Monday 30 July 2012

9वाँ विश्व हिंदी सम्मेलन


 9वाँ विश्व हिंदी सम्मेलन                           विदेश मंत्रालय, भारत सरकार              Ninth World Hindi Conference
      जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)             Ministry of External AffairsGovernment of India        Johannesburg [South Africa]
        22-24 सितम्बर, 2012                                                                        22-24 September, 2012
9वां विश्व हिन्दी सम्मेलन

दिनांक       :           22-24 सितम्बर, 2012

स्थान        :     जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका

विषय        :     'भाषा की अस्मिता और हिन्दी का वैश्विक संदर्भ'

विदेश मंत्रालय दक्षिण अफ्रीका में हिन्दी शिक्षा संघ एवं अन्य भागीदारों के सहयोग से 22-24 सितम्बर 2012 को जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में 9वां विश्व हिन्दी सम्मेलन आयोजित कर रहा है। सम्मेलन का आयोजन सैंडटन कन्वेन्शन सेंटर, दूसरा तल, मौड स्ट्रीट, सैंडटन-2196, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में किया जाएगा।

9वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी के प्राचीन एवं आधुनिक पहलुओं से संबंधित परम्परागत और समसामयिक दोनो प्रकार के विषयों पर चर्चाएं होंगी। सम्मेलन का विषय 'भाषा की अस्मिता और हिन्दी का वैश्विक संदर्भ' रखा गया है। सम्मेलन में नौ शैक्षिक सत्र होंगे। शैक्षिक सत्रों के विषय इस प्रकार होंगेः

1. महात्मा गांधी की भाषा दृष्टि और वर्तमान का संदर्भ

2. हिंदीः फिल्म, रंगमंच और मंच की भाषा

3. सूचना प्रौद्योगिकीः देवनागरी लिपि और हिंदी का सामर्थ्य

4. लोकतंत्र और मीडिया की भाषा के रूप में हिंदी

5. विदेश में भारतः भारतीय-ग्रंथों की भूमिका

6. ज्ञान-विज्ञान और रोजगार की भाषा के रूप में हिंदी

7. हिंदी के विकास में विदेशी/प्रवासी लेखकों की भूमिका

8. हिंदी के प्रसार में अनुवाद की भूमिका

9. दक्षिण अफ्रीका में हिंदी शिक्षा-युवाओं का योगदान।


      विश्व शांति, अहिंसा, समानता और सम्पूर्ण मानव जाति के न्याय के लिए लंबे समय तक महात्मा गांधी द्वारा और उनके जीवन से प्रभावित दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति डा. नेल्सन मंडेलाद्वारा चलाए गए संघर्ष को देखते हुए सम्मेलन के उद्घाटन स्थल का नाम गांधीग्राम, पूर्ण सत्र हॉल का नाम नेल्सन मंडेला सभागार तथा अन्य सत्रों वाले स्थलों का नाम शांति, सत्य, अहिंसा, नीति और न्याय रखा गया है।

कार्यक्रम

स्थानः ''गाधी ग्राम'' सैंडटन कन्वेंशन सेन्टर, द्वितीय तल, मॉडे स्ट्रीट, सैंडटन-2196, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका

शनिवार
22 सितम्बर, 2012

1000-1100 बजे
उद्घाटन
स्थानः नेल्सन मंडेला सभागार

1100-1130 बजे
जलपान

1130-1300 बजे
आरंभिक पूर्ण सत्र
स्थानः नेल्सन मंडेला सभागार

1130-1430 बजे
भोजनावकाश

1430 – 1700 बजे
शैक्षिक सत्र/ आलेखों की प्रस्तुति
i.      महात्मा गांधी की भाषा दृष्टि और वर्तमान का सन्दर्भ (स्थानः शांति कक्ष)
ii.     दक्षिण अफ्रीका में हिन्दी शिक्षा-युवाओं का योगदान (स्थानः अहिंसा कक्ष)
iii.    सूचना प्रौद्योगिकीः देवनागरी लिपि और हिन्दी का स्मर्थय (स्थानः नीति कक्ष)
पत्रों का प्रस्तुतिकरण (स्थानः न्याय कक्ष)

1900-2030 बजे
सांस्कृतिक कार्यक्रम

2030 बजे से
रात्रि भोज

रविवार
23 सितम्बर, 2012

1000-1230 बजे
शैक्षिक सत्र/ आलेखों की प्रस्तुति
i.        हिन्दी के विकास में विदेशी/प्रवासी लेखकों की भूमिका (स्थानः शांति कक्ष)
ii.       लोकतन्त्र और मीडिया की भाषा के रूप में हिन्दी (स्थानः अहिंसा कक्ष)
iii.       ज्ञान-विज्ञान और रोज़गार की भाषा के रूप में हिन्दी (स्थानः नीति कक्ष)
iv.       पत्रों का प्रस्तुतिकरण (स्थानः न्याय कक्ष)

1300-1430 बजे
भोजनावकाश

1430-1700 बजे
शैक्षिक सत्र/ आलेखों की प्रस्तुति
i.        विदेश में भारतः भारतीय ग्रंथों की भूमिका (स्थानः शांति कक्ष)
ii.       हिन्दीः फिल्म, रंगमंच और मंच की भाषा (स्थानः शांति कक्ष)
iii.       हिन्दी के प्रसार में अनुवाद की भूमिका (स्थानः नीति कक्ष)
iv.      पत्रों का प्रस्तुतिकरण (स्थानः न्याय कक्ष)

1900 बजे के बाद
सांस्कृतिक कार्यक्रम/ कवि सम्मेलन

2030 बजे के बाद
रात्रिभोज ?

सोमवार
24 सितम्बर, 2012

1000-1100 बजे
समापन पूर्ण सत्र
स्थानः नेल्सन मंडेला सभागार

1100-1230 बजे
समापन समारोह/विद्वानों का सम्मान/मंतव्य की प्रस्तुति
स्थानः नेल्सन मंडेला सभागार

1300-1430 बजे
भोजनावकाश


पंजीकरण
      सभी प्रतिभागी सम्मेलन के लिए आनलाइन अथवा हिन्दी अनुभाग, विदेश मंत्रालय, कमरा न.235 पी, साउथ ब्लाक, नई दिल्ली, भारत को पंजीकरण फार्म भेज कर अथवा चांसरी प्रमुख, भारत का उच्चायोग, 852, शूमन स्ट्रीट, आर्काडिया 0083, प्रीटोरिया, दक्षिण अफ्रीका, पी.ओ. बॉक्स 40216 आर्काडिया-0007, प्रीटोरिया, दक्षिण अफ्रीका को पंजीकरण फार्म भेजकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए प्रतिभागी 9वें विश्व हिन्दी सम्मेलन की बेबसाइट www.vishwahindisammelan.gov.in को देखें। अथवा पंजीकरण फार्म डाउनलोड करके एवं भर कर हिन्दी अनुभाग, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली को अथवा भारत का उच्चायोग, प्रीटोरिया को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को नीचे लिखे अनुसार नॉन-रिफंडेबल पंजीकरण शुल्क भी जमा कराना होगाः

1.
सामान्य श्रेणी के प्रतिभागियों के लिए

:
भारत में 5000 रुपए तथा विदेशों से भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 100 अमरीकी डालर अथवा आधिकारिक विनिमय दर पर इसके समतुल्य स्थानीय विदेशी मुद्रा में

2.
23 वर्ष तक की आयु वाले छात्रों के लिए
:
भारत में 2500 रुपए तथा विदेशों से भाग लेने वाले छात्रों के लिए 50 अमरीकी डालर अथवा आधिकारिक विनिमय दर पर इसके समतुल्य स्थानीय विदेशी मुद्रा में।

भारत से जानेवाले प्रतिभागी अपने पंजीकरण शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट पंजीकरण फार्म की एक प्रति के साथ रजिस्टर्ड डाक द्वारा हिन्दी अनुभाग, विदेश मंत्रालय, कमरा नं.235 पी, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली – 110011 को भेज सकते हैं। यह डिमांड ड्राफ्ट वेतन एवं लेखा अधिकारी, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली को देय होगा। अन्य देशों के प्रतिभागी अपना पंजीकरण शुल्क अपने यहाँ भारत के उन राजदूतावास/उच्चायोग/कोंसलावास में जमा करा सकते हैं जिनके कोंसली क्षेत्र में वे निवास करते हैं। इस राशि का नकद भुगतान सीधे इन राजनयिक मिशनों/केन्द्रों को किया जा सकता है अथवा उनके खातों में हस्तांतरित किया जा सकता है जिसका ब्यौरा संबंधित मिशनों/केन्द्रों के चांसरी प्रमुखों से लिया जा सकता है। संबंधित मिशनों/केन्द्रों को आन लाइन पंजीकरण की प्रति भी उपलब्ध कराई जाए ताकि ये मिशन/केन्द्र सीधे मंत्रालय को पंजीकरण शुल्क प्राप्त होने की पुष्टि कर सकें। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय को विधिवत् भरा हुआ पंजीकरण फार्म प्राप्त हो जाने तथा पंजीकरण शुल्क के भुगतान की पुष्टि हो जाने पर संबंधित प्रतिभागियों को केवल उनके ई-मेल पते पर सूचित किया जाएगा।

आवास
      सरकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के अलावा प्रतिभागी अपने रहने की व्यवस्था जोहान्सबर्ग के किसी भी होटल में स्वयं बुक करा सकते हैं। सुविधा के लिए सम्मेलन स्थल के आस-पास उपलब्ध होटलों की सूची उनकी दरों सहित नीचे दी जा रही है। तथापि प्रतिभागी अपनी पसंद का कोई भी होटल चुन सकते हैं।

सं. नं.
होटल
पता / दूरभाष
एकल किरायाB/B
सम्मिलित किरायाB/B
1
सैंडटन सन 5 सितारा
एलिस लेन, सैंडटन 011-780 5000
R 1 995-00
R 2 095-00
2
इंटरकांटिनेन्टल सैंडटन सन एण्ड टॉवर्स 5 सितारा
मौड स्ट्रीट, सैंडटन 011-780 5555
R 1 995-00
R 2 095-00
3
गार्डन कोर्ट सैंडटन सिटी 3 सितारा
मौड स्ट्रीट, सैंडटन
 011-269 7000
R 1 199-00
R 1 250-00
4
गार्डन कोर्ट कैथरिन स्ट्रीट 3 सितारा
कैथरिन स्ट्रीटसैंडटन
 011-884 5660
R 1 199-00
R 1 250-00
5
होलिडे इन सैंडटन
123 रिवोनिआ रोड,सैंडटन 011-282 0000
R 1 910-00
R 2 350-00
6
रेडिसन होटल सैंडटन
वैली क्रीसेंटसैंडटन011-8836430
R 2 420-00
R 2 620-00
7
विला वाया एग्सिक्यूटिव सूट्स
रिवोनिआ रोडसैंडटन
R 2 000-00 4प्रतिव्यक्ति अपार्टमेंट
R 2 000-00
8
माइकल एंजलो होटल 5 सितारा
मौड स्ट्रीट, सैंडटन
 011-245 4000
R 2 710-00
R 3 180-00
9
होटल पार्क इन
118 कैथरिन स्ट्रीट,सैंडटन 011-303 1000
R 1 499-00
R 1 499-00
10
हिल्टन होटल
138 रिवोनिआ रोड,सैंडटन 011-322 1888
R 3 000-00
R 3 450-00
11
हयात रिजेन्सिज
191 ऑक्सफोर्ड रोड, रोज़बैंक 011-280 1234
R 2 750-00
R 2 750-00
12
रोज़बैंक होटल
18 स्टर्डी एवेन्यू,रोज़बैंक 086 174 7444


13
कोर्टयार्ड होटल
ऑक्सफोर्ड रोड, रोज़बैंक011-880 2986
R 1 200-00
R 1 200-00
14
प्रोटिआ होटल बालालैका
90 मौड स्ट्रीट, सैंडटन
 011-322 5000
R 1 250-00
R 1 575-00
15
सिटी लॉज मॉर्निंगसाइड
रिवोनिआ रोडमोर्निंग साइड 011-884 9500
R 1 075-00
R 1 372-00
16
सिटी लॉज सैंडटन
कैथरिन स्ट्रीटसैंडटन 5300R 1 075-00R 1 372-00



सरकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों / भारत सरकार और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों द्वारा प्रयोजित सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था भारत का उच्चायोग, प्रीटोरिया / भारत का प्रधान कोंसलावास, जोहान्सबर्ग द्वारा की जा सकती है। इसके लिए सदस्यगण अपनी यात्रा संबंधी विवरण भारत का उच्चायोग, प्रीटोरिया / भारत का प्रधान कोंसलावास जोहान्सबर्ग को भेज दें। सरकारी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को छोडकर इस वर्ग के सभी प्रतिभागी अपने संस्वीकृति आदेश की प्रति भारत का उच्चायोग, प्रीटोरिया / भारत का प्रधान कोंसलावास, जोहान्सबर्ग को भेज दें ताकि आवश्यक व्यवस्था की जा सके। भारत का उच्चायोग, प्रीटोरिया / भारत का प्रधान कोंसलावास जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट से होटल आदि तक उनके लिए वाहन की व्यवस्था भी करेगा और जहां लागू होगा दैनिक भत्ते के भुगतान की व्यवस्था भी करेगा। उन प्रतिभागियों से जो निजी रूप से अथवा सार्वजनिक उपक्रमों, विश्वविद्यालयों, अन्य संगठनों के प्रतिनिधि के रूप में भाग ले रहे हैं, अनुरोध है कि वे होटल में अपने ठहरने के लिए आरक्षण संबंधित होटल से सम्पर्क कर के स्वयं करा लें और उसकी सूचना भारत का उच्चायोग प्रीटोरिया / भारत का प्रधान कोंसलावास, जोहान्सबर्ग को दे दें ताकि वे एयरपोर्ट से होटल और वापस एयरपोर्ट तक के लिए वाहन की व्यवस्था कर सकें।

परिवहन संबंधी व्यवस्था

      भारत का उच्चायोग, प्रीटोरिया / भारत का प्रधान कोंसलावास, जोहान्सबर्ग आगमन एवं प्रस्थान के समय एयरपोर्ट और होटल के बीच पूल शटल की व्यवस्था करेंगे। वे एयरपोर्ट पर अतिथियों की सुविधा के लिए रिसेप्शन डेस्क की व्यवस्था करने का भी प्रयास करेंगे। उपरोक्त सूची में दिए गए होटल सम्मेलन स्थल के नज़दीक ही स्थित हैं। जिन प्रतिभागियों को स्वयं आने-जाने में किसी विशिष्ट मदद की आवश्यकता हो तो वे तत्संबंधी सूचना आयोजकों को समय से दे दें ताकि यथा संभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके। जो प्रतिभागी किसी ऐसी जगह अपने ठहरने की व्यवस्था करते हैं जो सम्मेलन स्थल के नज़दीक नहीं है तो उन्हें अपने लिए परिवहन व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

स्वास्थ्य बीमा

      दक्षिण अफ्रीका के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को सलाह दी जाती है कि वे दक्षिण अफ्रीका में अपने प्रवास की अवधि के लिए पर्याप्त रूप से यात्रा संबंधी स्वास्थ्य बीमा करवा लें।

यात्रा प्रबन्ध

      दक्षिण अफ्रीका के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों से अनुरोध किया जाता है कि वे जोहान्सबर्ग आने-जाने संबंधी यात्रा व्यवस्था स्वयं करा लें और अपनी यात्रा संबंधी विवरण की सूचना भारत का उच्चायोग, प्रीटोरिया / भारत का प्रधान कोंसलावा, जोहान्सबर्ग को भेज दें।

वीज़ा
      प्रतिभागी जोहान्सबर्ग जाने के लिए, यदि आवश्यक हो तो, वीज़ा प्राप्त करने संबंधी कार्यवाही स्वयं करेंगे । इस संबंध में उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय रहते संबंधित दक्षिण अफ्रीकी मिशन से स्वयं संपर्क करें। विदेश मंत्रालय केवल भारतीय राजनयिक तथा सरकारी पासपोर्ट धारकों के संबंध में ही वीज़ा प्राप्त करने में सहायता कर सकेगा।




प्रदर्शनियां

स्थानः ''सत्य मंडप''

पुस्तक प्रदर्शनी
नेशनल बुक ट्रस्ट तथा केन्द्रीय हिन्दी संस्थान द्वारा संयोजित

हिन्दी में सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग
केन्द्रीय हिन्दी संस्थान तथा महात्मा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा संयोजित

महात्मा गांधी का जीवन एवं साहित्य
गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति द्वारा संयोजित

पुस्तक विमोचन
प्रदर्शनी हॉल (सत्य मंडप) में पुस्तक विमोचन के लिए एक स्थाई मंच होगा। अपनी पुस्तकों का विमोचन कराने के इच्छुक व्यक्ति कृप्या सम्मेलन परिसर में नियन्त्रण कक्ष से संपर्क करें। विश्व हिन्दी सम्मेलन के दौरान जिन पुस्तकों का विमोचन किया जाना है उनकी एक-एक प्रति हिन्दी अनुभाग, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली को पुस्तक के सार के साथ 31 अगस्त 2012 तक अवश्य भिजवा दें। पुस्तकों के विमोचन के लिए समन्वय अधिकारी यथा सम्भव आवश्यक व्यवस्था करेंगे।



      महत्वपूर्ण संपर्क अधिकारियों का विवरण:
भारत में

  1. श्रीमती सुनीति शर्मा
उपसचिव (हिन्दी)
विदेश मंत्रालय
कमरा नं235 एन
साउथ ब्लॉक,
नई दिल्ली -110011
दूरभाष : 00-91-11-23013889
फैक्स00-91-11-23010393

  1. श्री बिनोद कुमार
सहायक निदेशक (राजभाषा)
विदेश मंत्रालय
कमरा नं235 एन
साउथ ब्लॉक,
नई दिल्ली -110011
दूरभाष : 00-91-11-23013528
फैक्स00-91-11-23010393




            साउथ अफ्रीका में

  1. महामान्य श्री वीरेन्द्र गुप्ता
भारत का उच्चायुक्त
852 शूमन स्ट्रीट, आर्काडिया-0083
प्रीटोरिया
दूरभाष00-27-12-3425397
            फैक्स : 00-27-12-3425310
            ई-मेल : indiahc[at]hicomind[dot]co[dot]za

  1. श्री टी. आर्मस्ट्राँग चांगसन
भारत का उप-उच्चायुक्त
852 शूमन स्ट्रीट, आर्काडिया-0083
प्रीटोरिया
दूरभाष00-27-12-3427597
फैक्स : 00-27-12-3425310  
            ई-मेल : hcida[at]hicomind[dot]co[dot]za


  1. कार्यकारी प्रधान कोंसल
            भारत का प्रधान कोंसलावास
            1 ईटन रोड़ (कारनर जेन स्मट्स एवेन्यू एंड ईटन रोड़)
            पार्कटाउन 2193
      जोहांसबर्ग
  1. निदेशक
      भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र
      जोहांसबर्ग
      दूरभाष  :  00-27-114473321
      ई-मेल : diricc[at]gmail[dot]com
               

जोहान्सबर्ग में महत्वपूर्ण संपर्क एवं दूरभाष नं.

1.        भारत का उच्चायुक्त
      852 शूमन स्ट्रीट,आर्काडिया- 0083
प्रीटोरिया
दूरभाष : 00-27-12-3425392
          फैक्स : 00-27-12-3425310
          ई-मेल : hciadmn[at]hicomind[dot]co[dot]za

2.       भारत का प्रधान कोंसलावास
          1 इटन रोड (कार्नर जेन स्मट्स एवेन्यू एवं इटन रोड़
          पार्कटाउन 2193
     जोहान्सबर्ग
     दूरभाष  : 00-27-11-5819800/ 10
     फैक्स : 00-27-11-4828492
     ई-मेल : cgoffice[at]indconjoburg[dot]co[dot]za

3.        भारतीय सांस्कृतिक केन्द्र
      जोहान्सबर्ग
      दूरभाष :  00-27-114473321
      ई-मेल diricc[at]gmail[dot]com
                   
----------

14/7/2012


Revised: 07/17/12.

अग्रवाल महाविद्यालय को परिकल्पना सम्मान


प्रेस विज्ञप्ति





आगामी 27 अगस्त को लखनऊ के राय उमानाथ बली पेक्षागृह में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लागर सम्मेलन में “ वर्ष का श्रेष्ठ ब्लागिंग सेमिनार सम्मान ’’ कल्याण के  के. एम . अग्रवाल महाविद्यालय को प्रदान किया जाएगा । ब्लॉगर सम्मेलन का आयोजन तस्लीम व परिकल्पना समूह मिलकर कर रहा है ।
   महाविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा दिनांक 09-10 दिसंबर 2011 को हिन्दी ब्लागिंग : स्वरूप,व्याप्ति और संभावनाएं इस विषय पे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोस्ठी सफलता पूर्वक आयोजित की गई थी
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनीता मन्ना और हिन्दी विभाग  प्रमुख डॉ मनीष कुमार मिश्रा यह सम्मान लेने के लिए लखनऊ जा रहे हैं ।

वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉगर सेमिनार

*आदरणीया अनीता मन्ना जी एवं डॉ मनीष मिश्र जी**,***

*   सादर अभिवादन !*

आपको यह अवगत कराते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि आगामी 27 .08 .2012
को देश व विदेश के ब्लॉगर लखनऊ मे जुट रहे हैं । वे नए मीडिया के सामाजिक
सरोकार पर बात करेंगे । इस बहस-मुहाबिसे मे पिछले कुछ दिनों से चर्चा के
केंद्र मे रहे इस नए मीडिया पर मंथन होगा। साथ ही सकारात्मक ब्लोगिंग को
बढ़ावा देने वाले 51 ब्लॉगरों को *'तस्लीम परिकल्पना सम्मान-2011'* से नवाजा
जाएगा । साथ ही *हिंदी ब्लोगिंग दशक के सर्वाधिक चर्चित पांच ब्लोगर और पांच
ब्लॉग के साथ-साथ दशक के चर्चित एक ब्लोगर दंपत्ति को भी परिकल्पना समूह द्वारा
 सम्मानित किया जाएगा ।*



यह सम्मान *27 अगस्त को **राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह क़ैसर बाग लखनऊ** मे
आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन*मे दिये जाएँगे। इस अंतर्राष्ट्रीय
ब्लॉगर सम्मेलन का आयोजन तस्लीम व परिकल्पना समूह मिलकर कर रहा है । सम्मेलन
मे कई गंभीर विषयों पर चर्चा होगी । जैसे कि ब्लॉग, वेबसाईट, वेब पोर्टल,सोशल
नेटवर्किंग साइट के सहारे अभिव्यक्ति की आज़ादी के नए द्वार के रूप मे अवतरित
होने वाला मीडिया सामाजिक बंधनों को तोड़ने मे मुख्य भूमिका निभा रहा है। लेकिन
अक्सर यह भाषायी मर्यादाओं व निजता के अधिकारों को छिन्न-भिन्न करता प्रतीत
होता है ।



कहीं यह मीडिया आज़ादी के नाम पर गलत चीजों को तो बढ़ावा नहीं दे रहा है । यह
एक अहम सवाल है जैस्पर मंथन होगा । सम्मेलन मे मीडिया से जुड़े देश-विदेश के
अहम हस्ताक्षरों को बुलाया गया है । सकारात्मक ब्लोगिंग को बढ़ावा देने के
उद्देश्य से इस आयोजन को तीन सत्रों मे रखा गया है। पहले सत्र मे *'नए मीडिया
की भाषाई चुनौतियाँ'* दूसरे सत्र मे* 'नए मीडिया के सामाजिक सरोकार'* एवं
तीसरे सत्र मे* 'नया मीडिया दशा-दिशा-दृष्टि' *पर विचार रखे जाएँगे ।



*    **परिकल्पना समूह** द्वारा इस अवसर पर आपके महाविद्यालय *के एम् अग्रवाल
कला,वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय कल्याण (महाराष्ट्र) के द्वारा विगत वर्ष
आयोजित *राष्ट्रीय ब्लॉगर सेमिनार को **"**वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉगर सेमिनार **"*
* के रूप में अलंकृत कर सम्मानित करने का निर्णय किया गया है। **आपसे विनम्र
निवेदन है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर हमें कृतार्थ करें ।** *



*अपने आने का संपूर्ण विवरण** दिनांक 10.08.2012 तक ** आवश्यक रूप से तस्लीम
के महामंत्री डॉ0 जाकिर अली ‘रजनीश’ (मो0 9935923334, ईमेलः zakirlko AT gmail
DOT com) तथा अधोहस्ताक्षरी के मेल पर या मोबाईल पर देने का कष्ट करें   ।*

Sunday 29 July 2012

27 अगस्त को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन


लखनऊ (वरिष्ठ संवाददाता) । देश व विदेश के ब्लॉगर अगले महीने लखनऊ मे जुटेंगे । नए मीडिया के सामाजिक सरोकार पर बात करेंगे । इस बहस-मुहाबिसे मे पिछले कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र मे रहे इस नए मीडिया पर मंथन होगा। साथ ही सकारात्मक ब्लोगिंग को बढ़ावा देने वाले 51 ब्लॉगरों को 'तस्लीम परिकल्पना सम्मान-2011' से नवाजा जाएगा । साथ ही हिंदी ब्लोगिंग दशक के सर्वाधिक चर्चित पांच ब्लोगर और पांच ब्लॉग के साथ-साथ दशक के चर्चित एक ब्लोगर दंपत्ति को भी परिकल्पना समूह द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।  

  यह सम्मान 27 अगस्त को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलनमे दिये जाएँगे। इस अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन का आयोजन तस्लीम व परिकल्पना समूह कर रहा है । सम्मेलन मे कई गंभीर विषयों पर चर्चा होगी । जैसे कि ब्लॉग, वेबसाईट, वेब पोर्टल,सोशल नेटवर्किंग साइट के सहारे अभिव्यक्ति की आज़ादी के नए द्वार के रूप मे अवतरित होने वाला मीडिया सामाजिक बंधनों को तोड़ने मे मुख्य भूमिका निभा रहा है। लेकिन अक्सर यह भाषायी मर्यादाओं व निजता के अधिकारों को छिन्न-भिन्न करता प्रतीत होता है ।

कहीं यह मीडिया आज़ादी के नाम पर गलत चीजों को तो बढ़ावा नहीं दे रहा है । यह एक अहम सवाल है जैस्पर मंथन होगा । सम्मेलन मे मीडिया से जुड़े देश-विदेश के अहम हस्ताक्षरों को बुलाया गया है । सकारात्मक ब्लोगिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस आयोजन को तीन सत्रों मे रखा गया है। पहले सत्र मे 'नए मीडिया की भाषाई चुनौतियाँ' दूसरे सत्र मे 'नए मीडिया के सामाजिक सरोकार' एवं तीसरे सत्र मे 'नया मीडिया दशा-दिशा-दृष्टि' पर विचार रखे जाएँगे ।

(दैनिक हिन्दुस्तान के लखनऊ संस्करण में प्रकाशित समाचार से साभार )

Wednesday 25 July 2012

तेरी आरजू मुझको,









तेरी आरजू मुझको,


तुझ तक, खींच  ही  लाती है । 


आखिर तेरी बात , वो बात नहीं ,


जो कि भूल जाती है । 

Tuesday 24 July 2012

hindi technology


डाउनलोड
टूल के बारे में जानकारी के लिए टूल के नाम पर क्लिक करें।डाउनलोड करें
ट्रू टाइप फॉन्ट डîट्रू टाइप फॉन्ट ड्राइवर सहित
ट्रू टाइप फॉन्ट के लिए बहुफॉन्ट की-बोर्ड इंजन
यूनिकोड समर्थित ओपन टाइप फॉन्ट
यूनिकोड समर्थित की-बोर्ड ड्राइवर्स
सार्वत्रिक हिन्दी फॉन्ट कोड एवं भंडारण कोड परिवर्तक
लिब्रे ऑफिस का हिन्दी भाषा संस्करण
फायर- फॉक्स ब्राउजर 
मल्टी प्रोटोकॉल मैसेंजर
थंडरबर्ड - हिन्दी में ई-मेल क्लायंट
हिन्दी ओ सी आर
हिन्दी एवं अंग्रेजी के लिए आसान टंकण प्रशिक्षक
एकीकृत शब्द-संसाधक
अंग्रेजी-हिन्दी शब्दकोश
वर्तनी संशोधक
ट्रांसलिटरेशन उपकरण
लेख से वाणी सिस्टम
डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें
CLICK HERE for terms and condi

Monday 23 July 2012

कई हिंदी ब्लागरों को 'ब्लाग भूषण' सम्मान मिला

कई हिंदी ब्लागरों को 'ब्लाग भूषण' सम्मान मिला

तेरी उदासी का सबब जानता हूँ






















तेरी उदासी का सबब जानता हूँ 


मैं प्यार का हर रंग पहचानता हूँ । 







6 वां अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, संयुक्त अरब अमीरात



  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए संस्था व साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com) द्वारा, किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया और ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में पांच-पांच अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब ‘अतंरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन’ के संयोजन में 12 फरवरी से 19 फरवरी, 2013 तक संयुक्त अरब अमीरात (दुबई, शारजाह, आबूधाबी, अज़मान आदि ) में 6 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन (सृजन-सम्मान, ओएनजीसी-देहरादून, निराला शिक्षण समिति-नागपुर, प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान, अभिव्यक्ति डॉट कॉम, गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, छत्तसीगढ़, मिनीमाता फाउंडेशन, छत्तीसगढ के सहयोग से ) किया जा रहा है । सम्मेलन में देश-विदेश के हिंदी के आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, टेक्नोक्रेट, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक, हिंदी ब्लागर भाग लेंगे । सम्मेलन का उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता तथा सामूहिक रूप से सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक तादात्म्य के लिए अवसर उपलब्ध कराना भी है।


    युएई ( दुबई-आबूधाबी-शारजाह) में आयोजन

    अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी/सेमीनार
    1. हिंदी का सामर्थ्य (संदर्भः भाषा, शिल्प, संप्रेषण, साहित्य, कथा-साहित्य, कविता, उपन्यास, छंद, लघुकथा, निबंध, ललित निबंध, आलोचना, बाल साहित्य, ग़ज़ल, लघुपत्रिका, समकालीन लेखन, अनुवाद, संस्कृति, वैचारिकी, दलित विमर्श, महिला विमर्श, आदिवासी विमर्श, समकालीन संकट, लोकतंत्र, कलाचिंतन, क्लासिकी, रंगमंच और मंच की भाषा, धर्म, प्रौद्योगिकी, खेल, विज्ञान, अर्थतंत्र, ज्ञान-विज्ञान और रोज़गार, शिक्षा, सिनेमा, पत्रकारिता, वेब पत्रकारिता, नया मीडिया, ब्लॉगिंग, इंटरनेट, उपयोगिता, व्यवहार, विदेश में शिक्षा या प्रचलन आदि के परिप्रेक्ष्य में )



    अन्य महत्वपूर्ण आयोजन
    1. भारतीयम् (भारतीय लोक संगीत की प्रस्तुति-अहफाज रशीद/चयन- मानस)
    2. कत्थक (प्रस्तुति- चर्चित कोरियोग्राफर श्रीमती चित्रा जांगिड, जयपुर)
    3. स्थानीय नाट्य मंडली द्वारा नाट्य मंचन (संयोजन- पूर्णमा वर्मन)
    4. अंतरराष्ट्रीय कविता-पाठ आबूधाबी (स्थानीय संयोजन- पूर्णिमा वर्मन )
    5. अंतरराष्ट्रीय लघुकथा पाठ
    6. अंतराष्ट्रीय गीत पाठ
    7. कृतियों का विमोचन (सहभागी रचनाकारों की )
    8. चयनित रचनाकार को निराला काव्य सम्मान (51 हजार की राशि )
    9. चयनित कवि को मिनीमाता फाऊंडेशन सम्मान (21 हजार की राशि)
    10. चयनित 11 रचनाकारों को सृजनगाथा-2013 सम्मान
    11. नवगीत पोस्टर प्रदर्शनी (संयोजन-पूर्णिमा वर्मन, आबूधाबी)
    12. युएई के प्रतिष्ठित रचनाकारों का सम्मान
    13. प्रतिभागी रचनाकारों का अंलकरण

    पर्यटन/अध्ययन
    01. JUMEIRAH MOSQUE (IT SHOWS THE BEAUTY OF ISLAMIC ARCHITECTURE)
    02. SHEIKH MAKTOUM PALACE
    03. BASTAKIYA, GOLD SOUK & SPICE MARKET
    04. OLD WIND-TOWER HOUSES
    05. AL FAHIDI FORT (THE 150-YEAR OLD)
    06. DUBAI MUSEUM
    07. BASTAKIYA, GOLD SOUK & SPICE MARKET (150-YEAR OLD AL FAHIDI FORT,
    08. GOLD SUIKE N DEIRA MARKET/MEENA BAZAAR
    09. SHARJAH TOUR
    10. DESRRT SAFARI WITH BELLE DANCE/BARBEQUE DINNER
    11. TOUR – SHARJAH, DUBAI, ABUDHABI Etc
    12. STUDY TOUR OF ONE TRADITIONAL VILLAGE

    पंजीयन
    A. अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को सर्वप्रथम अपना मौलिक आलेख/शोध आलेख (उपरोक्त संदर्भित विषयों में से किसी एक विषय में आलेख हो, शब्द-सीमा- 1500-2000 शब्द, युनीकोड या कृतिदेव में ईमेल द्वारा ही), बायोडेटा, फोटो व पंजीयन शुल्क के साथ 30 अक्टूबर 2012 के पूर्व भेजना अनिवार्य होगा हैं।
    B. अंतरराष्ट्रीय कविता/लघुकथा/गीत-नवगीत पाठ में भाग लेने हेतु प्रतिभागी को सर्वप्रथम अपनी एक मौलिक कविता/लघुकथा/गीत-नवगीत बायोडेटा, फोटो व पंजीयन शुल्क के साथ 30 अक्टूबर 2012 के पूर्व भेजना अनिवार्य होगा ।
    C. पंजीकृत प्रतिभागियों का अंतिम चयन 05 नवंबर के 2012 के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा । जिसकी सूचना उन्हें पृथक से दी जा सकेगी ।
    D. पंजीयन राज्य संयोजकों की अनुशंसा से या सीधे कराया जा सकता है ।
    E. चयनित आलेख उक्त अवसर पर विमोचित होनेवाली कृति (ISBN) में समादृत किया जा सकेगा । जिसकी एक प्रति प्रतिभागी लेखक को भेंट की जायेगी ।
    F. सम्मेलन में स्वंच्छा से सम्मिलित होनेवाले सभी प्रतिभागियों के आवास, भोजन, स्वल्पाहार, अध्ययन-पर्यटन, की व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन समिति के संयोजन में की जायेगी तथा उन्हें प्रमाणपत्र,समस्त रिकार्डिंग की वीडियों कॉपी भी उपलब्ध करायी जायेगी ।
    G. इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन/पंजीयन शुल्क, सम्मेलन में भागीदारी हेतु हवाई यात्रा(पासपोर्ट), वीज़ा, आवास, भोजन, स्वल्पाहार, पर्यटन व्यवस्था तथा अन्य वांछित नियम/शर्तों के बारे में जानकारी हेतु 30 अक्टूबर,2012 के पूर्व सम्मेलन संयोजक के ईमेल srijangatha@gmail.com) से या प्रदेश संयोजक संयोजकों से संपर्क कर सकते हैं ।

    निराला रचना सम्मान हेतु प्रविष्टि-विवरण
    - उक्त अवसर पर किसी एक चयनित रचनाकार को निराला रचना सम्मान -2013 (50,000 रुपये, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह आदि) प्रदान किया जायेगा, रचनाकार/अनुशंसक प्रविष्टि के रूप में बायोडेटा, अपनी तस्वीर और अपनी किसी भी विधा की 3 प्रतियाँ श्री. सूर्यकांत सिंह ठाकुर , अध्यक्ष,निराला रचना सम्मान समिति, निराला विद्यालय , वेस्ट प्रेसिडेंट , सी. ए. बेक रोड, स्कायलार्क होटल के पीछे, हंसापुरी, नागपुर 440012, ईमेल- sforsuryakant@gmail.comको 30 अक्टूबर, 2012 के पूर्व भेज सकते हैं ।

    मिनीमाता फाऊंडेशन सम्मान हेतु प्रविष्टि-विवरण
    उक्त अवसर पर किसी एक चयनित रचनाकार को मिनीमाता फाऊंडेशन सम्मान -2013 (21,000 रुपये, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह आदि) प्रदान किया जायेगा, रचनाकार/अनुशंसक प्रविष्टि के रूप में बायोडेटा, अपनी तस्वीर और पिछले तीन वर्षों में प्रकाशित कविता संकलन की 2 प्रतियाँ श्री. रामशरण टंडन, अध्यक्ष, मिनीमाता फाऊंडेशन सम्मान समिति, प्लृट नं.6, शुभम् विहार, महावीर नगर, अनमोल सुपर मार्केट के पीछे, रायपुर 492001, ईमेल- miniwarta@gmail.com, मो-0932988785 को 30 अक्टूबर, 2012 के पूर्व भेज सकते हैं ।


    संरक्षक मंडल
    1. डॉ. गंगा प्रसाद विमल, दिल्ली, मो.-08826235548
    2. डॉ. खगेन्द्र ठाकुर, पटना, मो.-09431102736
    3. श्री विभूति नारायण राय, वर्धा, मो.-09730071826
    5. श्री विश्वरंजन, रायपुर, मो.-94241-82664
    6.श्री धनंजय सिंह, गाजियाबाद, मो.-09810685549

    अध्यक्ष-अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
    डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, देहरादून, मो.- 09412992244

    संयुक्त अरब अमीरात-समन्वयक
    श्रीमती पूर्णिमा वर्मन, आबूधाबी, ईमेल- purnima.varman@gmail.com

    संपर्क-
    दिल्ली
    श्री हरिसुमन विष्ट, प्रदेशाध्यक्ष, दिल्ली, मो.-09868961017
    श्री लालित्य ललित, प्रदेश संयोजक, दिल्ली, मो.-09868235397
    पश्चिम बंगाल
    श्री एकांत श्रीवास्तव, प्रदेशाध्यक्ष, कोलकाता, मो-09433135365
    डॉ. अभिज्ञात, प्रदेश संयोजक, कोलकाता, मो. – 09830277656
    हरियाणा
    डॉ. कामराज सिंधु, प्रदेशाध्यक्ष, चंडीगढ़, मो.-09416090378
    श्री रंजन मल्होत्रा, प्रदेश समन्यक, चंडीगढ़. मो.-09814008420
    मुंबई प्रांत
    श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, प्रदेशाध्यक्ष, मुंबई, मो.-09769023188
    डॉ. देवमणि पांडेय, प्रदेश संयोजक, मुंबई मो.-09821082126
    शेष महाराष्ट्र और गोवा
    श्री प्रमोद कुमार शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, नागपुर, मो 0902814633
    डॉ. सुनील जाधव, प्रदेशसंयोजक, नांदेड, मो.-09405384672
    मध्यप्रदेश
    श्री शरद जायसवाल, प्रदेशाध्यक्ष, कटनी, मो.-09893417522
    श्री गोवर्धन यादव, प्रदेश संयोजक, छिंदवाड़ा, फोन.-07162246651
    राजस्थान
    श्री मीठेश निर्मोही, प्रदेशाध्यक्ष, जोधपुर, मो.-09351223221
    श्रीमती आशा पांडेय ओझा, प्रदेश संयोजक, मो.- 07597199995
    उत्तरप्रदेश
    डॉ. महेश दिवाकर, प्रदेशाध्यक्ष, मुरादाबाद, मो.-09927383777
    डॉ. ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश संयोजक, रायबरेली मो.-09984412970
    डॉ. प्रकाश त्रिपाठी, प्रदेश संयोजक, इलाहाबाद, मो.-09415763049
    श्री रविन्द्र प्रभात, प्रदेश संयोजक, लखनऊ, मो.- 094 15 272608
    उत्तरांचल
    श्री दिवाकर भट्ट, प्रदेशाध्यक्ष, नैनीताल मो.-09410552828
    डॉ. सविता मोहन, प्रदेश संयोजक, देहरादून,मो-09412008090
    हिमाचल प्रदेश
    श्री पीयुष गुलेरी, प्रदेशाध्यक्ष, शिमला, मो.-09418017660
    श्री अशोक गौतम, प्रदेश संयोजक, सोलन, मो.-9418970089
    छत्तीसगढ़
    श्री अशोक सिंघई, प्रदेशाध्यक्ष, भिलाई, मो.-08817012111
    डॉ. सुधीर शर्मा, प्रदेश संयोजक, मो.-09425358748
    बिहार
    डॉ. भगवान सिंह भास्कर, प्रदेशाध्यक्ष, सीवान,07870305909
    श्री संजय कुमार, प्रदेश संयोजक, पटना, मो.-sanju3feb@gmail.com
    झारखंड
    डॉ. प्रमोदिनी हांसदाक, प्रदेशाध्यक्ष, दुमका, मो.- 09431310111
    डॉ. खिरोधर यादव, प्रदेश संयोजक, दुमका, मो-09431177803
    गुजरात
    सुश्री प्रभा जैन, प्रदेश संयोजक, सूरत, मो.-9723544153
    आंध्रप्रदेश/पांडिचेरी
    डॉ. जयशंकर बाबु, प्रदेश संयोजक, पुदुच्चेरी, मो.-09843508506
    तमिलनाडु
    श्री बी.एस. सुमन अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष, चैन्नई, मो- 09840082901
    ओडिसा
    श्री दिनेश माली, प्रदेश संयोजक, ब्रजराजनगर, मो.-09437059979
    असम
    श्री बिनोद रिंगानिया, प्रदेश संयोजक, गुवाहाटी, ईमेल-bringania@gmail.com

    विदेश के समन्यवक
    मारीशस
    डॉ. रेशमी रामधोनी, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पोर्टलुई, ईमेल- reshmi3mu@yahoo.com
    डॉ. गुलशन सुखला, राज्य संयोजक, पोर्टलुई, ईमेल- gulshansooklall@gmail.com
    श्री विनय गुदारी, राज्य संयोजक, पोर्टलुई, ईमेल- vinaye08@gmail.com

    नेपाल
    श्री कुमुद अधिकारी, प्रदेशाध्यक्ष, ईमेल.-kumudadhikari@gmail.com

    डेनमार्क
    चांद हदियाबादी, प्रदेशाध्यक्ष, डेनमार्क, ईमेल-chaandshukla@gmail.com

    ब्रिटेन
    श्री प्राण शर्मा, राज्य संयोजक, ईमेल- sharmapran4@gmail.com

    अमेरिका
    डॉ. सुधा ओम धींगरा, राज्य संयोजक, नार्थ कैरोलाईना, ईमेल- sudhaom9@gmail.com
    सुश्री अनीता कपूर, राज्य संयोजक- anitakapoor.us@gmail.com
    श्री आदित्य प्रताप सिंह, राज्य संयोजक, डैलास, ईमेल- adityapsingh@aol.com

    न्यूजीलैंड
    श्री रोहित कुमार, राज्य संयोजक, आकलैंड, ईमेल- editor@bharatdarshan.co.nz



    संपर्क
    जयप्रकाश मानस
    समन्वयक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
    संपादक, www.srijangatha.com
    कार्यकारी संपादक, पांडुलिपि (त्रैमासिक)
    एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा
    रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
    मो.-94241-82664

उँगलियों पे कुछ रंग छोड़ कर चली जाती हैं















उँगलियों पे कुछ रंग छोड़ कर चली जाती हैं
रंगीन तितलियाँ दिल तोड़कर चली जाती हैं ।


पहले जिनकी  साँसों में बसते थे हम ,
वो पारियाँ अब मुह मोड़कर चली जाती हैं ।

उनसे मिलना भी दुश्वार हो गया अब ,
जिनके दिल  तक मेरी सदाएं चली जाती हैं ।