Showing posts with label शिमला. Show all posts
Showing posts with label शिमला. Show all posts

Friday 29 June 2012

भारतीय उच्च अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रपति निवास , शिमला


भारतीय उच्च अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रपति निवास , शिमला ने तीन साल के लिए अपनी असोसिएटशिप से पिछले दिनों नवाजा । आज उनकी तरफ से तारीख़ भी मिल गयी । एक सितंबर 2012 से 30 सितंबर 2012 तक इस शैक्षणिक सत्र में वहाँ रहूँगा । 29 अगस्त को कल्याण से दिल्ली फिर दिल्ली से कालका और कालका से ट्वाय ट्रेन द्वारा शिमला । 31 को शिमला पहुंचुंगा । शिमला में एक महीने तक---- भारत में किशोर लड़कियों की तस्करी --- इस विषय पे अध्ययन करूँगा । इस विषय पे आप के पास कुछ जानकारी हो तो कृपया साझा करें । भाई केवल राम को इस एक महीने तक परेशान करूँगा । वे स्थानीय मित्र जो ठहरे ।

Monday 23 April 2012

भारतीय उच्च अनुसंधान केंद्र , शिमला ने अपनी असोसिएटशिप से तीन साल के लिए नवाजा


भारतीय उच्च अनुसंधान केंद्र , शिमला ने अपनी असोसिएटशिप से तीन साल के लिए नवाजा, आज ही पत्र मिला । शिमला और आस- पास के मित्रों के साथ एक महीने रहने का और अध्ययन का अवसर मिलेगा, मित्रों मैं जुलाई मे राष्ट्रपति निवास , शिमला आ रहा हूँ ।
गुरुवर डॉ रामजी तिवारी को इस बात की जानकारी दी तो वे प्रसन्न हो गए । यह उपलब्धि सभी गुरुजनों और आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह का ही परिणाम है ।

ताशकंद शहर

 चौड़ी सड़कों से सटे बगीचों का खूबसूरत शहर ताशकंद  जहां  मैपल के पेड़ों की कतार  किसी का भी  मन मोह लें। तेज़ रफ़्तार से भागती हुई गाडियां  ...