डॉ मनीष कुमार मिश्रा अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित
दिनांक 16 जनवरी 2025 को ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ मनीष कुमार मिश्रा को उनकी हिन्दी सेवाओं के लिए भारतीय दूतावास, ताशकंद द्वारा "अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सेवी सम्मान 2025" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उज़्बेकिस्तान में भारतीय राजदूतावास के सेकेंड सेक्रेटरी श्रीमान श्रीनिवास जी द्वारा प्रदान किया गया। विश्व हिन्दी दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में भारतीय दूतावास के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉ. मनीष कुमार मिश्रा विगत एक वर्ष से भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) के हिन्दी चेयर पर विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज में कार्यरत हैं। यहां कार्यरत रहते हुए आप ने कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अकादमिक कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया। उज़्बेकिस्तान में हिंदी बोलियों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण शोध कार्य भी आप यहां के 'लोले समुदाय' के संदर्भ में कर रहे हैं। उज़्बेकिस्तान में हिंदी की दशा और दिशा तथा राज कपूर शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज कपूर पर एक अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद का भी आपने सफलतापूर्वक आयोजन किया। उज़्बेकिस्तान और भारत को लेकर आप के कुछ शोध आलेख गगनांचल और प्रवासी जगत जैसी पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए ।
डॉ. मनीष कुमार मिश्रा द्वारा संपादित लगभग 30 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। आप के दो कविता संग्रह, एक ग़ज़ल संग्रह और एक कहानी संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं । आप के कविता संग्रह पर आप को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा संत नामदेव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment
Share Your Views on this..