान लिए ,
मै निकला था जीवन की राहों में ,
अपने और घरवालों का अरमान लिए /

राहों में उलझा ,बातों में खीझा ,
भटका सालों फिर भी जीवन ना सुलझा ;
हार ना मानी जीत ना जानी ,
तकलीफें आयीं , मुश्किल झायी ,
हिम्मत ना हारी मै ना पलटा ,
चंचलता आयी ,माया ने माया फैलाई ;
मन भरमाया ,तन छितराया ,
भावों ने टोका ,राहों पे लौटा ;

सरल सहज साधारण सपनों का साथ लिए ,
सुन्दर सीधी साथी के सांसों का भान लिए ;
सम्यक ,संकुचित सतही सा ज्ञान लिए ,
मै निकला था जीवन की राहों में ,
अपने और घरवालों का अरमान लिए
/


अपनो के प्यार ने वर्षों को आसान किये ,
आशीर्वाद और आशीष ने मंजिल तक की रह दिए ;
माँ के भावों ने हरदम मुझे संजोये रक्खा ,
भाई बहनों कितने ही अपनो की दुआओं ने भटकाव को रोका ;
साथी तेरे प्यार ने कितने ही पल आसान किये ;
रुका नहीं हूँ अब भी मै तो पर चलता हूँ संज्ञान लिए, ,
बाँहों में सीखा ,राहों में सीखा और सीखा अभावों में
गिर के सीखा लड़ के सीखा और सीखा स्वभावों में ,
ममता से सीखा ,स्नेह से सीखा और सीखा बंधुत्व से ,
दुश्मन से सीखा ,चिलमन से सीखा और सीखा सदभाव से ;
यारी से सीखा तीमारदारी से सीखा और सीखा सरदारी से ;
भाग्य से सीखा अभाग्य से सीखा और सीखा खुद्दारी से ;
पास नहीं है मंजिल फिर भी, पर अब वो दूर नहीं है ;
साथ अभी भी है सब अपनो का ,जहाँ में इससे बढकर ख़ुशी नहीं है ;
राहों में चलने की हैं खुशियाँ मंजिल तो पल भर की है ;
नयी तलाश नयी मंजिले फिर बनती हैं खुशियाँ तो जीने में है /

सरल सहज साधारण सपनों का साथ लिए ,
सुन्दर सीधी साथी के सांसों का भान लिए ;
सम्यक ,संकुचित सतही सा ज्ञान लिए ,
मै निकला था जीवन की राहों में ,
अपने और घरवालों का अरमान लिए /

Monday 14 December 2009

भूत तो इतिहास है ,आज कहाँ तेरा साथ है ;

न आस हो न प्यास हो न झुलाता विश्वास हो ;

न प्यास हो ,न विलास हो पर जीवन की साँस हो ;

वक्त ना धूमिल कर सके समय साथ जो चल सके ;

व्यक्त तो हुआ नही पर अव्यक्त जो न रह सके ;

दुरी जिसे न मोड़ सके तकलीफे जिसे न तोड़ सके ;

वो मेरा अहसास हो ,तुम वही मेरा प्यार हो /

भाग्य में है क्या ,क्या पता ;

राह में है क्या , क्या पता ;

भाव में है क्या , क्या पता ;

भूत तो इतिहास है ,आज कहाँ तेरा साथ है ;

भविष्य में है क्या ,क्या पता ?

दिल से मोहब्बत जाती नही ,

प्यार को दूरी भाती नहीं ;

बाँहों में भींच लेना अपने सपनों में तू मुझे ;

मुझे आज कल नीद आती नही /

जीवन की उलझनों में उलझाना क्या ;

रिश्ते के भ्रमो में भटकना क्या ;

ह्रदय की गहराइयों में झाक के देखो ;

प्यार के रिश्ते में झगड़ना क्या ?

Sunday 13 December 2009

तो कोई बात न थी /

तेरे बुलावे का इंतजार करता रह गया ,

सपनों को ख्वाब करता रह गया ;

दिल आखों से ना बह जाए कहीं ,

मै जजबातों पे इख़्तियार करता रह गया /

उनमे अहसास ना होता तो कोई बात न थी ,

उन्हें प्यार ना होता तो कोई बात न थी ;

रवायतों जिंदगी की कवायतों ने उन्हें थाम लिया ,

तेरी तमन्नाओं की फरियाद होती तो कोई बात न थी /

आशाओं के तिनके ने मुझे थाम लिया ,

हताशा टूट भी जाती तो कोई बात न थी /

मैं ना का इंतजार करता रह गया ;

तू मेरी मौत पे भी ना आती तो कोई बात न थी /

Saturday 12 December 2009

Send this to all your friends,



Send this to all your friends,

cid:11.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com


no matter how
often you talk ,
cid:12.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com

or
how close you are,
cid:13.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com


and send it to the person who sent it to you.


cid:14.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com


Let
old friends know you haven't forgotten them,
cid:15.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com


and tell new friends
you never will.
cid:16.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com

Remember,
everyone needs a friend,
cid:17.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com

someday you might feel like you have
NO FRIENDS at all,
cid:18.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com

just remember this text and take comfort
in knowing
cid:19.490592268@web56414.mail.re3.yahoo.com

somebody out there
cares about you....

Helplines for Women in Chennai



This is extremly useful set of phone numbers which can be used at the time of distress or when you are in trouble. The list is prepared by Prajnya. These numbers are of Social Welfare Society, or if you need to leave your daughter for a small duration safely, phone counselling, legal aid, psychiatric support and more. You can also download pdf from here
Women help line in chennaiWomen help line in chennai


Getting a second-hand car is a tricky business and when it comes to Indian Market its even more and there are lot of reasons for that. I havent heard many buying a second-hand car  because very few are able to get a trust generated and apart from that whom do we consult to have more confidence in this issue ? Dad, Your mechanic, boss or many be somebody who you had seen changing his car every 3 months.
Get the car verifiedGet the car verified
Jagasia and Sighee believed it otherwise. Being experts in the Auto sector they have started out a service in India named as veriCar, a service which
  • Ensures that the second-hand car is in perfect mechanical health to be used by you.
  • Make sure the car hasnt suffered a major accidents which could reduce the life
  • and to make a deal they can suggest you the right price.
Kartikeya is the technical tour-de-force behind veriCAR, and has honed his skills at some of the best automobile workshops in Pune. Today, he is one of India’s most respected automobile journalists.
Jayesh is an MBA from the Indian Institute of Management Kozhikode, and to his credit, has worked in diverse sectors ranging from software programming to buying and selling commodities – none of which move on wheels.
The process of verification of the car happens in 4 steps : You call them, get an appointment, get your car verified and get a report on that.  Yes you will have to pay certain amount for doing the tests on the second-hand car you want to buy.
I would suggest you to take a look at the complete process by checking out the 4 services they give :
  • veriFy
  • veriFind
  • veriSure
  • veriReport


Friday 11 December 2009

***औरत का नंगा जिस्म **

***औरत का नंगा  जिस्म *********************
 शायद ही कोई इस दुनिया में हो ,
 जिसे औरत का जिस्म आकर्षित न करता हो . 
 अगर सारे आवरण हटा कर कहू तो,
 औरत का जिस्म हर कोई चाहता है . 
 औरत से जादा  हमेशा ही ,
 औरत का नंगा जिस्म ,
 पसंद किया जाता रहा .
 उसकी लाज, हया ,शर्म ,
 सब को तार-तार करके भी,
 देखने को,जानने को  हर कोई लालायित रहा . 
फिर अगर कभी औरत खुलेआम आई तो ,
 वह -वेश्या,कुलटा ,पतिता -----------------
 ना जाने कितने विशेषण उसे मिल गए.  
दरसल आदमी ,
 अपना शिकार नोचना भी चाहता है और,
 आचरण का दिखावा  भी करना चाहता है.  
उसने औरत के जिस्म का सौन्दय तो देखा ,
 लेकिन उसके मन तक नहीं पहुँच सका .  
आज भी हालत कुछ ऐसे ही हैं 
जैसे हमेशा से रहे हैं ---------
 जैसे हमेशा ही रहेंगे -----------------
 औरत का जिस्म ---------------------

आज फिर न जाने क्यों ?


आज फिर न जाने क्यों ?
 -----------------------------------------
आज फिर न जाने क्यों ,
 वही पुराना यार याद आया है .
 बहुत दूर हु  उससे फिर भी,
 उसे बहुत ही करीब पाया है.
सोचता हूँ यूं भी  की -
आखिर वह मिला ही क्यों था मुझे ?
 तन्हाई
 दर्द
 हताशा
 जुदाई
 और ऐसी ही  बहुत सी सौगात मुझे,
 वह बिन मागे ही दे गया .
जो चाहा था,
 वो तो ना जाने कहा खो गया ?
 मैंने ने तो गुलाबो की खेती चाही थी,
 वो तो मुझे ही नागफनी कर गया.
 आज जब भी कभी ,
 कोई प्यार से बुलाता है,
 मुझे से दिल लगाता है ,
 मुझे अपना बनाना चाहता है,
 तो मुझे फिर वही याद आता है .
 न जाने क्यों ?-----------------क्यों ?              

Thursday 10 December 2009

कहाँ सोचा था /

हर साँस का जिनके पता होता था ,

हर चाह पे जिनकी अमल होता था ;

धड़कने जिनकी चलती थी मेरे सिने में ;

हो जाएगा अनजान कहाँ सोचा था /

इंतजार करती थी कभी आखें उनकी,

पुकारती थी कभी बाहें उनकी ;

हर्षित हो जाती मुझे देख उमंगें उनकी ;

हो जाएँगी उनकी बातें अनजान कहाँ सोचा था /

हर मुलाकात नया असर देती थी ,

हर बात नया हर्ष देती थी ;

हर अदा एक सपना सजा देती थी ;

बेखबर रहेंगे वो हमसे कहाँ सोचा था /

This Will Keep U Smiling.......










This Will Keep U Smiling........





-





Sights you may not see in a lifetime
Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org



Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org




Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @
 www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @


 www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @
www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org



Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Visit Us @ www.MumbaiHangOut.Org

Now send this to those whoneed to smile today!!