Saturday, 16 November 2024

राज कपूर पर अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद, ताशकंद, उज़्बेकिस्तान

 राज कपूर शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में लाल बहादुर शास्त्री भारतीय संस्कृति केंद्र, भारतीय दूतावास, ताशकंद, उज़्बेकिस्तान एवं ताशकंद स्टेट युनिवर्सिटी ऑफ ओरिएंटल स्टडीज, ताशकंद, उज़्बेकिस्तान के संयुक्त तत्त्वावधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन आगामी 21 दिसंबर, 2024 को ताशकंद में किया जा रहा है। प्रपत्र हिंदी, अंग्रेजी या उज़्बेकी भाषा में 10 दिसंबर 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे। विस्तृत जानकारी संलग्न है । इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए संयोजक डॉ मनीष कुमार मिश्रा एवं डॉ निलोफर खोदेजेवा / Nilufar Bekmuratovna Khodjaeva जी से संपर्क किया जा सकता है।

इस आयोजन से जुड़ने के लिए आप निम्नलिखित ग्रुप से जुड़ सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से भी प्रपत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।


टेलीग्राम ग्रुप 

https://t.me/+GAG9-26tLdM2ZWE9


व्हाट्स अप ग्रुप 

https://chat.whatsapp.com/KNM0G4s9iEOK2iEYNwhE4N


किसी भी तकनीकी सहयोग के लिए डॉ प्रवीण कुमार शर्मा/ Parveen Sharma  जी से संपर्क कर सकते हैं।






Wednesday, 13 November 2024

उज़्बेकिस्तान का लोले/लूले समाज


 

कलमकार एवं ज्ञान भारती सम्मान