Saturday 8 August 2009

आज तुझे फिर जीने का दिल चाहा है /

आज तुझे फिर जीने का जी चाहा है ;

आज फिर यादों ने दिल ललचाया है ;

बारिश की फुहारों में तन भीगा है ;

तेरी यादों में मन भीगा है ;

भाव मचले हैं कितनी तमन्नाओं के साथ ;

याद आ रहे हैं गुजरे वाकयात /

क्या खूब घटा छाई थी ;

भीगी जुल्फों ने मासुकी फैलाई थी ;

बारिश की बौछारों ने , बहती बहारों ने ,

हमारे तन की आतुरता बडाई थी ;

मन पे मदहोशी छाई थी ;

मखमली बदन के बड़ते अहसास ;

मेरे शरारती हाथों के बड़ते प्रयास ;

लरजते होठों का तपते होठों से गहराता विस्वास ;

बेकाबू जजबातों का ,दो बदनों के बिच मचाया वो उत्पात ;

बारिश का मौसम और वो तूफानी रात ;

आज तुझे फिर जीने का जी चाहा है ;

आज फिर यादों ने दिल मचलाया है /

अभिलाषा-2



तनया तू है मानवता की ,
प्रेम भाव की तेरी काया।
तेरे प्रेम का जोग लिया तो,
जोगी बन वन फिरूं प्रिये ।

दर्द दिया है इतना तो --------------------------



दर्द दिया है इतना तो ,
अब तुम थोड़ा प्यार भी दो ।
आँचल की थोडी हवा सही ,
या बांहों का हार प्रिये ।
अभिलाषा -

Friday 7 August 2009

मेरी अन्तिम साँस की बेला ----------------------------

मेरी अन्तिम साँस की बेला ,
मत देना तुलसी-गंगाजल ।
अपने ओठों का एक चुम्बन ,
ओठों पे देना मेरे प्रिये ।

इससे पावन जग मे पूरे ,
वस्तु ना दूजी कोई होगी ।
इसमे तेरा प्यार भरा ,
और स्वप्न मेरा साकार प्रिये ।

हम जैसों के खातिर ही ------------------


इंतजार हो मौसम का ,
इतना मुझ मे सब्र कँहा ?
हम जैसों के खातिर ही ,
बेमौसम होती बरसात प्रिये ।
-अभिलाषा

लूट लिया उस दिल को ही -------------------

लूट लिया उस दिल को ही
जिसमे तुम मेहमान बने थे ।
सोचा होता मेजबान का ,
कैसा होगा हाल प्रिये ।
-अभिलाषा

Thursday 6 August 2009

बेटियाँ और भारतीय समाज -2




जैसा की मैंने अपने पहले पोस्ट मे बताया की लड़कियों पे जो सामजिक बंधन लगाए गए उनके पीछे उस समय की परिस्थितिया थीफ़िर जब अंग्रेजो का शासन शुरू हुआ तो, उन्होंने अपने मतलब के लिए भारतीयों को पढाना -लिखाना शुरू कियाआधुनिक ज्ञान विज्ञान से भारत का युवा वर्ग परचित हुआउसने शिक्षा के महत्त्व को समझाऔर हम जानते हैं की सन १९०० के बाद से ही सामजिक सुधार आन्दोलन शुरू हो गएराजाराम मोहनराय ,महात्मा फूले,स्वामी दयानंद सरस्वती कुछ ऐसे ही समाज सुधारक थेउन्होंने जिन बातों को ले कर आन्दोलन किए ,उनमे कुछ प्रमुख इस प्रकार के है -


  1. विधवा विवाह

  2. बाल विवाह

  3. अंतरजातीय विवाह

  4. अनमेल विवाह

  5. जातिगत संकीर्णता

  6. अंग्रेजी शिक्षा

  7. दलित शिक्षा

  8. दलितोधार

  9. सती प्रथा

  10. दहेज प्रथा


इसी तरह की कई सामजिक बुराइयों को ले कर आन्दोलन चलाए गएशिक्षा के प्रचार -प्रसार के कारण पढ़ा -लिखा नया मध्यम वर्ग अस्तित्व मे आयालड़कियों ने भी शिक्षा ग्रहण कीवे अपनी अधिकारों से परिचित होने लगीअपने अधिकारों के लिए लड़ने लगीअपनी पसंद -नापसंद जाहिर करने लगीअपनी भावनाओं को अभिव्यक्ति देने लगीयह सब भारत की नई तस्वीर थीदो पीढियों के बीच संघर्ष की नई स्थिती थीसरकार नारा दे रही थी की -बेटा -बेटी एक समान , शिक्षा सब का है अधिकारलेकिन पुराने लोग इस बात को पचा नही पा रहे थेयह स्थिती अब भी इस देश मे मौजूद हैयह अलग बात है की इसी देश की इंदिरा गांधी,सरोजनी नायडू ,कल्पना चावला ,पी.टी.उषा,सानिया मिर्जा,महामहिम प्रतिभा पाटिल और किरण बेदी जैसी बेटियों ने पूरी दुनिया मे देश का नाम ऊँचा किया है


समय बदल रहा है ,और हमारी सोच भी बदल रही हैइस देश मे राखी सावंत जैसी लडकियां फ़िर से स्वयम्वर रचने लगी हैं ,वो भी डंके की चोट पेआज लडकियां लड़को के साथ कंधे से कन्धा मिला कर काम कर रही हैंबाजारवाद की बदली हुई परिस्थितियों मे गृहस्थी की गाड़ी पुरूष के साथ मिल के चला रही हैं


आवस्यकता सिर्फ़ इस बात की है की हम पूरी इमानदारी के साथ उनकी आगे बढ़ने मे सहायता करेपुरानी दकियानूसी मान्यताओं को भूलकर सम सामयिक परिस्थितियों के अनुकूल अपनी विचार धारा मे परिवर्तन लायेंहाल ही मे शिक्षा के अधिकार का बिल संसद से पारित हुआ ,यह एक अच्छी पहल हैमहिलाओ के लिए ३३ % आरक्षण वाला विधेयक भी जल्द ही पास हो जाना चाहिए


इस देश की बेटियाँ इस देश के सुनहरे भविष्य का आधार हैंअगर भारत को २१वी सदी मे विश्व की एक महाशक्ति के रूप मे उभरना है तो उसे अपनी बेटियों को शिक्षित,आत्मनिर्भर,खुशहाल ओर हर तरह से सक्षम बनाना ही होगा


Wednesday 5 August 2009

बेटियाँ और भारतीय समाज




भारत देश मे लड़कियों को हमेशा ही दोयम दर्जे का व्यवहार झेलना पड़ा है ,यह सच नही है । कम से कम हमारे वेद-पुराण तो यही कहते हैं ।

यह भारत देश ही है जन्हा स्त्री को देवी मानकर उसकी पूजा सदियों से की जाती है । कहा जाता है की -"जन्हा स्त्रियों का सम्मान होता है ,वन्ही देवता निवास करते हैं । '' बेटियों को घर की लक्ष्मी माना जाता रहा है । उन्हे अपना वर चुनने का अधिकार मिलता रहा । गार्गी और शबरी जैसी स्त्रियों को हम आदि ऋषि माता के रूप मे याद करते हैं । परिवार नामक भारतीय समाज पद्धति मे स्त्रियों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है ।
लेकिन धर्म और दर्शन का यह देश लंबे समय तक विदेशी आक्रमण से जूझता रहा ,साथ ही साथ नवीन संस्कृतियों के साथ समन्वय की नीति अपनाता रहा । सामजिक ,आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तनों ने इस देश मे कई परिवर्तन लाये । जिनमे से एक प्रमुख परिवर्तन रहा स्त्रियों के प्रति सामजिक दृष्टिकोण ।
वह समय जब भारतीय समाज अस्थिरता के दौर से गुजर रहा होगा तो स्त्रियों की सुरक्षा उसकी एक प्रमुख चिंता रही होगी । इसी कारण उसने उनके उपर कई तरह के प्रतिबन्ध लगाए होंगे । जैसे की --

१। स्त्रियों को घर की चार दीवारी मे ही रहने के लिए कहना ।

२। उनका बाहर निकलना बंद करना ।

३। उन्हे शिक्षा से वंचित करना ।


Tuesday 4 August 2009

कल रक्षा बंधन का त्यौहार है -------------------------------


कल रक्षा बंधन का त्यौहार है ,

पर मेरा मन उदास है ।

इसलिए नही की -मुझे राखी कोई नही बांधेगी

बल्कि इस लिए की -यह रिश्ता फ़िर कंही न कंही ,

देश दुनिया के किसी कोने मे ,शर्मिंदा होगा ।

कोई बहिन कल भी शिकार होगी ,

किसी राखी बंधे भाई के द्वारा ही -बलात्कार और न जाने किस किस की ।

कोई बहिन कल भी किसी कोठे पे नंगी होगी ,

किसी राखी बंधे भाई के ही हांथो ।

कल भी किसी शराब घर मे कोई बहिन ,

जिस्म की नुमाईस कर जो पाएगी ,

उसी से किसी भाई के लिए राखी खरीदेगी ,

किसी से रक्षा का वचन लेगी ।

यह सब सोचता हूँ तो खुश हो जाता हूँ ,

यह सोच कर की चलो मैं इन ढकोसलों से बच गया,

क्योंकि मेरी कोई बहिन नही है ।

और जो हैं ,उनकी रक्षा मैं अकेले नही कर सकता ।

नैतिकता जोर मारती है लेकिन -----असमर्थ हूँ ।

ऐसा सम्भव तभी होगा जब ,

संस्कार बचेंगे ,जब हम सीखेगे

रचना ,प्रेम और त्याग ।

जब नियम ,संयम और समर्पण को हम जान पायेंगे ।

अन्यथा होता रहेगा यही ,

एक बहिन से राखी बंधवाकर ,

दूसरी बहिन की कपड़े उतारते रहेंगे हम .

राखी का स्वयंवर बनाम कमाई

राखी सावंत और विवादो का चोली -दामन का साथ है । हाल ही मे उनका नौटंकी भरा स्वयम्वर खूब चर्चित हुआ । अब कई लोग मीडिया के माध्यम से यह कहने मे लगे हैं की राखी ने जो किया वह सब पैसे और trp का खेल था ।
अगर यह सच भी है तो इसमे आश्चर्य की कोण सी बात है ? आज मीडिया के माध्यम से पैसे कमाने मे कौन नही लगा है । जिसे जन्हा मौका मिल रहा है वह कम ही तो रहा है । फ़िर क्या नेता,क्या अभिनेता और क्या हमारा मध्यम वर्गीय और उच् मध्यम वर्गीय समाज । भौतिकता के इस युग मे जो नही कमा रहा वह मूर्ख माना जाता है । राखी समाज की इस सच्चाई से बखूबी वाकिफ हैं, साथ ही उसने गरीबी को भी बहुत करीब से देखा है , इस लिए वह हेर कीमत पे कमाना चाहती है , आप उसे आदर्शो की चासनी मत चटाओ । नही तो वह आप को ठेंगा दिखा देगी । वह वक्त की नब्ज को समझ कर सही तरीके से आगे बढ़ रही है ,आप की नैतिकता उसे दो वक्त की दाल-रोटी भी नही दिला सकती ।
फ़िर वह कोन से दंगे-फसाद करा रही है , कौन सा बम ब्लास्ट करा रही है , कोन सी आतंकवादी गतिविधि कर रही है , कहा जनता को धोखा दे कर अपनी तिजोरी भर रही है ? वह तो बस वही कर रही है जो इस देश की जनता सदियों से चाहती रही है --तमाशा ।
इस देश के लोंगो को हमेशा ही तमासे मे मजा आता रहा , दूसरो पर हंसना इनका शौख रहा है । अपने दामन को पाक-साफ़ बतला कर दूसरो पे कीचड उछालना इन्हे पसंद रहा है। राखी ने अपनी नकारात्मक स्थिति को ही सकारात्मक रूप मे बदल लिया है । इस लिए राखी सावंत को दोष देने से अच्छा होगा की हम अपनी मानसिकता को बदलने का प्रयास करे ।

Monday 3 August 2009

एक अदा यह भी ------------------

अंहकार मत कर

अंहकार मत कर , गलतियों को अधिकार मत कर ;
रिश्तों को मौसम का भाग मत कर ;
अपने भाग्य की बेइंतहा आज़माइश मत कर ;
अपने कर्मों की नुमाइश मत कर ;
अपने स्वार्थ को अपना व्यवहार मत कर ;
किसी के प्यार का उपहास मत कर ;
वक़्त का क्या भरोषा , कब ये बदल जाये ;
मन के अंधेरों का , लफ्जों के थपेडों का ;
अपनो की अवहेलना का ;प्यार की उलाहना का ;
खोयी तमन्ना का ;विस्वास मत कर; कब वो लौटें ;
जिंदगी काटों से भर दे ;आखों को आंसू हर लम्हे को उदासी कर दे ;
इश्क की हमेशा आजमाइश मत कर /अपनी नुमाईश मत कर /

माँ की मूरत

पनिहारिन

माँ

झाँसी की रानी

सादगी की मूरत

सादगी और उचे विचारो का साथ

हमेशा देखा गया है की जादा चमक धमक से रहने वालो को ठीक नजरो से नही देखा जाता , लेकिन जो लोग सादगी से रहते है सभी के नजरो में अच्छा समजा जाता है । लोगो के मन मे उनके प्रति अच्छी भावना रहती है , इसका कारण यह है की आज भी सादगी को फैशन की तुलना मे अधिक महत्व है ।
सादा जीवन जीने वाले व्यक्ति मे अपने आप त्याग की भावना आती है । तड़क-भड़क पसंद नही करता ,उसे जंद लम्हों के प्रति खास लगाव नही होता है । दुसरो को देख कर आनन्दित होता है ।
अपने देश को प्रगति के मार्ग पर देखना पसंद करता है, इसलिए अपने आप को भी उसमे जोड़ लेता है ।
विद्यर्थी जीवन मे सादगी का अत्यधिक महत्व है । क्योकि यह वह समय होता है जब बालक बनता या बिगड़ता है।
sansar मे जितने भी mahan पुरूष है वे सब सादगी को महत्व देते है । सादा जीवन uchh विचार की mahima सभी ने gaayi है । गाँधी जी या जितने भी hamre aadrsh है वे सभी ने सादगी को महत्व दिए है ।
भारत की नई pidhi को सादगी से जीवन जीने का prayas करना और अच्छे चरित्र ka nirman करना है। यही कोशिश hame karni है।
taki iss bheed मे भी अपने आप को संतुलित कर सके और सही chunao कर सके.

सादगी और उचे vichro

कल से व्यापक हड़ताल पूरे महाराष्ट्र मे

कल से करीब २२ लाख महाराष्ट्र राज्य के कर्मचारी अपनी मांगो को ले कर हड़ताल पे जा रहे हैं। सरकार का ध्यान सायद अब राज्य के शिक्षको की मांगो की तरफ़ जाए। यह बड़े ही शर्म की बात है की पिछले २० दिनों से राज्य के वरिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षक हड़ताल पे हैं, लेकिन सरकार का उनकी तरफ़ कोई ध्यान ही नही है। महाराष्ट्र की सरकार को शर्म आनी चाहिए।
सारे समाचार पत्र इस बात को गंभीरता से उठा रहे हैं ,लेकिन सरकार की नीद टूट ही नही रही । मैं कुछ लिंक दे रह हूँ जिनसे आप इस आन्दोलन के बारे मैं अधिक जान सकेंगे ।
Teacher Summary
http://BookRags.com A Complete Academic Resource 54 Pages of Related Content


Qld teachers strike over pay row - ABC News (Australian ... 19 May 2009 ... Teachers have gathered at Brisbane's convention centre as part of a state-wide strike for better pay. http://www.abc.net.au/news/stories/2009/05/19/2574381.htm


Union stands firm on teachers' strike action - ABC News ... 12 May 2009 ... The Queensland Teachers Union (QTU) says it is unlikely there will be a breakthrough in pay negotiations before a planned strike next ... http://www.abc.net.au/news/stories/2009/05/12/2567475.htm


Welcome to StopTeacherStrikes These 17 school districts are at immediate risk of a teacher strike. Another 120 school districts are at risk of a 2009 strike. ... http://www.stopteacherstrikes.org/


BBC NEWS UK Education Teachers vote to hold pay strike 2 Apr 2008 ... A ballot of NUT members has backed a one-day pay strike by a margin of three to one. http://news.bbc.co.uk/2/hi/uk_news/education/7325000.stm


BBC NEWS UK Education Q&A: NUT teachers' strike 24 Apr 2008 ... Your questions answered on the teacher's strike on 24 April. http://news.bbc.co.uk/2/hi/uk_news/education/7354285.stm


Queensland teachers to strike on August 5 The Courier-Mail LATEST: TEACHERS will strike across Queensland on August 5 after their union rejected the state government's revised pay offer. http://www.news.com.au/couriermail/story/0,20797,25841079-952,00.html


Teachers start hunger strike to protest layoffs - Los Angeles Times 28 May 2009 ... A group of teachers and community activists started a hunger strike Wednesday in protest of the Los Angeles Unified School District's plan ... http://articles.latimes.com/2009/may/28/local/me-hunger-strike28


Florida statewide teachers' strike of 1968 - Wikipedia, the free ... The Florida statewide teachers' strike of 1968 was a strike action in the state of Florida in February and March 1968 by teachers and other education ... http://en.wikipedia.org/wiki/Florida_statewide_teachers'_strike_of_1968


Now teachers threaten strike if Sats are scrapped Education ... 16 Apr 2009 ... Unions split over controversial tests for 11-year-olds, with Nasuwt fearing a huge workload increase if Sats go. http://www.guardian.co.uk/education/2009/apr/16/teachers-sats-nasuwt-strike


allAfrica.com: South Africa: Teachers' Strike Looms As Salary ... 1 Jul 2009 ... Johannesburg — THE possibility of a teachers' strike looms larger as salary negotiations in the public teaching sector ground to a halt ... http://allafrica.com/stories/200907010009.html

सरकार अब क्या निर्णय ले गी यह तो समय आने पर पता चल ही जाएगा, लेकिन इतना अवस्य है की इस देरी का खामियाजा उसे आने वाले विधानसभा चुनावों मे चुकाने पड़ सकते हैं ।


Sunday 2 August 2009

आज विश्व मैत्री दिवस है ------------------------------

आज विश्व मैत्री दिवस है , आप सभी को इसकी शुभ कामनाये । ऐसे मे एक सवाल जहन मे आता है की हम दिन क्यों मनाते हैं ? इसी का उत्तर तलासते हुवे मुझे अंगरेजी भाषा मे कुछ जानकारी मिली ,जो मैं नीचे दे रहा हूँ। यह जानकारी जन्हा से मिली है उसका भी लिंक आप देख सकते हैं । अपनी बात निदा फाजली के इन शब्दों के साथ कन्हुंगा की
वक़्त के साथ है मिटटी का सफ़र सदियों से किसको मालूम ,कहाँ के है , किधर के है हम" -निदा फाज़लीHAPPY FRIENDSHIP DAY.समस्त रश्मियाँ आप का मार्ग आलोकित करें!



Friendship Day History


The National Friendship Day is celebrated every year on the first Sunday in August. There is not much history that can be garnered for this day except the fact that the US Congress proclaimed this day as the Friendship Day in the year 1935.

"Ask and it will be given to you; seek and you will find; knock and the door will be opened to you." Matthew 7:7

“Greater love hath no man than this that a man lay down his life for his friends.” John 15:13-15

Thus speaks The Bible about the warmest of all bonds—friendship. The Bible, the most primary text of the western civilization, reflects upon friendship as the bond that forms the foundation to human faith, trust and companionship. There are innumerable tales from the Old Testament as well as the New Testament about the value of friendship and how true friendship is a treasure to unearth. Both the versions make a difference between the two broad meanings of friendship—one is a mere acquaintance, the other is a more affectionate relation. These stories and examples have passed into western literary and cultural realms. In the Old Testament Abraham is called the “friend of God” because of the intimacy of his relations. God speaks to Moses face to face “as a man…unto his friend” (Ex 33:11). The romantic friendship of Ruth and Naomi, the devotion of the subordinate Hushai for David, or the mutual relation between David and Jonathan—the Old Testament is replete with these interesting tales of friendship.

In the New Testament, the relationship between Jesus and his disciples is the most primal example of how human friendship can constantly grow. From being teacher and disciple to lord and servant their relationship finally grew to an unparalleled friendship.


Friendship Day Celebration


celebration was a way of life then Friendship Day celebration would be its most myriad expression. Trust, support, loyalty, understanding, empathy, intimacy, conflict, anger—there are more emotions to this bond than words would allow. Each moment spent with a friend is a moment added to time—moments that give us in turn an understanding of who we are, why we exist, what our purpose is in living. The insight is an enriching experience of recognizing how friendship can be the means and ends to our lives. Friendship Day celebrates this outstanding bond of human kind. Celebration of friendship is knowing this marvel that we call by so many names—chums, pals, buddies, mates ! They come in many sizes, shapes and guises. From school pals to work colleagues, from siblings to partners, parents to pets to neighbors to internet friends—let the feeling grow manifolds to the appreciation of this alliance.

Friendship Day is the perfect chance to let your friends know how much they are needed and prized. Of course the best way to go about it is to be a fantastic favorable friend yourself. So let your emotions loose ! Write a poem, send a card, shower them with flowers, load them with gifts or simply set up a Friendship Day party—there can be as many ways to celebrate Friendship Day as you can imagine. There can be ideas galore for your Friendship Day celebration. So go ahead. Feel happily lost in this warm surge.


Friendship Day Party Ideas


When friends are around and you’re all perked up to celebrate Friendship Day at full tilt, what’s a better way to do it other than throw a Friendship Day party ? So decide where to party, how to party, what to include in menu, what to play on the jukebox so on and so forth. Once that’s done, call up your buddies and just have your fling !

Now here are some Friendship Day party ideas for you to check out:
First things first. Why not get the fun on with some funky invitation cards for your Friendship Day party ? Consider designing them with a funny cartoon, a few good jokes, and some nice quotes or with your own signature message straight from the heart. Make it as colorful and attractive as possible so that your cool pals can’t wait to drop in at your Friendship Day party !

Next decide the nature of your Friendship Day party. If it’s a day-party, your planning would be a little different from an overnight Friendship Day party, right ? To party through the day, a special Friendship Day cookout at your backyard is always a good idea, especially when it’s the season for the sizzling barbecues, cool lemonades and yummy hotdogs ! Picnicking would be yet another sprightly thought for your Friendship Day party, this again if you’re planning to party daytime. Fill up the picnic hamper with games and goodies and check out how wild ‘wild’ can be when friends are around !

Now if you prefer to party through the night, a Friendship Day dinner party is quite a smart thought to sweep your buds over. Hit your favorite joint with the entire gang, order what you enjoy the best and romp and chomp your way to a total upbeat and zesty fun-time on Friendship Day. Yet another starry idea for the party-freaks of the night is a sleepover party on Friendship Day. It’s quite popular with the kids, but the big ones enjoy it just as much. Or you can also invite your friends for a stargazing party this Friendship Day. For all those, who haven’t experienced what it is to lie under the starry night-sky and watch the stars with people you hold close, it’s definitely a top to-do thing, if not a must !

Once the kind of your Friendship Day party is fixed, start deciding on the menu. Cook up some lip-smacking delicacies this Friendship Day, or you can do it all together having assigned specific tasks to the specific pal-ly heads. Things done together are sometimes quite a thrill ! Try it out for once.

Rent out some movies which give you all a special high. Be it a thriller or a sweet lovey-dovey romantic flick, your Friendship Day should be in sync with what you all enjoy.

If your bunch fancy sports and games, plan up your Friendship Day party accordingly. Settle for an outdoor match or arrange for some fun indoor games. Announcing prizes for every participant witnesses a high rate of participation for obvious reasons. Who doesn’t like to be prized ? Of course we all do. But whoever wins or loses, you’re going to win hearts for sure!

Games, grub alright. But don’t you think the Friendship Day party stays incomplete if you fail to grip your buds in the right rhythm ? So select the music with care. Decide what scores to play on your Friendship Day party. Soft numbers or fast beats ? The golden oldies or some new melodies off the racks ? You decide. It’s your party. Your friends. You will know the best.

Keep the camera ready and keep capturing the precious moments on your Friendship Day party. You may not know the value of these pictures right now, but as the years pass, you’ll treasure them like never before !

Last but not the least, bind your buds in the friendship bond with the friendship bands. You can pick them up from the stores, or make them yourself. Many colorful friendship bands hit the stores much ahead of Friendship Day. Instead of the conventional wristbands, you can go for the friendship bracelets for your women friends. Give them these nice tokens of your love as you wish them all a ‘Happy Friendship Day’ in your Friendship Day party.

Now that all’s set for a grand fling, let your Friendship Day party kick off on a merry high with lots of food, fun, music, smiles and warmth ! Enjoy the wonderful togetherness this Friendship Day and party your tails off !