क्या कहें वक्त ने हालात कैसे बदले हैं
थे हाथों में हाथ जिनके कभी ,उनके व्यवहार कैसे बदलें हैं /जीवन का मर्म का क्या कहें ,
कहीं कोई कारवां नही दिखता ;
रूठे वक्त में कह सकूँ मेरा ,
ऐसा कोई सपना भी नही दिखता /
समय की करवटों से ,
सच की हरकतों से ,मेरी अपनी बहसों से ;
अहसास बचा हो जिसके मन में कोई नम ;
ऐसा कोई अपना भी नही दिखता /
प्यार दिखाते औ बातों से अपनापन,
है आखों में दुरी औ एक रूखापन ;जुदाई की घड़ियों में भी ,तनहाई न पास आने पाई ;दूर रही या पास रही ,पर वो सिने में महफूज रही ;तनहाई से दुरी का रिश्ता ,मुझे कभी ,नही है दीखता ;प्यार अपना जवाब आप है ;
इन्सान का मन अगर साफ़ है ;
बदलते वक्त से प्यार का रिश्ता ,
मुझे कभी ,नही है दिखता ;
जीवन का मर्म का क्या कहें ,
कहीं कोई कारवां नही दिखता ;
Labels: हिन्दी कविता hindi poetry