Sunday 10 June 2012

भारत-नॉर्वे गल्पात्मक लेखन प्रतियोगिता / Indo-Norwegian Fictional Writing Competition 2012



भारत-नॉर्वे गल्पात्मक लेखन प्रतियोगिता / Indo-Norwegian Fictional Writing Competition 2012

by Giriraj Kiradoo on Wednesday, June 6, 2012 at 11:12pm ·
http://indianorway.wordpress.com/

DEADLINE/अंतिम तिथि
Last submission date is Monday 18th of June 2012. 24.00.
Please send in electronically to: indonorway@gmail.com

ABOUT/परिचय/

IN YOUR SHOES  is a fictional writing competition that takes place in India and in Norway.

PRIZE/पुरस्कार

The first prize is a trip to Norway for 12 days, with food and lodging covered. The best ones among the other entries (12-15) will be published in a book where all texts will be translated and presented in Norwegian, Hindi and English. A corresponding writing competition is also announced in Norway, where the context of the texts is India. The winning entries will also be printed in Bokvennen Literary Magazine and Pratilipi Bilingual Literary Journal.

पहला पुरस्कार नॉर्वे यात्रा है, जिसमें मार्ग व्यय और आतिथ्य शामिल है. श्रेष्ठ प्रविष्टियों (12-15) को एक ऐसी पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जायेगा जिसमें सारे मज़मून नॉर्वीज़ी, हिंदी और अंग्रेज़ी में होंगें.  नॉर्वे  में समान्तर हो रही प्रतियोगिता में परिप्रेक्ष्य भारत रहेगा. पुरस्कृत और अन्य प्रविष्टियाँ प्रतिलिपि और बोकवैनें लिट्रेरी में भी प्रकाशित की जायेंगी

Guidelines:
The competition is open for everyone, and aims at collecting good texts that tell something about how ordinary and extraordinary people imagine Norway and the people that live there. The genre is free; you can write a story, an essay, a poem or other literary formats. The only criterion is that the texttakes place in Norway. You can write about yourself, from inside someone else’s head, about fictitious people and events, about nature, animals, sentiments. Write from inside or outside; you can choose to have a distance or to take a close approach. Write short or long – maximum five pages (approx. 10 000 signs, including spaces).

Use of the texts:
A selection of the texts will be chosen for publishing. In addition to this the texts will be used in relation to a research project at the University of Oslo. The theme of the project is our perceptions ofthe Other.

सामान्य निर्देश 
प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है. प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे अच्छे पाठ इकट्ठे करना है जो जिनसे पता चले कि भारतीय किन साधारण और असाधारण विधियों से नॉर्वे को अपनी कल्पना में निर्मित करते हैं. विधा की कोई बंदिश नहीं है: कविता, कहानी, निबंध या किसी भी साहित्यिक विधा में लिखी गयी रचना स्वीकार होगी. एकमात्र शर्त यह है कि पाठ का भूगोल नॉर्वे हो. आप अपने बारे में लिख सकते हैं, किसी दूसरे के सोच में पैठ करके उसके बारे में लिख सकते हैं; काल्पनिक लोगों और घटनाओं के बारे में लिख सकते हैं, प्रकृति,पशुओं और भावनाओं के बारे में लिख सकते हैं. भीतर से देखते हुए लिख सकते हैं या बाहर से, एकदम क़रीब जाके लिख सकते हैं या कुछ दूरी से. रचना की अधिकतम लम्बाई १०००० संकेत (स्पेस समेत) या लगभग पाँच पृष्ठ है.

प्रविष्टियों का उपयोग 
बेहतर प्रविष्टियों के प्रकाशन के अलावा इन मज़मूनों  का इस्तेमाल  ओस्लो विश्वदियालय की एक शोध परियोजना ’अन्य के बारे में हमारी धारणाएँ’  में भी किया जायेगा.

नोट
निर्णायकों के सम्मुख लेखकों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी. प्रतियोगिता के लिए भेजी गयी रचना पूर्व-प्रकाशित नहीं होनी चाहिए. यदि निर्णायकों का मत हो कि वांछित साहित्यिक स्तर की पर्याप्त रचनाएँ नहीं प्रविष्ट हुई हैं तो वे पुस्तक प्रकाशन को रद्द भी कर सकते हैं.

ORGANIZERS/आयोजक/

University of Oslo/ Universitetet i Oslo/ओस्लो विश्वविद्यालय

Bokvennen Literary Magazine /Bokvennen Litterært magasin/ बोकवैनें लिट्रेरी

Pratilipi Bilingual Literary Journal/ प्रतिलिपि

Norwegian Association for Literary Translation /Den Norske Oversetterforening/ नॉर्वीज़ीयन ट्रांसलेटर एसोसियेशन

Norwegian Organization for Literature Abroad (NORLA)/नॉर्वीज़ीयन ऑर्गेनाईजेशन फॉर लिट्रेचर अब्रोड (NORLA)

Ny Tid weekly  newsmagazine / Magasinet Ny Tid /

Sangam House

FINAL JURY
Alok Rai, Arshia Sattar, Ashok Vaipeyi, Palash Krishna Mehrotra


HINDI SHORTLIST
Savita Singh, Badri Narain, Prabhat Ranjan

ENGLISH SHORTLIST
Arundhati Subramaniam, Jai Arjun Singh, Ashely Tellis

CONTACT/संपर्क/KONTAKT
Mira B. Laurantzon (Project Coordinator)
Ph.: +47 452 193 97 mail: mirabeckstrom@hotmail.com
मीरा बैकस्टॉर्म लौरेंत्जों (प्रोजेक्ट अधिकारी)
Ph.: +47 452 193 97  Email: mirabeckstrom@hotmail.com



Thursday 7 June 2012

परिकल्पना सम्मान हेतु हम भी हुए नामांकित


परिकल्पना सम्मान हेतु नामांकित ब्लोगर्स की सूची




    स्नेही साथियों,
यह शाश्वत सत्य है कि दो व्यक्ति एक ही चीज को देखता हैं, परन्तु कुछ भिन्न आकर्षण उस वस्तु में दोनों को दिखाई देता है


कोई जरूरी नहीं कि जिन व्यक्तियों के कुछ विशेष गुण मुझे आकर्षित करते हों आपको भी करे। 


जब मैंने वर्ष-2010 में परिकल्पना ब्लोगोत्सव की घोषणा की तो मुझे नहीं पता था कि यह उत्सव इतिहास का एक अहम् हिस्सा बन जाएगा और परिकल्पना सम्मान को इतनी लोकप्रियता मिलेगी


ब्लोगोत्सव-2010 के पश्चात विगत वर्ष 30 अप्रैल को 51 हिंदी ब्लोगरों का सारस्वत सम्मान हिंदी भवन दिल्ली में किया गया । इस वर्ष 10 सम्मान दशक के ब्लॉग और दशक के ब्लोगर हेतु सुरक्षित रख लिया गया और शेष 41 सम्मान वर्ष के ब्लोगरों हेतु 


इसके अतिरिक्त इस वर्ष से एक अतिरिक्त विशेष सम्मान की भी परिकल्पना विशेष ब्लॉग प्रतिभा सम्मान के नाम से उद्घोषणा की जा रही है। 


प्राप्त वोट के आधार पर जो आखिरी स्थिति बनी है, वह इसप्रकार है -

दशक के पांच ब्लॉगर : 
(१) पूर्णिमा वर्मन 
(२) समीर लाल समीर 
(३) रवि रतलामी 
(४) रश्मि प्रभा 
(५) अविनाश वाचस्पति 

 दशक के पांच ब्लॉग : 
(१) उड़न तश्तरी
(२) ब्लोग्स इन मिडिया 
(३) नारी 
(४) साई ब्लॉग 
(५) साइंस ब्लोगर असोसिएशन 




परिकल्पना ब्लोगोत्सव-2011 मे शामिल ब्लॉगरों की रचनाओं का आंकलन करते हुये कुछ लोगों ने परिकल्पना सम्मान हेतु जिन ब्लॉगरों को नामित किया है वह इसप्रकार है -

·         वर्ष के श्रेष्ठ कवि का सम्मान :1
(1) अविनाश चंद्र ( रश्मिप्रभा का प्रस्ताव ) ।
(2) अरविंद श्रीवास्तव (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) राजेन्द्र तेला निरंतर (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )

·         वर्ष के श्रेष्ठ युवा कवि का सम्मान :2
(1) मुकेश कुमार सिन्हा ( रश्मिप्रभा का प्रस्ताव )
(2) निखिल आनंद गिरि 
(रश्मिप्रभा और अरुण चन्द्र राय का प्रस्ताव )
(3) चंडी दत्त शुक्ल 
( अविनाश वाचस्पति और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ कवयित्री का सम्मान :3
(1) बाबूशा कोहली (रश्मिप्रभा का प्रस्ताव )
(2) वंदना गुप्ता (डॉ दिव्या, अंतर सोहील, मनोज पाण्डेय और अरुण चन्द्र राय का प्रस्ताव )
(3) हरकिरत हीर (वंदना गुप्ता और प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ युवा कवयित्री का सम्मान :4
(1) अपराजिता कल्याणी (रश्मिप्रभा का प्रस्ताव )
(2) अनुपमा त्रिपाठी (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) अंजू (अनु) चौधरी ( वंदना गुप्ता और मुकेश कुमार सिन्हा का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (कथा-कहानी) का सम्मान :5
(1) विजय कुमार सपत्ति (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव)
(2) अरुण साथी (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(3) चंडी दत्त शुक्ल (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (कथा-कहानी) का सम्मान :6
(1) रश्मि रविजा (रश्मिप्रभा, अरुण चन्द्र राय,मुकेश कुमार सिन्हा,डॉ दिव्या,अंतर सोहील,
               वंदना गुप्ता और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) सोनल रस्तोगी (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) अल्का सैनी ( दिनेशकुमार माली का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (संस्मरण ) का सम्मान : 7
(1) मनोज कुमार (वंदना गुप्ता,अरुणचन्द्र राय और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) संजय अनेजा (स्वप्न मंजूषा अदा,सवाई सिंह राजपूत और प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) दिनेश कुमार माली ( बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (संस्मरण ) का सम्मान :8
(1) शिखा वार्ष्णेय (रश्मिप्रभा और मुकेश कुमार सिन्हा का प्रस्ताव )
(2) अजित गुप्ता ( अरुण चन्द्र राय का प्रस्ताव )
(3) डॉ. दिव्या श्रीवास्तव [जील] (वंदना गुप्ता और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (यात्रा वृतांत) का सम्मान :9
(1) नीरज जाट ( शिखा वार्ष्णेय, अंतर सोहील और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) मनीष कुमार (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) संजय अनेजा (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (यात्रा वृतांत) का सम्मान :10
(1) डॉ अजित गुप्ता ( प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(2) शिखा वार्ष्णेय (वंदना गुप्ता और मुकेश कुमार सिन्हा का प्रस्ताव )
(3) राजेश कुमारी ( सवाई सिंह राज पूरोहित का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (चर्चा-परिचर्चा) का सम्मान :11
(1) हंसराज 'सुज्ञ ( मनोज पाण्डेय, वंदना गुप्ता और प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(2) प्रवीण शाह (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) श्याम कोरी उदय ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (चर्चा-परिचर्चा) का सम्मान :12
(1) रचना, नारी ( प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(2) डॉ दिव्या श्रीवास्तव (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) सुधा भार्गव (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (सकारात्मक पोस्ट) का सम्मान :13
(1) प्रवीण पाण्डेय ( मनोज पांडे का प्रस्ताव )
(2) डॉ टी एस दराल (शिखा वार्ष्णेय का प्रस्ताव )
(3) कुमार राधारमन (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ लेखिका (सकारात्मक पोस्ट) का सम्मान :14
(1) पल्लवी सक्सेना (रश्मिप्रभा का प्रस्ताव )
(2) रेखा श्रीवास्तव (मुकेश कुमार सिन्हा का प्रस्ताव )
(3) डॉ अजित गुप्ता (प्रतुल वशिष्ठ और मनोज पांडे का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ लेखक (विषय प्रधान) का सम्मान :15
(1) दिनेश राय द्विवेदी, कानूनी सलाह ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) मनोज,विचार ब्लॉग पर गाँधी जी से जुडी उत्कृष्ट सामग्री के लिए(अरुण चन्द्र राय का प्रस्ताव)
(3) कुमार राधारमन, स्वस्थ सलाह (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष के तकनीकी ब्लॉगर का सम्मान :16
(1) शैलेश भारतवासी ( मुकेश कुमार सिन्हा और नीलम का प्रस्ताव )
(2) रतन सिंह शेखावत (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) श्रीश शर्मा (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
·         वर्ष के युवा तकनीकी ब्लॉगर का सम्मान:17
(1) नवीन प्रकाश (डॉ दिव्या और मनोज पांडे का प्रस्ताव )
(2) योगेंद्र पाल (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(3) अंकुर गुप्ता (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
·         वर्ष के नवोदित ब्लॉगर का सम्मान :18
(1) कौशलेन्द्र [बस्तर की अभ्व्यक्ति जैसे कोई झरना] (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) रवीद्र पुंज (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(3) पूजा उपाध्याय ( वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
·         वर्ष के उदीयमान ब्लॉगर का सम्मान :19
(1) कौशलेन्द्र [बस्तर की अभ्व्यक्ति जैसे कोई झरना] (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(2) संतोष त्रिवेदी (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(3) सञ्जय अनेजा [मो सम कौन] (स्वप्न मंजूषा अदा,मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के यशस्वी ब्लॉगर का सम्मान: 20
(1) डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक (वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
(2) जय प्रकाश तिवारी (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(3) सुरेश चिपलूनकर ( प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष के आदर्श ब्लॉगर का सम्मान : 21
(1) सलिल वर्मा ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) प्रवीण पाण्डेय (शिखा वार्ष्णेय का प्रस्ताव )
(3) कृष्ण कुमार यादव (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ ग़ज़लकर का सम्मान :22
(1) इस्मत ज़ैदी ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) कुँवर कुशुमेश (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) एस एम हबीब (ललित शर्मा का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ गीतकार का सम्मान :23
(1) सतीश सक्सेना (अरुण चन्द्र राय और अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(2) डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) राजेन्द्र स्वर्णकार (वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग खबरी का सम्मान :24
(1) अजय कुमार झा (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(2) डॉ अनवर जमाल खान (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(3) शिवम मिश्रा (अरुण चंद राय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग समीक्षक का सम्मान :25
(1) अरविंद श्रीवास्तव ( मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) केवल राम ( बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
(3) हरीश कुमार गुप्त [मनोज ब्लॉग पर : 'आँच' ](प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ ब्लॉग विचारक का सम्मान :26
(1) मनोज : विचार ब्लॉग पर गाँधी जी से जुडी उत्कृष्ट सामग्री के लिए
(अरुण चंद राय का प्रस्ताव )
(2) टी एस दराल (शिखा वार्ष्णेय का प्रस्ताव )
(3) राहुल सिंह [सिंहावलोकन] (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ व्यंग्यकार का सम्मान : 27
(1) प्रेम जनमेजय ( अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(2) शेफाली पाण्डेय ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(3) राजीव तनेजा (मुकेश कुमार सिन्हा और वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ युवा व्यंग्यकार का सम्मान : 28
(1) सुमित प्रताप सिंह (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) निर्मल गुप्त (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) अरुणेश दवे (डॉ दिव्या श्रीवास्तव का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ बाल रचनाओं के लेखक का सम्मान : 29
(1) कैलाश शर्मा,बच्चों का कोना (प्रभा तिवारी का प्रस्ताव )
(2) रावेन्द्र कुमार 'रवि[सरस पायस] (डॉ दिव्या और प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक (वंदना गुप्ता का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ वॉयस ब्लॉगर का सम्मान: 30
(1) अर्चना चाव जी (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) गिरीश बिल्लोरे मुकुल ( अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(3) सजीव सारथी ( मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट का सम्मान: 31
(1) काजल कुमार ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) इरफान (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) कृतिश भट्ट ( प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ विज्ञान कथा लेखक का सम्मान : 32
(1) दर्शन बाबेजा ( मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) जाकिर अली रजनीश (अंतर सोहील का प्रस्ताव )
(3) डॉ॰ प्रवीण चोपड़ा,स्वास्थ्य एवं चिकित्सा (ईपंडित का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ टिप्पणीकार (पुरुष) का सम्मान :33
(1) धीरेन्द्र सिंह ( रश्मि प्रभा का प्रस्ताव)
(2) रविकर फैजाबादी (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) डा॰ अमर कुमार,मरणोपरांत (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष की श्रेष्ठ टिप्पणीकार (महिला) का सम्मान : 34
(1) सीमा सिंघल, सदा (रश्मि प्रभा,वंदना गुप्ता और मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव)
(2) रचना (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) डॉ अरुणा कपूर डॉ दिव्या श्रीवास्तव का प्रस्ताव )
·         वर्ष का श्रेष्ठ ब्लॉगर मीट आयोजन : 35
(1) खटीमा ब्लॉगर मीट/ आयोजक डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक(मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(2) कल्याण (मुंबई) ब्लॉगर सेमिनार/ आयोजक डॉ मनीष मिश्र (शैलेश भारतवासी का प्रस्ताव )
(3) समीर लाल जी के भारत प्रवास पर आयोजित दिल्ली ब्लॉगर मीट/ आयोजक खुशदीप सहगल (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ पत्रकार का सम्मान : 36
(1) रजनीश के झा/आर्यावर्त  (डॉ दिव्या का प्रस्ताव )
(2) रणधीर सिंह सुमन/लोकसंघर्ष  (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) अमलेंदु उपाध्याय/हस्तक्षेप ( बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ युवा पत्रकार का सम्मान : 37
(1) हरे प्रकाश उपाध्याय, फीचर संपादक डेली न्यूज एक्टिविस्ट (डॉ सुभाष राय का प्रस्ताव )
(2) चंडी दत्त शुक्ल, फीचर संपादक आहा ज़िंदगी (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(3) मुकेश कुमार,संवाददाता पंजाब केशरी, दिल्ली (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ अनुवादक का सम्मान : 38
(1) सिद्धेश्वर सिंह ( बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
(2) दिनेश कुमार माली (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(3) डॉ रूप चंद शास्त्री मयंक (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के चर्चित ब्लॉगर (पुरुष) का सम्मान : 39
(1) रतन सिंह शेखावत / ब्लॉग : ज्ञान दर्पण (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव)
(2) शाहनवाज़ / ब्लॉग : प्रेम रस (ज़ाकिर अली रजनीश का प्रस्ताव )
(3) ताऊ रामपुरिया / ब्लॉग : ताऊ डॉट इन (बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )
·         वर्ष की चर्चित ब्लॉगर (महिला) का सम्मान : 40
(1) रंजना (रंजू) भाटिया/कुछ मेरे कलम से (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(2) डॉ. दिव्या श्रीवास्तव [जील] (प्रतुल वशिष्ठ का प्रस्ताव )
(3) वंदना गुप्ता (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
·         वर्ष के श्रेष्ठ एग्रीगेटर का सम्मान : 41
(1) हमारी वाणी (अविनाश वाचस्पति का प्रस्ताव )
(2) ब्लॉग प्रहरी (मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) ब्लॉग मंडली (बृजेश सिन्हा का प्रस्ताव )

·         परिकल्पना विशेष ब्लॉग प्रतिभा सम्मान-2011
(1) किशोर चौधरी, कहानियाँ ( स्वप्न मंजूषा अदा का प्रस्ताव )
(2) संजय अनेजा, [मो सम कौन] (स्वप्न मंजूषा अदा,मनोज पाण्डेय का प्रस्ताव )
(3) सुनीता सानू , मन पखेरू फिर उड़ गया (रश्मि प्रभा का प्रस्ताव )
(4) आकांक्षा यादव,शब्द शिखर (ब्रिजेश सिन्हा का प्रस्ताव )


नोट : उपरोक्त उल्लिखित प्रत्येक वर्ग से निर्णायक मंडल के द्वारा केवल एक-एक ब्लोगर का चयन किया जाना है, जिन्हें विजेता घोषित किया जाएगा.....जो भी ब्लोगर यह महसूस कर रहे हैं कि नामांकित चयन के अनुरूप उनकी पात्रता नहीं है अथवा जिनकी इस सम्मान में दिलचस्पी न हो वे 24 घंटे के भीतर नीचे टिपण्णी बॉक्स में जाकर अपने नाम को वापस लेने की घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि उपरोक्त सूची को 24 घंटे के बाद निर्णायक मंडल को सौंप दिया जाएगा ।


चलिए अब ज़फर इकबाल की इन पंक्तियों के साथ अपनी बात समाप्त कर रहा हूँ कि  " सूरज हूँ ज़िन्दगी की रमक़ छोड़ जाऊँगा, मैं डूब भी गया तो शफ़क़ छोड़ जाऊँगा।"

Tuesday 5 June 2012

हिंदी ब्लॉगिंग के एक दशक पर एकाग्र....


हिंदी ब्लॉगिंग के एक दशक पर एकाग्र....

आप सभी को यह सूचित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है , कि दशक के ब्लॉगर और दशक के ब्लॉग हेतु कराये गए मत सर्वेक्षण का कार्य विगत 30 मई को सफलतापूर्वक पूरा हो गया है, किन्तु जबतक परिकल्पना सम्मान के शेष सम्मान धारकों की चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तबतक इस सूची को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता . हम समग्र सूची को शीघ्र सार्वजनिक करेंगे किन्तु उससे पहले एक महत्वपूर्ण सूचना आप सभी के लिए :

Sunday 3 June 2012

केदारनाथ अग्रवाल के समग्र साहित्य को ऑनलाईन कर दिया है ।

http://www.hindisamay.com/writer/writer_details.aspx?id=1179 
केदारनाथ अग्रवाल



महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा  ने अपने वेबसाइट हिंदीसमय (hindisamay.com) पर केदारनाथ अग्रवाल के समग्र साहित्य को ऑनलाईन कर दिया है 

केदारनाथ अग्रवाल
जन्म
01 अप्रैल 1911 ग्राम कामासिन, जिला बाँदा, उत्तर प्रदेश
भाषा
हिंदी
विधाएँ
कविता, आलोचना, संस्मरण, पत्र
मुख्य कृतियाँ
कविता संग्रह : युग की गंगा, फूल नहीं रंग बोलते हैं, पंख और पतवार, गुलमेंहदी,  हे मेरी तुम!, बोले बोल अबोल, मार प्यार की थापें, अपूर्वा, अनहारी हरियाली, आग का आइना, आत्मगंध, खुली आँखें खुले डैने, पुष्प दीप और बंबई का रक्त स्नान (आल्हा)। कहें केदार खरी खरी, कुहकी कोयल, खड़े पेड़ की देह, जमुन जल तुम, जो शिलाएँ तोड़ते हैं, वसंत में प्रसन्न हुई पृथ्वी (सभी अशोक त्रिपाठी के संपादन में)
आलोचना : विचार बोध, विवेक विवेचना, समय समय पर
संस्मरण : बस्ती खिले गुलाबों की (रूस यात्रा के संस्मरण)
पत्र : मित्र संवाद - 1, मित्र संवाद - 2 (केदारनाथ अग्रवाल और रामविलास शर्मा के पत्रों का संकलन)
अनुवाद : देश-देश की कविता (पाब्लो नेरूदा और अन्य कवियों की कविताओं के अनुवाद)
सम्मान
साहित्य अकादमी पुरस्कार (1986 - कविता संग्रह 'अपूर्वा' के लिए)
निधन
22 जून 2000

Thursday 31 May 2012


jindagi
muskarahate
  pyar
 aahate,


utasukata ,
umanag ,
mohabbat
kadwahate ,

duvidha
ummid ,
anishchitata ,
 shikayate,


tadap ,
kolahal ,
baichaini ,
 rahate ,

aansu ,
kasak,
pyas
aur chahate ,

bharosa
sanyam ,
chah
ibadate,

mohabbat
mohabbat
mohabbat
baten

Sunday 27 May 2012

वेब मीडिया और हिंदी का वैश्विक परिदृश्य

आगामी शैक्षणिक वर्ष 2012-2013 की 11-12 जनवरी को के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय,कल्याण,महाराष्ट्र,भारत का हिंदी विभाग वेब मीडिया और हिंदी का वैश्विक परिदृश्य -इस विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय परिसंवाद आयोजित करने जा रहा है ।
इस परिसंवाद में देश- विदेश से कई मेहमानों के शामिल होने की संभावना है । विश्व विद्यालय अनुदान आयोग, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और कई अन्य संस्थाओं से अनुदान प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं । साथ ही साथ कई हिंदी से जुड़ी विदेशी संस्थाओं से भी अनुदान के प्रयास जारी हैं ।
वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य इस विषय पर एक पुस्तक निकालने की भी योजना पर काम कर रहा हूँ । आप सभी अपने आलेख इस पुस्तक के लिए भेज सकते हैं । आप का आलेख संपादन मंडल द्वारा स्वीकृत किये जाने के बाद आप को तुरंत इसकी सूचना दी जाएगी । इस पुस्तक में अपने आलेख सम्मिलित कराने के लिए आप को किसी तरह शुल्क नहीं देना होगा । पुस्तक ISBN नंबर के साथ छपेगी । पुस्तक छपने के बाद उसकी एक प्रति आप को मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी ।


पुस्तक के लिए आलेख भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2012 है ।

आप जिन उप विषयों पे आलेख लिखें, वो इस प्रकार हों

मीडिया का बदलता स्वरूप और इन्टरनेट
व्यक्तिगत पत्रकारिता और वेब मीडिया
वेब मीडिया और हिंदी
हिंदी के विकास में वेब मीडिया का योगदान
भारत में इन्टरनेट का विकास
वेब मीडिया और शोसल नेटवरकिंग साइट्स
लोकतंत्र और वेब मीडिया
वेब मीडिया और प्रवासी भारतीय
हिंदी ब्लागिंग स्थिति और संभावनाएं
इंटरनेट जगत में हिंदी की वर्तमान स्थिति
हिंदी भाषा के विकाश से जुड़ी तकनीक और संभावनाएं
इन्टरनेट और हिंदी ; प्रौद्योगिकी सापेक्ष विकास यात्रा
व्यक्तिगत पत्रकारिता और ब्लागिंग
हिंदी ब्लागिंग पर हो रहे शोध कार्य
हिंदी की वेब पत्रकारिता
हिंदी की ई पत्रिकाएँ
हिंदी के अध्ययन-अध्यापन में इंटरनेट की भूमिका
हिंदी भाषा से जुड़े महत्वपूर्ण साफ्टव्येर
हिंदी टंकण से जुड़े साफ्टव्येर और संभावनाएं
वेब मीडिया , सामाजिक सरोकार और व्यवसाय
शोसल नेटवरकिंग का इतिहास
वेब मीडिया और अभिव्यक्ति के खतरे
वेब मीडिया बनाम सरकारी नियंत्रण की पहल
वेब मीडिया ; स्व्तंत्रता बनाम स्वछंदता
इन्टरनेट और कापी राइट
वेब मीडिया और हिंदी साहित्य
वेब मीडिया पर उपलब्ध हिंदी की पुस्तकें
हिंदी वेब मीडिया और रोजगार
भारत में इन्टरनेट की दशा और दिशा
हिंदी को विश्व भाषा बनाने में तकनीक और इन्टरनेट का योगदान
बदलती भारती शिक्षा पद्धति में इन्टरनेट की भूमिका
लोकतंत्र , वेब मीडिया और आम आदमी
सामाजिक न्याय दिलाने में वेब मीडिया का योगदान
भारतीय युवा पीढ़ी और इन्टरनेट
वेब मीडिया सिद्धांत और व्यव्हार


आप अपने आलेख भेज सहयोग करे । आप के सुझाओ का भी स्वागत है ।
आलेख यूनिकोड में भेजें ।

आप इस साहित्यिक अनुष्ठान मे जिस तरह भी सहयोग देना चाहें, आप अवश्य सूचित करें ।

डॉ मनीष कुमार मिश्रा
अध्यक्ष - हिंदी विभाग
के . एम . अग्रवाल महाविद्यालय 421301
गांधारी विलेज, पडघा रोड , कल्याण - पश्चिम
महाराष्ट्र
8080303132
manishmuntazir@gmail.com
www.onlinehindijournal.blogspot.com
www.kmagrawalcollege.org