Showing posts with label hindi kavita. यादें. Show all posts
Showing posts with label hindi kavita. यादें. Show all posts

Wednesday 21 April 2010

याद तेरी ,5

याद तेरी ,
.
राह को तकना ;
.
याद तेरी ,
.
अहसास का गहना ,
.
याद तेरी ,
.
अनुभूति अनोखी ;
.
याद तेरी ,
.
आखों में मोती ;
.
याद तेरी /
.

याद तेरी 4

याद तेरी ,
.
महकती सांसें ;
.
याद तेरी ,
.
सिसकती रातें ;
.
याद तेरी ,
.
भोर का सपना ;
.
याद तेरी ,
.
खुदा को तकना ;
.
याद तेरी /
.

याद तेरी ,3

याद तेरी ,
भावों का कोहरा ;
याद तेरी ,
सुबह सुनहरा ;
याद तेरी ,
आखों की भाषा ;
याद तेरी ,
मन की आशा ;
याद तेरी /

  

Monday 19 April 2010

याद तेरी , 1

याद तेरी ,
.
बीता सपना ;
.
याद तेरी ,
.
कोई अपना ;
.
याद तेरी ,
.
महके गेंसुं ;
.
याद तेरी ,
.
बहते आंसूं ;
.
याद तेरी /
.

Friday 16 April 2010

वो वाकयात /

स्कूल जाते हुए मेड़ों पे चुंटों का झुण्ड ,
पहली में था डर के रुक गए कदम ;
बड़े भाई जों ३ साल बड़ा था ने हाथ बढाया और मुस्कराया ,
मैंने हाथ पकड़ा और चुंटों को डांक स्कूल की तरफ कदम बढाया ;
आज उम्र के इस मोड़ पे वो मोड़ बहुत याद आया /
बड़ा याद आया भाई का वो बड़ा हुआ हाथ /
.
५ में   था और मैदान पे क्रिकेट का खेल ;
टिका हुआ था पिच पे सूर्यास्त तक का था मेल ,
जिद लगी हुई थी आउट नहीं होना है ;
सारे साथी एक तरफ मै पिच पे डटा पिछले एक घंटे से था ;
बड़ा भाई १० साल बड़ा आया और हाथ में गेंद ले मुस्कराया ;
अगली २ गेंदों की तेजी से मै बीट हुआ मै डर और गुस्से से तिलमिलाया ;
भाई नजदीक आया और मुस्कराया ,
ना डरो खुद पे विश्वास करो ;जितने की जिद धरो ;
मै डटा रहा बिना आउट हुए ;
बड़ा भाई ने मुस्करा के पीठ थपथपाया ,
जिंदगी के इस मोड़ पे बड़ा याद आया भाई का वो विश्वास / 
बड़ा याद आया मेरी पीठ पे वो हाथ /
  

 

ताशकंद शहर

 चौड़ी सड़कों से सटे बगीचों का खूबसूरत शहर ताशकंद  जहां  मैपल के पेड़ों की कतार  किसी का भी  मन मोह लें। तेज़ रफ़्तार से भागती हुई गाडियां  ...