Saturday 25 September 2010

hindi blogging


















Thursday 23 September 2010

अबूझ पहेली मत बनना ,

अबूझ पहेली मत बनना ,
गूढ़ पहेली मत बनना
चंद कदम चलकर साथ मेरे
अनजान सहेली मत बनना

लब अमृत सा पिया था
हाथों में हाथ रखा था
सीने से लग मुस्काए
अभिमान सहेली मत बनना
अनजान सहेली मत बनना
चंद कदम चल साथ मेरे
अबूझ पहेली मत बनना

जीवन को महकाया था तूने
सांसे गहरी करवाया था तूने
राहों को हंसी से चहकाया था तूने
मंजिल कटीली ना करना तुम
आहों में अविश्वास ना भरना तुम
साथ रहो ना रहो मगर
प्यार नहीं ना कहना तुम

अभिमान सहेली मत बनना
अनजान सहेली मत बनना
चंद कदम चल साथ मेरे
अबूझ पहेली मत बनना

अबूझ पहेली मत बनना ,

गूढ़ पहेली मत बनना
चंद कदम चलकर साथ मेरे
अनजान सहेली मत बनना

Tuesday 21 September 2010

moments goes by ,

moments goes by ,


events fades by ,


feelings remains ,


care and affection what it means ,


judgements may not come true ,


believe is hard to believe ,


but love is always there to see .


cherish those who stand by you ,


implore the goodness who are ignored by you ,


have faith in your own divinity ,


be good to every one by your civility.


don`t take  pride in your achievement

don`t go berserk in your embedment

 have faith in humbleness

time may bring joy and happiness ,



have growth and bliss .


a life of content ,

full of good intent .


of love and peace ,


of growth and ease.

एक लम्हा और मिला होता /

बतियाते  घंटो बीत गए 
अब जाने की बेला आई थी 
अभी तो हाथ लिया था हाथों में
पर मोबाइल ने रिंग बजायी थी    
एक लम्हा और मिला होता
 तेरे लबों का अमृत पी लेता

हाथों में हाथ लिए
घूम रहे थे शाम से हम
अभी तो अरमान मचले थे मेरे
अभी सपने चमके थे मेरे
रात हो आई देर हो रही
एक लम्हा और दिया होता
बाँहों में तुझको भर लेता

सुबह सबेरे साथ चले थे
शाम हो आई आखों ने ख्वाब धरे थे
अभी अभी तो धड़कन थी उछली
अभी अभी आखों आखों से प्यास कही थी
देर हुई थी तुझे था जाना
कैसे कहता ये दिल था दीवाना
एक लम्हा और दिया होता
मै अरमानो को जी लेता
भर कर बाँहों में तुझको
तेर लबों का अमृत पी लेता

एक लम्हा और मिला होता /

उज़्बेकी कोक समसा / समोसा

 यह है कोक समसा/ समोसा। इसमें हरी सब्जी भरी होती है और इसे तंदूर में सेकते हैं। मसाला और मिर्च बिलकुल नहीं होता, इसलिए मैंने शेंगदाने और मिर...