Friday, 1 November 2013

शुभ दीपावली ।

दीपावली और धनतेरश कि हार्दिक शुभकामनाएँ

 दीपावली और धनतेरश कि हार्दिक शुभकामनाएँ ।
 माँ महालक्ष्मी  जीवन के हर भौतिक मनोरथ पूर्ण
 करे । 
 दीप पर्व आपके और आपके परिवार में सुख शान्ति और वैभव लाए ।

पद्मानने पद्मिनि पद्म-हस्ते पद्म-प्रिये पद्म-दलायताक्षि।
विश्वे-प्रिये विष्णु-मनोनुकूले, त्वत्-पाद-पद्मं मयि सन्निधत्स्व।।


पद्मानने पद्म-उरु, पद्माक्षी पद्म-सम्भवे।

त्वन्मा भजस्व पद्माक्षि, येन सौख्यं लभाम्यहम्।।

Labels:

Wednesday, 30 October 2013

तुम से तुम ही को चुराने क़ी आदत में

तुम से 
 तुम ही को चुराने क़ी आदत में  
 जो कुछ बातें शामिल हैं 
 वो हैं -
 तुमसे मिलना
     तुम्हे देखना 
  तुमसे बातें  करना  
 और जब ये संभव  न हों तो 
  तुम्हें सोचना 
  तुम्हें महसूस करना  
  या कि   
तुम पर ही कविता लिखना
 तुम  
अब मेरे लिए  
जीवन की एक अनिवार्य शर्त सी हो 
 तुम एक आदत हो 
 तुम परा-अपरा के बीच 
 मेरे लिए संतुलन का भाव हो  
तुम जितना ख़ुद की हो ,
 उससे कँही अधिक 
 मेरी हो।   
हो  ना  ?


Labels:

Tuesday, 29 October 2013

राजेन्द्र यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि ।