Tuesday 13 March 2012

हिन्दी से जुड़े तकनीक विशेषज्ञों की सूची को बनाने मे सहयोग करें

हिन्दी से जुड़े तकनीक विशेषज्ञों की सूची को बनाने मे सहयोग करें 

1. रवि रतलामी – भोपाल 
2. रवीन्द्र प्रभात – लखनऊ 
3. अविनाश वाचस्पति – दिल्ली 
4. शैलेश भारतवासी – दिल्ली 
5. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी – लखनऊ 
6. कृष्ण कुमार यादव- इलाहाबाद 
7. डॉ. पवन अग्रवाल – लखनऊ 
8. डॉ हरीश अरोड़ा – दिल्ली 
9. केवल राम – हिमांचल प्रदेश 
10. आशीष खंडेलवाल(कोटा राजस्थान), 
11. विनय प्रजापति (लखनऊ,वर्तमान में अहमदाबाद ),
12. श्रीश शर्मा(यमुना नगर, हरियाणा ),
13. रवीन्द्र पुंज(यमुना नगर , हरियाणा),
14. शाहनवाज़ सिद्दीकी(दिल्ली),
15. बी.एस. पावला(भिलाई, छतीसगढ़),
16. नवीन प्रकाश (खरोरा, रायपुर, छतीसगढ़)
17. ,कनिष्क कश्यप (दिल्ली)
18. अनिता कुमार – मुंबई 
19. डॉ मनीष कुमार मिश्रा –मुंबई 
20. डॉ संगीता सहजवानी – मुंबई 
21. वसंत आर्य – मुंबई 
22. अनूप सेठी – मुंबई 
23. वास्तव – मुंबई 
24. मानव मिश्रा – कानपुर 
25. आशीष मोहता – कोलकता 
26. डॉ रूपेश श्रीवास्तव – मुंबई 
27. डॉ आर . बी . सिंह – मुंबई 
28. कुमार अंबुज – भोपाल 
29. गिरीश बिल्लोरी- जबलपुर 
30. डॉ भूपेन्द्र सिंह – आगरा 

Monday 12 March 2012

हिंदी तकनीक से जुड़े लोगों की सूची


  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कुछ परिचित  academic staff college से जुड़े  लोगों को मैंने सलाह दी थी कि सिर्फ हिंदी प्राध्यापको को हिंदी तकनीक से परिचित कराने के लिए वे refresher , orientation  या short term कोर्स शुरू करें और उसकी कार्यशाला देशभर के विश्वविद्यालयों मे लगाएँ । इसपर उनकी सहमति तो है लेकिन उन्हे हिंदी तकनीक से जुड़े करीब 80 लोगों के नाम और संपर्क सूत्र चाहिए जिन्हे वे resource person के रूप मे बुला सकें । ये वो लोग हों जो बता सकें कि 
  1. कम्प्युटर कैसे शुरू करें 
  2. कम्प्युटर पे हिंदी टंकण कैसे करें 
  3. हिंदी में मेल कैसे भेजें 
  4. हिंदी से जुड़े साफ्ट व्येर की जानकारी 
  5. हिंदी में पावर पॉइंट बनाना 
  6. हिंदी ब्लाग बनाना 
हिंदी अध्ययन - अध्यापन में  तकनीक का उपयोग  और ऐसी ही बड़ी बुनियादी जानकारी दे सक्ने वाले लोग । 
 इस सूची को  पूरा करने में आप सभी का सहयोग लगेगा । 
कृपया इस शैक्षणिक कार्य में मेरी सहायता करें । 

डॉ मनीष कुमार मिश्रा 

Sunday 11 March 2012

Hindi blogging national seminar a great success





Hindi blogging national seminar a great success

KM Agrawal College in Kalyan conducts a first-ever two-day seminar on Hindi blogging that has all-India participation

Dr Sunil Sharma Kalyan
Posted On Saturday, December 17, 2011 at 02:15:37 PM
Manish Mishra is still beaming. The bespectacled, soft-spoken professor of Hindi literature and criticism working in K M Agrawal College, Kalyan west, had every reason to be extra happy these days. He was chiefly instrumental in the planning, conduct and success of a two-day national –level UGC (University Grant Commission)-sponsored seminar on Hindi blogging, the first-ever in the nation so far.

“It was the first such seminar on blogging in Hindi with pan-India character, supported by the UGC via its financial aid for it. My college management and principal provided full leadership and other help in its overall success,” claimed the baby-faced young poet and stage anchor of many soirees in Kalyan.

The event was spread out in a total of six gripping technical sessions from mornings till evenings on December 9-10 that were held in the library of the college. Many reputed bloggers from across India participated and many presented their views on the new mode of communication, its achievements and possibilities.

“The two-day event was inaugurated by the well-known poet Damodar Khadse, the working president of Hindi Sahitya Akademi of Maharashtra state. He spoke on the wonderful medium of blogging and its immense possibilities in to-day’s IT-driven age. There were addresses by other speakers from the field like Ravi Ratlami, Vijay Pandit, Vidya Bindu Singh and Ramji Tiwari, among others,” said Mishra who compered the full event in his inimitable style.

The welcome address was given by the college principal, Dr Anita Manna. The other highlights of the programme were the release of a book edited by Manish Mishra on Hindi blogging and the webcasting of all the sessions live on the internet.

The webcasts were watched by thousands of people across the countries in the world, thus making it a unique web-enabled literary programme of great intellectual value to the internet-users, general viewers and regular surfers,” believed Mishra. Buoyed by the good critical response, Mishra plans to hold more such academic exercises in coming years as well.

Saturday 10 March 2012

द्विदिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद हेतु निमन्त्रण


द्विदिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद हेतु निमन्त्रण

सेवां मे
प्राचार्य / अध्यक्ष
_________________________

_________________________

_________________________

महोदय / महोदया.
      आपको सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिडला महाविद्यालय, कल्याण एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त तत्वावधान मे 30 एवं 31 मार्च 2012 को समकालीन हिंदी कहानीः विविध विमर्श विषय पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया गया है। इस राष्ट्रीय परिसंवाद में आप सादर आमंत्रित हैं।
      इस परिसंवाद में समकालीन हिंदी कहानी (1990 के बाद) में व्यक्त विविध विमर्शों पर विचार किया जायेगा। उक्त कालखंड की कहानियों एवं कहानीकारों की दृष्टि और वर्ण्यवस्तु को स्पष्ट करना भी इस परिसंवाद का उद्देश्य होगा। विषय की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए चर्चा हेतु निर्धारित कुछ बिंदु इस प्रकार हैः
  1. समकालीन हिंदी कहानी में ग्रामीण जन जीवन, 2. समकालीन हिंदी कहानी में महानगरीय परिवेश, 3. समकालीन हिंदी कहानी में स्त्री विमर्श, 4. समकालीन हिंदी कहानी में दलित विमर्श, 5. समकालीन हिंदी कहानी में साम्प्रदायिकता विमर्श, 6. समकालीन हिंदी कहानी में बाजारवाद, 7. समकालीन हिंदी कहानी में वैश्वीकरण, 8. समकालीन हिंदी कहानी में आदिवासी विमर्श, 9. समकालीन हिंदी कहानी में विस्थापन की समस्या, 10. समकालीन हिंदी कहानी और नक्सलवाद, 11. समकालीन हिंदी कहानी में व्यवस्था विरोध,          12. समकालीन प्रवासी हिंदी कहानी और कहानीकार 
-1-







-2-


इसके अतिरिक्त निम्नलिखित कहानीकारों के सन 1990 के बाद प्रकाशित कहानी संग्रह भी चर्चा के केन्द में रखे जा सकते हैं -
1)      सूर्यबाला, २) जितेन्द्र भाटिया, 3) सुधा अरोडा, 4) मोहनदास नैमिषराय, 5) ओमप्रकाश वाल्मीकि, 6) तेजिन्दर, 7) रणेन्द्र, 8) अखिलेश, 10) नीलाक्षी सिंह, 11) मैत्रेयी पुष्पा, 12) मनीषा कुलश्रेष्ठ, 13) असगर वजाहत, 14) मधु काँकरिया, 15) उदय प्रकाश, 16) नासिरा शर्मा, 17) गीत चतुर्वेदी, 18) संजीव, 19) चंदन पाण्डेय, 20) कुणाल सिंह, 21) अनामिका, 22) अलका सरावगी, 23) अल्पना मिश्र, 24) प्रत्यक्षा, 25) एस.आर. हरनोट, 26) शिवमूर्ति, 27) चंद्रकिशोर जायसवाल, 28) भगवान दास मोरवाल, 29) संजय खाती, 30) हरियश राय, 31) ममता कालिया, 32) ओमा शर्मा, 33) विद्या बिंदु सिंह, 34) प्रियंवद, 35) चित्रा मुदगल, 36) पंकज बिष्ट, 37) अमरकांत, 38) दामोदर खडसे, 39) राजी सेठ आदि।
प्रपत्र प्रस्तुत करने वाले सभी प्राध्यापकों से सादर अनुरोध है कि उपर्युक्त में से किसी एक विषय पर अपना शोध प्रपत्र तैयार करके नीचे दिये गये ईमेल तथा डाक व्दारा भेजने के साथ साथ इस राष्ट्रीय परिसंवाद में उपस्थित होकर हमें अनुगृहीत करें।
प्रपत्र भेजने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2012


कोरियर / डाक व्दारा अध्यक्ष                            परिसंवाद का समय एवं स्थान
                   हिंदी विभाग,                         प्रातः 10.00 बजे
                   बिडला महाविद्यालय,                  सेमिनार हॉल, आई. टी. बिल्डींग,
                   कल्याण (प.) 421 304              बिडला महाविद्यालय,कल्याण (प.)

धन्यवाद सहित

भवदीय,


संयोजकः-                                                                                                              प्राचार्य
डॉ. बालकवि सुरंजे 8080367507                                                                        (डॉ. नरेशचंद्र)
डॉ. श्यामसुन्दर पाण्डेय - 9820114571







पंजीकरण पत्र

बिडला महाविद्यालय, कल्याण एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संयुक्त तत्वावधान में 30 एवं 31 मार्च 2012 को समकालीन हिंदी कहानीः विविध विमर्श विषय पर द्विदिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद हेतु पंजीकरणः-

नाम                     ------------------------------------------------------------------

                                                           
मोबाइल एवं फोन नंबर ------------------------------------

महाविद्यालय का पता            ------------------------------------------------------------------

                        ------------------------------------------------------------------

                        ------------------------------------------------------------------

                        ------------------------------------------------------------------

निवास की सुविधा चाहिए  /   नहीं चाहिए

समय एवं स्थान           प्रातः 10.00 बजे
                        सेमिनार हॉल, आई. टी. बिल्डींग,
                        बिडला महाविद्यालय, कल्याण (प)

सूचनाः- सहभागियों से अनुरोध है कि यह पंजीकरण पत्र भरकर निम्नलिखित पते
       पर शीघ्र भेजने की कृपा करें।
पंजीकरण शुल्क  - चार सौ रूपये।

डॉ. बालकवि सुरंजे
    अध्यक्ष हिन्दी विभाग
     बिडला महाविद्यालय,
     बिडला कॉलेज रोड,
    कल्याण (प.) 421 304

मोबाईल नंबर 8080367507
              9820114571

जितना तनहा रहा

जितना तनहा रहा, उतना तेरे साथ रहा
 वरना कब मेरे हांथ में , तेरा हांथ रहा ।

दुश्वारियों के बीच, मुकद्दर बनाता रहा 
 तब तलक,  जब तक कि तेरा साथ रहा ।

vishav mahila parivar

Thursday 8 March 2012

वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य इस विषय पर एक पुस्तक निकालने की योजना


 मित्रों ,
सादर नमस्कार ।

            वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य इस विषय पर एक पुस्तक निकालने की योजना पर काम कर रहा हूँ । आप सभी अपने आलेख इस पुस्तक के लिए भेज सकते हैं । आप का आलेख संपादन मंडल द्वारा स्वीकृत किये जाने के बाद आप को तुरंत इसकी सूचना दी जाएगी । इस पुस्तक में अपने आलेख सम्मिलित कराने के लिए आप को किसी तरह शुल्क नहीं देना होगा । पुस्तक ISBN नंबर के साथ छपेगी । पुस्तक छपने के बाद उसकी एक प्रति आप को मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी ।


                       पुस्तक के लिए आलेख भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2012 है ।

                        आप जिन उप  विषयों पे आलेख लिखें, वो इस प्रकार हों
                       
   मीडिया का बदलता स्वरूप और इन्टरनेट
   व्यक्तिगत  पत्रकारिता और वेब मीडिया
   वेब मीडिया और हिंदी
   हिंदी के विकास  में वेब मीडिया का योगदान
   भारत में इन्टरनेट का विकास
   वेब मीडिया और शोसल नेटवरकिंग साइट्स
   लोकतंत्र और वेब मीडिया
   वेब मीडिया और प्रवासी भारतीय
   हिंदी ब्लागिंग स्थिति और संभावनाएं
   इंटरनेट जगत में हिंदी की वर्तमान स्थिति
   हिंदी भाषा के विकाश से जुड़ी तकनीक और संभावनाएं
   इन्टरनेट और हिंदी ; प्रौद्योगिकी सापेक्ष विकास यात्रा
   व्यक्तिगत पत्रकारिता और ब्लागिंग
   हिंदी ब्लागिंग पर हो रहे शोध कार्य
   हिंदी की वेब पत्रकारिता
   हिंदी की ई पत्रिकाएँ
    हिंदी के अध्ययन-अध्यापन में इंटरनेट की भूमिका
    हिंदी भाषा से जुड़े महत्वपूर्ण साफ्टव्येर
    हिंदी टंकण से जुड़े साफ्टव्येर और संभावनाएं
    वेब मीडिया , सामाजिक सरोकार और व्यवसाय
    शोसल नेटवरकिंग का इतिहास
    वेब मीडिया और अभिव्यक्ति के खतरे
    वेब मीडिया बनाम सरकारी नियंत्रण की पहल
    वेब मीडिया ; स्व्तंत्रता बनाम स्वछंदता
    इन्टरनेट और कापी राइट
    वेब मीडिया और हिंदी साहित्य
    वेब मीडिया पर उपलब्ध हिंदी की पुस्तकें
    हिंदी वेब मीडिया और रोजगार
    भारत में इन्टरनेट की दशा और दिशा
    हिंदी को विश्व भाषा बनाने में तकनीक और इन्टरनेट का योगदान
    बदलती भारती शिक्षा पद्धति में इन्टरनेट की भूमिका 
    लोकतंत्र , वेब मीडिया और आम आदमी
    सामाजिक न्याय दिलाने में वेब मीडिया का योगदान
     भारतीय युवा पीढ़ी और इन्टरनेट
      वेब मीडिया सिद्धांत और व्यव्हार


                        आप अपने आलेख भेज सहयोग करे । आप के सुझाओ का भी स्वागत है ।
आलेख यूनिकोड में भेजें ।

डॉ मनीष कुमार मिश्रा
अध्यक्ष - हिंदी विभाग
के . एम . अग्रवाल महाविद्यालय 421301
गांधारी विलेज, पडघा रोड , कल्याण - पश्चिम
महाराष्ट्र

9324790726,
manishmuntazir@gmail.com







--

पांचवा अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, ताशकंद


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए संस्था द्वारा, किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया में चार अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब आगामी 24 जून से 1 जुलाई, 2012 तक ताशकंद-समरकंद-उज्बेकिस्तान में पांचवे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । सम्मेलन में देश-विदेश के हिंदी के आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, संपादक, पत्रकार, टेक्नोक्रेट, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक, ब्लागर्स भाग लेंगे । सम्मेलन का उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता एवं न्यूनतम लागत में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक तादात्म्य उपलब्ध कराना भी है। आपको एक वरिष्ठ अध्यापक के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है ।

उक्त अवसर पर 2 संगोष्ठियों ( 1. उत्तर औपनिवैशिक समय में आलोचना 2 भाषा की संस्कृति : संस्कृति की भाषा ), बहुभाषी कविता-पाठ, कहानी पाठ, विमोचन, कविता पोस्टर एवं पेंटिग प्रदर्शनी का आयोजन ताशकंद, समरकंद व उज्बेकिस्तान में होगा।

इसके अलावा प्रतिभागियों के लिए Independence Square, Lal Bahadur Shastri Street , lelin Square, Chingam hills, Khazrat Imam complex (16thcent) with The Koran of Othman Khalif (the 7th c) library and museum, Old City,Independence Square, Amir Temur’s Square, The Monument of Courage,Samarkand- Registan square - Medreseh Ulughbek (15th c.), Medreseh Shir-Dor (17th c.), Medreseh Tilla-Kori (17th c.), Registan or Nasaf, CHORSU and ALAY markets. Uzbek Metro station आदि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्तावाले स्थलों के सांस्कृतिक पर्यटन का अवसर भी उपलब्ध होगा ।
पंजीयन व शुल्क- सहभागिता के लिए पंजीयन हेतु बायोडेटा (हिन्दी), संबंधित सत्र का आलेख या कविता-कहानी, पासपोर्ट की प्रति, दो मैट फिनिस फोटो ( 80% face colored shirt (dark) white backround ) पिछले दो वर्षों का बैंक स्टेटमेट्स व पिछले 3 वर्षों का इंकम टैक्स रिटर्न का दस्तावेज ( वीजा हेतु ) तथा 23 हजार रुपये, 15 मार्च, 2012 के पूर्व हमारे पते पर व्यक्तिगत तौर पर /रजिस्टर्ड डाक/ कोरियर्स द्वारा जमा कराया जाना अनिवार्य होगा । शेष प्रतिभागिता राशि 22 हजार रुपए 24 मई, 2012 के पूर्व जमा करना होगा । ये दोनो चेक Creative Travel Shoppe (Payable at Raipur) के नाम पर संलग्न करना होगा ।


(प्रवासी रचनाकारों हेतु)- उपर्युक्तानुसार विदेश में रहनेवाले साहित्यकार भी अपना पंजीयन करा सकते हैं । यदि वे सीधे ताशकंद पहुँचकर सम्मिलित होना चाहते हैं तो उन्हें पंजीयन के समय  अन्य दस्तावेज सहित कुल राशि 28000 रुपये एकमुश्त जमा करना होगा ।

प्रशस्ति-पत्र - प्रतिभागियों को सृजन-सम्मान, सृजनगाथा डॉट कॉम और प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान की ओर से मानपत्र, प्रतीक चिन्ह तथा साहित्यिक कृतियां भेंट स्वरूप प्रदान की जायेगी ।

सुविधाएं- प्रतिभागियों का दिल्ली से दिल्ली तक एयर भाडा, वीज़ा शुल्क, थ्री स्टार होटल, बस, भोजन, नाश्ता, पर्यटन व्यवस्था, संगोष्ठी की संयोजन व्यवस्था हमारे द्वारा की जायेगी । प्रतिभागी अपनी कृति का विमोचन कराने के साथ-साथ कविताओं, पेंटिग्स की प्रदर्शनी वहाँ अपनी सुविधा व साधन से लगा सकते हैं । जिसका पूरा विवरण पंजीयन के समय देना होगा ।

शर्त- प्रतिभागियों को अनिवार्यतः 24 जून, 2012 को नियत समय (जिसकी सूचना व मिनट टू मिनट कार्यक्रम विवरण पंजीकृत प्रतिभागियों को यथासमय दी जायेगी) पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली पहुँचना होगा । प्रतिभागियों को यात्रा प्रांरभ होने के समय दिये गये आवश्यक नियमावली का पालन करना अनिवार्य होगा ।

सह-प्रायोजक- प्रतिष्ठित साहित्यिक संगठन, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय आदि इस आयोजन में रुपए 5000 शुल्क देकर सह-प्रायोजक बन कर सभी प्रतिभागियों को अपने संगठन का प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सकते हैं तथा अपना बैनर्स प्रदर्शित कर सकते हैं ।



संरक्षक

1. प्रो. गंगाप्रसाद विमल, दिल्ली, मो. - 08826235548

2. श्री खगेन्द्र ठाकुर, पटना, मो. - 09431102736

3. डॉ. अजय तिवारी, दि्ल्ली, मो - 09717170693
4. श्री विश्वरंजन, रायपुर, मो. - 94241-82664
5. डॉ. सुधीर सक्सेना, भोपाल, मो. - 09711123909


स्थानीय संयोजक

ताशकंद - Gulera Shermatova, mamanya_65@mail.ru


राज्य समन्वयक
महाराष्ट्र
श्री अशोक कुमार शर्मा, नागपुर वि.वि. नागपुर, मो 0902814633
श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, कथाकार, मुंबई, 09769023188
मध्यप्रदेश
श्री अभि मनोज, संपादक, पीपुल्स समाचार, जबलपुर मो. - 09200000912
राजस्थान
श्री मीठेश निर्मोही, जोधपुर, मो.- 00351223221

श्री रमेश खत्री, कवि, जयपुर, मो.- 094143733188
उड़ीसा
श्री दिनेश माली, अनुवादक, ब्रजराजनगर, मो.-09437059979
उत्तरप्रदेश
श्री रवीन्द्र प्रभात, संपादक, परिकल्पना, लखनऊ, मो. - 9415272608
उत्तरांचल
श्री दिवाकर भट्ट ,नैनीताल मों 09410552828
हिमाचल प्रदेश
श्री अशोक गौतम, एसोशियेट प्रोफ़ेसर, सोलन, मो. -9418970089
पश्चिम बंगाल
डॉ. अभिज्ञात, कवि, लेखक, पत्रकार, कोलकाता, मो. - 09830277656
छत्तीसगढ़
डॉ. एच. एस.ठाकुर, संपादक, आरएनएस, रायपुर, मो.-9425509696
डॉ. सुधीर शर्मा, वैभव प्रकाशन मो. - 9425358748
बिहार
श्री संजय कुमार, अधिकारी, आकाशवाणी, पटना, मो.- sanju3feb@gmail.com
श्री अरविंद सिह, कवि, मधेपुरा, ईमेल- khabarkosi@gmail.com
पंजाब
श्री अमरजीत कौंके, कवि, पटियाला, मो. - 98142-31698
चड़ीगढ़
अलका सैनी, पत्रकार. चंडीगढ़. ईमेल - alkams021@gmail.com
आंध्रप्रदेश/पांडिचेरी
डॉ. जयशंकर बाबु, पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय, पुदुच्चेरी, मो.- 09843508506

विदेश के समन्यवक
नेपाल
श्री कुमुद अधिकारी, संपादक, साहित्य सरिता, विराटनगर, ईमेल.-kumudadhikari@gmail.com
डेनमार्क
चांद हदियाबादी, रेडियो सबरंग, डेनमार्क, ईमेल-chaandshukla@gmail.com
ब्रिटेन
श्री प्राण शर्मा, कवि/लेखक, लंदन, ईमेल- sharmapran4@gmail.com
अमेरिका
सुधा ओम धींगरा, कवयित्री, नार्थ कैरोलाईना, ईमेल- sudhaom9@gmail.com

समन्वयक
--
जयप्रकाश मानस
संपादक, www.srijangatha.com
कार्यकारी संपादक, पांडुलिपि (त्रैमासिक)
एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा
रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
मो.-94241-82664

पूणे में किताब चाहिए तो चलिये A.B.C.

अगर आप महाराष्ट्र के पुणे शहर में हैं और आप अच्छी किताबों के शौकीन हैं तो आप को पुणे के किताब बाज़ार

 अप्पा बलवंत चौक ( A. B . C .) में आप की सभी जरूरतें पूरी हो सकती है । ऐतिहासिक  शनिवारवाडा और दगड़ू सेठ हलवाई के प्रसिद्ध गणेश मंदिर के पास यह चौराहा किताबों का ही बाजार है । सड़क के दोनों तरफ सिर्फ किताबों की ही दुकाने दिखाई देती हैं ।
पिछले दिनों महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनिता मन्ना मैडम  और  उप प्राचार्या डॉ रत्ना निंबाल्कर जी के साथ पुणे के इस ऐतिहासिक स्थल पे जाने का अवसर मुझे मिला ।
यू . जी . सी . रीज़नल आफ़िस में अपना काम खत्म कर हम लोग महाविद्यालय के पुस्तकालय के लिए किताबों का ऑर्डर देने के लिए हम अप्पा बलवंत चौक पहुँच गए । वहाँ कई बड़ी - बड़ी किताबों की दुकानों को देखने का अवसर मिला । किताबों के बीच खुद को पाकर बहुत अच्छा लगा ।


     किताबें खरीदने के बाद हम श्री गणेश जी के दर्शन के लिए गए । मंदिर में हुमे गणेश जी की आरती का भी लाभ मिला । वहाँ दर्शन के बाद हम कल्याण के लिए निकल पड़े । लोनावला में हमने दोपहर का भोजन किया और वहाँ की मशहूर चिक्की खरीदी और फिर पुणे एक्सप्रेस हाईवे से कल्याण की ओर बढ़ चले । शाम करीब 6.30 बजे हम कल्याण वापस आ गए लेकिन पुणे का पुस्तक बाजार हमेशा याद रहेगा । 

DR. MAHESH BHIWANDIKAR HAS BEEN AWARDED Ph.D.


Wednesday 7 March 2012

तेरी यादों के चटक रंग, इस होली पे भी याद आयेंगे

तेरी यादों के चटक रंग, इस होली पे भी याद आयेंगे
पल जो बीते थे तेरे संग , इस होली पे भी याद आयेंगे ।

न जाने कितने सारे चेहरे,कितने सारे  रंग साथ होंगे
पर तुम्हारे बिना कितने  तन्हा,कितने हम  तंग होंगे ।