Showing posts with label अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव. Show all posts
Showing posts with label अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव. Show all posts

Monday 26 December 2011

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव


पिछले 10 वर्षों से अक्षरम प्रवासी मीडिया समूह के सहयोग से हिंदी का सबसे बड़ा वार्षिक वैश्विक आयोजन अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव के रूप में करती रही है। इसमें हिंदी के प्रसिद्ध विद्वान साहित्यकारबुद्धिजीवीप्रवासी साहित्यकारपत्रकाररंगकर्मी आदि  भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषदविदेश मंत्रालय का सहयोग मिलता रहा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदी उत्सव का आयोजन प्रवासी दुनिया ,अक्षरम और हंसराज कालेज ,विश्वविद्यालय  द्वारा संयुक्त तत्वावधान  में 10-12 जनवरी 2012  को किया जा रहा है। इस उत्सव का  उद्घाटन कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषदविदेश मंत्रालय के सहयोग से आजाद भवन,सभागार में किया जाएगा । जिसमें डॉ नामवर सिंह, डा वेदप्रताप वैदिक , डा अशोक चक्रधर भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक कई देशों के राजदूतभारत सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि और प्रवासी समुदाय के प्रतिनिधि भाग लेंगे। दिनांक 11 जनवरी से होने वाले सभी अकादमिक सत्र प्रसिद्ध हंसराज कालेज दिल्ली विश्वविदयालय में होंगे जिनमें हिंदी  भाषा का भविष्य विदेशों में हिंदी शिक्षण विदेशों में हिंदी - भाषा साहित्य और मीडियाहिंदी और रोजगारहिंदी और प्रोद्योगिकी प्रवासी साहित्यभारतीय वाड्मय - अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य देवनागरी लिपि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशालासेमिनार व गोष्ठियों का आयोजन होगा । इसमें चित्रा मुद्गगल, देवेन्द्र राज अंकुर, शीन काफ निजाम, मनोज श्रीवास्तव, कैलाश पंत सहित देश-विदेश के प्रमुख  15 हिंदी साहित्यकारों सेवियों को प्रसिद्ध कवि कुंवर नारायण द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आवारा मसीहा का नाट्य मंचन और अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसमें 25 देशों के 100 से अधिक साहित्यकार, बुद्धिजीवी, हिंदी सेवी भाग लेगें। 

कार्यक्रम का परिचय पत्रक संलग्न है। नवीनतम विवरण प्रवासी दुनिया.काम पर देखा जा सकता है।

सादर

अनिल जोशी
मुख्य संयोजक
09899552099







ताशकंद शहर

 चौड़ी सड़कों से सटे बगीचों का खूबसूरत शहर ताशकंद  जहां  मैपल के पेड़ों की कतार  किसी का भी  मन मोह लें। तेज़ रफ़्तार से भागती हुई गाडियां  ...